बारामूला: सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह तड़के उरी की सबुरा नहर में नियंत्रण रेखा के पार संदिग्ध घुसपैठियों को जाते हुए देखा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गये, जिनकी पहचान की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने आतंकियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ-साथ पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए थे.
जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने यह कार्रवाई उस समय की थी जब उनको एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया था. दोनों की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए एक सफेद ऑल्टो कार को रोका और उसमें सवार लोगों से गहन पूछताछ की. पुलिस के सामने सभी संदिग्ध लोगों ने विरोधाभास बयान दिए. शक होने पर संयुक्त टीम ने गाड़ी की तलाथी ली, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री, हथियार, गोला-बारूद बरामद किए गए. संदिग्धों के पास से तीन मैगजीन के साथ एक-56 राइफल, 75 राउंड गोलियां और छह चीनी ग्रेनेड भी मिले.