ETV Bharat / bharat

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम सोमवार को भारत आएंगे - Malaysian PM Anwar bin Ibrahim - MALAYSIAN PM ANWAR BIN IBRAHIM

Malaysian PM Dato Seri Anwar bin Ibrahim, मलेशिया के पीएम अनवर बिन इब्राहिम तीन दिन की यात्रा पर सोमवार को भारत आएंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की संभावना है. पढ़िए पूरी खबर...

Malaysia Prime Minister Anwar bin Ibrahim
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 18, 2024, 8:57 PM IST

नई दिल्ली : मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम सोमवार को भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली आ रहे हैं. मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में अनवर इब्राहिम की यह पहली यात्रा होगी. इस यात्रा का उद्देश्य भारत की एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ़ाना है. इस यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष व्यापार और गतिशीलता समझौतों को अंतिम रूप देने वाले हैं. इस समझौते का उद्देश्य भारत में मलेशियाई निवेश को बढ़ावा देना और मलेशिया में भारतीय पेशेवरों के अधिकारों की रक्षा करना है.

विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम 19 से 21 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. 20 अगस्त को, मेहमान प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में परंपरागत ढंग से रस्मी स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. पीएम मोदी उनके सम्मान में दोपहर का भोज आयोजित करेंगे. बाद में प्रधानमंत्री इब्राहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसी क्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मिलेंगे.

भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और बहुआयामी संबंध हैं. 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को उन्नत रणनीतिक साझीदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था. चूंकि दोनों देश अगले साल उन्नत रणनीतिक साझेदारी के दूसरे दशक में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की यात्रा भविष्य के लिए बहु-क्षेत्रीय सहयोग एजेंडा तैयार करके भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

नई दिल्ली : मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम सोमवार को भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली आ रहे हैं. मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में अनवर इब्राहिम की यह पहली यात्रा होगी. इस यात्रा का उद्देश्य भारत की एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ़ाना है. इस यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष व्यापार और गतिशीलता समझौतों को अंतिम रूप देने वाले हैं. इस समझौते का उद्देश्य भारत में मलेशियाई निवेश को बढ़ावा देना और मलेशिया में भारतीय पेशेवरों के अधिकारों की रक्षा करना है.

विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम 19 से 21 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. 20 अगस्त को, मेहमान प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में परंपरागत ढंग से रस्मी स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. पीएम मोदी उनके सम्मान में दोपहर का भोज आयोजित करेंगे. बाद में प्रधानमंत्री इब्राहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसी क्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मिलेंगे.

भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और बहुआयामी संबंध हैं. 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को उन्नत रणनीतिक साझीदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था. चूंकि दोनों देश अगले साल उन्नत रणनीतिक साझेदारी के दूसरे दशक में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की यात्रा भविष्य के लिए बहु-क्षेत्रीय सहयोग एजेंडा तैयार करके भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.