जम्मू : आईपीएस अधिकारी आरआर स्वैन को आधिकारिक रूप से जम्मू-कश्मीर का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है. इससे पहले वह डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को आरआर स्वैन को डीजीपी नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा की. डीजीपी के रूप में स्वैन का कार्यकाल 30 सितंबर, 2024 तक या अगले आदेश तक रहेगा. आरआर स्वैन जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष खुफिया महानिदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.
RR Swain who was holding an additional charge of DGP is hereby appointed as Director General of Police, Jammu and Kashmir till 30th September 2024: Ministry of Home Affairs pic.twitter.com/pLmlh5DNVN
— ANI (@ANI) August 7, 2024
गृह मंत्रालय द्वारा जारी नियुक्ति आदेश के मुताबिक, एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के आईपीएस आर.आर. स्वैन को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 30 सितंबर 2024 तक या अगले आदेश तक जम्मू-कश्मीर का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया जाता है. बयान में कहा गया कि वर्तमान में उनके पास जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार पर है.
आईपीएस अधिकारी आरआर स्वैन ने पिछले साल 31 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के 17वें डीजीपी के रूप में पदभार संभाला. उन्होंने दिलबाग सिंह का स्थान लिया, जो पांच साल से अधिक समय तक जम्मू-कश्मीर के डीजीपी थे.
जून 2020 से स्वैन जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष डीजी (सीआईडी)और खुफिया प्रमुख के पदों पर भी कार्य कर चुके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 15 वर्षों के लंबे कार्यकाल के साथ स्वैन ने शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन राजधानियों, जम्मू और श्रीनगर दोनों के मुख्य पुलिस अधिकारी का पद संभाला. इसके अलावा, उन्होंने लेह, पुंछ और रामबन जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों से मुलाकात करने को चुनाव आयोग का जम्मू-कश्मीर दौरा