भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) अध्यक्ष शरत पटनायक पर स्याही फेंकी गई. खबर के मुताबिक, उन पर स्याही फेंके जाने की घटना तब हुई जब पटनायक कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. आरोप है कि, कुछ युवकों ने फिल्मी स्टाइल में पटनायक पर स्याही फेंकी. ओडिशा में कांग्रेस नेता पर इंक फेंके जाने की घटना के बाद प्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज (21 जून) करीब 11 बजकर 20 मिनट पर जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक कांग्रेस भवन के ऊपरी मंजिल के कमरे में बैठे थे, तभी 20 से ज्यादा की संख्या में युवक अचानक अध्यक्ष के कमरे में घुस आए औ उनसे हाथ मिलाया. इसके कुछ समय बाद ही शरारती युवकों ने जेब से स्याही निकाली और उनकी शर्ट पर फेंक दिया. स्याही फेंकने के बाद बदमाश तुरंत वहां से फरार हो गए. अभी तक यह स्याही फेंकने के कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
वैसे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंक अटैक हाल ही में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण कार्यकर्ताओं में असंतोष के चलते हुआ ऐसा माना जा रहा है. बता दें कि, बीजेपी ने ओडिशा में पिछले 24 सालों से सत्ता पर रहे नवीन पटनायक की बीजू जनता दल को सत्ता से बेदखल कर सत्ता हासिल की है. 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटें जीती हैं. वहीं, बीजेडी ने 51, कांग्रेस ने 14 सीटें जीती है. जबकि माकपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीतीं.
ये भी पढ़ें: प.बंगाल कांग्रेस में आर-पार ! खड़गे की फोटो पर फेंकी स्याही