ETV Bharat / bharat

नमक को रंगकर खाद बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान की नावां सिटी से चार गिरफ्तार - Fertilizer made by coloring salt - FERTILIZER MADE BY COLORING SALT

किसान और किसानों की फसल से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कांकेर पुलिस ने किया है. कम समय में अमीर बनने के लालच में गिरोह के लोग नमक को रंगकर खाद का रुप दे देते थे और उसे बाजार में बेच दिया करते थे. पुलिस ने राजस्थान की नावां सिटी से चार लोगों को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Fertilizer made by coloring salt
नमक को रंगकर खाद बनाने वाला गिरोह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 5:42 PM IST

कांकेर: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नकली खाद बनाकर बेचता था. कांकेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली खाद बनाने का काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ही अमानक खाद का जखीरा नावा सिटी राजस्थान से परिवहन कर छत्तीसगढ़ में लाया गया. पखांजूर पुलिस अब अमानक खाद मिलने के मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच में ये पता चला है कि गिरोह के लोग नमक को खाद के रंग में रंगकर बेचा करते थे.

नमक को रंगकर बनाते थे खाद: पुलिस का कहना है कि नकली खाद बनाने के लिए गिरोह के लोग नमक की मदद लेते थे. पहले ये लोग नमक को कलर करते थे फिर उसे खाद का रुप फर्जी तरीके से देते थे. फर्जीवाड़ा करने के लिए गिरोह के लोग नकली खाद को खाद की बोरियों में भरकर बेच दिया करते. पुलिस अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पुलिस की पूछताछ में गिरोह के पकड़े गए लोग कई और बड़े खुलासे कर सकते हैं.

''गिरोह में जैन केम फूड नावा सिटी के मालिक विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन और उपकार जैन जो कि नावा सिटी डिडवाना राजस्थान के हैं शामिल हैं. सभी लोग मुनाफे के चक्कर में अपनी फैक्ट्री में नमक को रंगकर नकली पोटाश खाद के रुप में तैयार कर बेचने का काम करते हैं. तैयार नकली माल को शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश जो कि भदाना जयपुर के रहने वाले नकली खाद के बोरे तैयार करने का काम करते थे. उनके बनाए नकली खाद के बोरे में पोटाश खाद की पैकिंग होती और फिर उसे दूसरी जगहों पर खपाने के लिए भेजा जाता''.- लक्ष्मण केवट, पखांजूर टीआई

चार गिरफ्तार दो फरार: पुलिस का कहना है कि ''शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना ही नकली खाद की मार्केटिंग करते थे. अपनी पार्टनरशिप फर्म ओपीएस किसान एग्रोकेयर प्रा०लि० के बिल के पर विक्रय कर ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह निवासी नावा सिटी राजस्थान की ट्रक में लोड करवाकर दूसरे राज्यों में भेजते थे. पखांजूर पुलिस ने नावा सिटी राजस्थान से अपराध में शमिल चार आरोपियों विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में पखांजूर लाकर न्यायिक रिमाण्ड पर कोर्ट में पेश किया है. आरोपी शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

छत्तीसगढ़िया किसान का भविष्य संवारने में जुटी विष्णु देव साय सरकार - Changing days for farmers
जैविक खाद के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन ने मारा छापा, 500 बोरी खाद जब्त
किसानों के खाद में निकले बजरी पत्थर , नकली खाद सप्लाई का आरोप, कृषि विभाग का दावा जांच के बाद होगी कार्रवाई - fake fertilizer

कांकेर: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नकली खाद बनाकर बेचता था. कांकेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली खाद बनाने का काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ही अमानक खाद का जखीरा नावा सिटी राजस्थान से परिवहन कर छत्तीसगढ़ में लाया गया. पखांजूर पुलिस अब अमानक खाद मिलने के मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच में ये पता चला है कि गिरोह के लोग नमक को खाद के रंग में रंगकर बेचा करते थे.

नमक को रंगकर बनाते थे खाद: पुलिस का कहना है कि नकली खाद बनाने के लिए गिरोह के लोग नमक की मदद लेते थे. पहले ये लोग नमक को कलर करते थे फिर उसे खाद का रुप फर्जी तरीके से देते थे. फर्जीवाड़ा करने के लिए गिरोह के लोग नकली खाद को खाद की बोरियों में भरकर बेच दिया करते. पुलिस अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पुलिस की पूछताछ में गिरोह के पकड़े गए लोग कई और बड़े खुलासे कर सकते हैं.

''गिरोह में जैन केम फूड नावा सिटी के मालिक विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन और उपकार जैन जो कि नावा सिटी डिडवाना राजस्थान के हैं शामिल हैं. सभी लोग मुनाफे के चक्कर में अपनी फैक्ट्री में नमक को रंगकर नकली पोटाश खाद के रुप में तैयार कर बेचने का काम करते हैं. तैयार नकली माल को शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश जो कि भदाना जयपुर के रहने वाले नकली खाद के बोरे तैयार करने का काम करते थे. उनके बनाए नकली खाद के बोरे में पोटाश खाद की पैकिंग होती और फिर उसे दूसरी जगहों पर खपाने के लिए भेजा जाता''.- लक्ष्मण केवट, पखांजूर टीआई

चार गिरफ्तार दो फरार: पुलिस का कहना है कि ''शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना ही नकली खाद की मार्केटिंग करते थे. अपनी पार्टनरशिप फर्म ओपीएस किसान एग्रोकेयर प्रा०लि० के बिल के पर विक्रय कर ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह निवासी नावा सिटी राजस्थान की ट्रक में लोड करवाकर दूसरे राज्यों में भेजते थे. पखांजूर पुलिस ने नावा सिटी राजस्थान से अपराध में शमिल चार आरोपियों विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में पखांजूर लाकर न्यायिक रिमाण्ड पर कोर्ट में पेश किया है. आरोपी शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

छत्तीसगढ़िया किसान का भविष्य संवारने में जुटी विष्णु देव साय सरकार - Changing days for farmers
जैविक खाद के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन ने मारा छापा, 500 बोरी खाद जब्त
किसानों के खाद में निकले बजरी पत्थर , नकली खाद सप्लाई का आरोप, कृषि विभाग का दावा जांच के बाद होगी कार्रवाई - fake fertilizer
Last Updated : Sep 7, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.