ETV Bharat / bharat

चेन्नई से मुंबई जा रही फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी - Indigo flight received bomb threat - INDIGO FLIGHT RECEIVED BOMB THREAT

Indigo flight received bomb threat : चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई है. इस खबर के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट संख्या 6E5314 को लेकर चेतावनी दी गई थी.

Representative Photo
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 12:12 PM IST

मुंबई : मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट को उड़ा देने की धमकी दी गई है. विमान इंडिगो का है. सूचना के अनुसार फ्लाइट संख्या 6E5314 को लेकर धमकी मिली है. इंडिगो ने इस घटना पर एक बयान जारी किया है.

इस बयान के अनुसार चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 में बम होने की धमकी मिली थी. मुंबई में उतरने पर, चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को एक अलग साइड में खड़ा किया. इसके बाद सभी यात्रियों को एक-एक करके बाहर निकाला गया. सभी यात्रियों के सुरक्षित रूप से निकल जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की तलाशी ली.

इंडिगो के अनुसार जब तक सुरक्षा एजेंसियां इसे पूरी तरह से जांच नहीं लेती हैं, तब तक विमान की सेवा नहीं ली जाएगी. पूरा मामला क्या है, अभी तक पता नहीं चला है. इंडिगो ने कहा है कि एक बार जब सुरक्षा एजेंसियां जानकारी प्रदान कर देगी, उसके बाद ही कोई जानकारी दी जाएगी.

आपको बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को भी एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वह विस्तारा का विमान था. विमान श्रीनगर से दिल्ली जाने वाला था. धमकी का कॉल मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी पूरी जांच की. जांच में कुछ नहीं मिला. इस विमान पर 177 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें : विस्तारा फ्लाइट को मिली बम की धमकी, विमान में सवार थे 177 यात्री, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग

मुंबई : मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट को उड़ा देने की धमकी दी गई है. विमान इंडिगो का है. सूचना के अनुसार फ्लाइट संख्या 6E5314 को लेकर धमकी मिली है. इंडिगो ने इस घटना पर एक बयान जारी किया है.

इस बयान के अनुसार चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5314 में बम होने की धमकी मिली थी. मुंबई में उतरने पर, चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को एक अलग साइड में खड़ा किया. इसके बाद सभी यात्रियों को एक-एक करके बाहर निकाला गया. सभी यात्रियों के सुरक्षित रूप से निकल जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की तलाशी ली.

इंडिगो के अनुसार जब तक सुरक्षा एजेंसियां इसे पूरी तरह से जांच नहीं लेती हैं, तब तक विमान की सेवा नहीं ली जाएगी. पूरा मामला क्या है, अभी तक पता नहीं चला है. इंडिगो ने कहा है कि एक बार जब सुरक्षा एजेंसियां जानकारी प्रदान कर देगी, उसके बाद ही कोई जानकारी दी जाएगी.

आपको बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को भी एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वह विस्तारा का विमान था. विमान श्रीनगर से दिल्ली जाने वाला था. धमकी का कॉल मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी पूरी जांच की. जांच में कुछ नहीं मिला. इस विमान पर 177 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें : विस्तारा फ्लाइट को मिली बम की धमकी, विमान में सवार थे 177 यात्री, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग

Last Updated : Jun 1, 2024, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.