ETV Bharat / bharat

जांबाज हवलदार ने चलती बाइक से तोड़ी 691 ट्यूबलाइट, जबलपुर की डेयरडेविल टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - durgesh Kumar create world record

Jabalpur Daredevil Team world Record: जबलपुर में सेना की डेयरडेविल टीम ने एक बार फिर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. हवलदार दुर्गेश कुमार ने मोटरसाइकिल से जंप लगाकर एक साथ 691 ट्यूबलाइट को तोड़कर यह खास उपलब्धि हासिल की.

Jabalpur Daredevil Team world Record
हवलदार ने चलती बाइक से तोड़ी 691 ट्यूबलाइट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 8:23 PM IST

हवलदार ने चलती बाइक से तोड़ी 691 ट्यूबलाइट

जबलपुर। सेना की डेयरडेविल टीम के सदस्य दुर्गेश कुमार ने एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया है. कोबरा मैदान में मोटरसाइकिल से जंप लगाकर एक साथ 691 ट्यूबलाइट को तोड़ डीली. हवलदार दुर्गेश कुमार का कहना है कि ''वह डेयरडेविल टीम के 2004 से सदस्य हैं. इस दौरान उन्होंने कई विश्व कीर्तिमान में हिस्सा लिया है. वे अक्सर ट्यूब लाइट फोड़ने का कारनामा किया करते थे. लेकिन इसी दौरान उन्हें लगा कि क्यों ना इसी को बढ़ाकर विश्व रिकॉर्ड तक पहुंचाया जाए और उन्होंने एक साथ 691 ट्यूब लाइट को तोड़कर विश्व कीर्तिमान बनाया.''

जबलपुर की डेयरडेविल टीम के नाम 32 विश्व रिकॉर्ड

जबलपुर की डेयरडेविल टीम के नाम अभी तक 32 विश्व रिकॉर्ड हैं जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक कॉपी रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रकाशित हो चुके हैं. दुर्गेश कुमार ने जो नया रिकॉर्ड बनाया है इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और इसे भी जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की बुक्स में स्थान दिया जाएगा. सेना की डेयरडेविल टीम बेहद अनुशासित और बहुत खतरनाक स्टंट करती है. लेकिन इन स्टंट को करने के लिए डेयरडेविल टीम को रोज प्रैक्टिस करनी पड़ती है. क्योंकि डेयरडेविल टीम जिस तरह के स्टंट करती है उनमें जरा सी भी लापरवाही या छोटी सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए इसे करने के लिए बहुत कड़े अभ्यास और बहुत अनुशासन की जरूरत होती है, जिसमें जबलपुर की डेयरडेविल टीम पूरी तरह से पारंगत है.

Also Read:

12 घंटे तक मैदान का चक्कर लगाने का बनेगा रिकॉर्ड

डेयरडेविल टीम के दूसरे सदस्य हवलदार धर्मेंद्र सिंह भी एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. वह एक मोटरसाइकिल पर 12 फीट ऊंची सीडी लगाकर लगातार 12 घंटे तक कोबरा मैदान के चक्कर लगाएंगे. अभी तक जबलपुर की ही डेयरडेविल टीम के नाम यह रिकॉर्ड है. जिसमें टीम के ही एक सदस्य ने 9 घंटे तक मोटरसाइकिल चलाई थी. डेयरडेविल टीम भारत ही नहीं विश्व की एक अनोखी टीम है जिसके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं. जिन्हें कोई अटेम्प्ट करने की सोच तक नहीं सकता.

हवलदार ने चलती बाइक से तोड़ी 691 ट्यूबलाइट

जबलपुर। सेना की डेयरडेविल टीम के सदस्य दुर्गेश कुमार ने एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया है. कोबरा मैदान में मोटरसाइकिल से जंप लगाकर एक साथ 691 ट्यूबलाइट को तोड़ डीली. हवलदार दुर्गेश कुमार का कहना है कि ''वह डेयरडेविल टीम के 2004 से सदस्य हैं. इस दौरान उन्होंने कई विश्व कीर्तिमान में हिस्सा लिया है. वे अक्सर ट्यूब लाइट फोड़ने का कारनामा किया करते थे. लेकिन इसी दौरान उन्हें लगा कि क्यों ना इसी को बढ़ाकर विश्व रिकॉर्ड तक पहुंचाया जाए और उन्होंने एक साथ 691 ट्यूब लाइट को तोड़कर विश्व कीर्तिमान बनाया.''

जबलपुर की डेयरडेविल टीम के नाम 32 विश्व रिकॉर्ड

जबलपुर की डेयरडेविल टीम के नाम अभी तक 32 विश्व रिकॉर्ड हैं जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक कॉपी रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रकाशित हो चुके हैं. दुर्गेश कुमार ने जो नया रिकॉर्ड बनाया है इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और इसे भी जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की बुक्स में स्थान दिया जाएगा. सेना की डेयरडेविल टीम बेहद अनुशासित और बहुत खतरनाक स्टंट करती है. लेकिन इन स्टंट को करने के लिए डेयरडेविल टीम को रोज प्रैक्टिस करनी पड़ती है. क्योंकि डेयरडेविल टीम जिस तरह के स्टंट करती है उनमें जरा सी भी लापरवाही या छोटी सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए इसे करने के लिए बहुत कड़े अभ्यास और बहुत अनुशासन की जरूरत होती है, जिसमें जबलपुर की डेयरडेविल टीम पूरी तरह से पारंगत है.

Also Read:

12 घंटे तक मैदान का चक्कर लगाने का बनेगा रिकॉर्ड

डेयरडेविल टीम के दूसरे सदस्य हवलदार धर्मेंद्र सिंह भी एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. वह एक मोटरसाइकिल पर 12 फीट ऊंची सीडी लगाकर लगातार 12 घंटे तक कोबरा मैदान के चक्कर लगाएंगे. अभी तक जबलपुर की ही डेयरडेविल टीम के नाम यह रिकॉर्ड है. जिसमें टीम के ही एक सदस्य ने 9 घंटे तक मोटरसाइकिल चलाई थी. डेयरडेविल टीम भारत ही नहीं विश्व की एक अनोखी टीम है जिसके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं. जिन्हें कोई अटेम्प्ट करने की सोच तक नहीं सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.