महराजगंज : इंडो नेपाल बॉर्डर के समीप पगडंडी के रास्ते नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रही एक चीनी महिला को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. महिला के पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध कागजात नहीं मिले हैं. सोनौली पुलिस ने चीनी महिला के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है.
बताया गया कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडाहेड बॉर्डर के समीप सशस्त्र सीमा बल के जवान नोमैन्स लैंड पर गश्त पर थे. इसी दौरान पीठ पर एक बैग लेकर एक महिला नेपाल से पगडंडी के रास्ते भारत में प्रवेश करते दिखी. एसएसबी जवानों ने महिला को रोकर पूछताछ की तो वह संदिग्ध प्रतीत हुई. इसके बाद जवानों ने उसे इमीग्रेशन को सौंप दिया.
इमीग्रेशन अधिकारियों को पूछताछ में महिला की पहचान चीन के पहचान सीएआई, ज़ियाहोंग उर्फ़ हेलेन (49) पिता का नाम-स्वर्गीय-कै चुई क्वान, निवासी ज़ियाहे रोड 87421, एरिया-सिमिंग, सिटी-ज़ियामेन, प्रांत-फ़ुज़ियान (चीन) के रूप में हुई. महिला के पास भारत में प्रवेश के लिए कोई भी वैध कागजात नहीं पाए गए. उसके बैग से एक हार्ड ड्राइव भी बरामद हुआ है जिसकी जांच और चीनी महिला से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चीनी महिला के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात एसएसबी की टीम ने महिला को पकड़ा था. महिला के पास भारत में प्रवेश से संबंधित कोई वैध डाक्यूमेंट नहीं थे. इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है. सौनौली थाने में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बीएसएफ ने भारत में घुसने का प्रयास कर रहे 10 बांग्लादेशियों को पकड़ा