ETV Bharat / bharat

इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक खत्म, ममता-महबूबा ने बनाई दूरी, जानें कितने दल के नेता हुए शामिल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना और नतीजों को लेकर रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई गई विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर.

INDIA Alliance Meeting in Delhi
दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक (फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की रणनीति पर चर्चा को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में बैठक की. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में भाग लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की बैठक में टीएमसी और पीडीपी के नेता शामिल नहीं हुए. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तरफ से डीएमके नेता टीआर बालू ने बैठक में भाग लिया.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन विपक्षी दलों की यह बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस, सीपीआईएम, सीपीआई, डीएमके, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के नेताओं ने गठबंधन की आगे की रणनीति पर भी चर्चा की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के भी बैठक में भाग लिया.

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरी चरण के चुनाव का हवाला देते हुए पहले ही बैठक में शामिल नहीं होनी की घोषणा कर दी थी. वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, मैं शायद दिल्ली न जाऊं क्योंकि मेरी मां की आंख की सर्जरी हुई है.

इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा...
बैठक में भाग लेने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने इशारों में कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने जनता से मुंह मोड़ लिया है...भाजपा 140 से आगे नहीं बढ़ पाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ सीएम भगवंत मान और पार्टी के अन्य नेता इंडिया गठबंधन की बैठक लेने पहुंचे.

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य बैठक में भाग लेने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर पहुंचे.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस प्रमुख के आवास पर बैठक में शामिल होने पहुंचे.

बैठक से पहले सीएम स्टालिन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 4 जून भारत के लिए एक नई सुबह की शुरुआत होगी. शनिवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में डीएमके का प्रतिनिधित्व पार्टी के संसदीय दल के नेता टीआर बालू करेंगे.

इससे पहले, बैठक के संबंध में कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा था कि यह एक अनौपचारिक बैठक है, जिसमें मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी कि हमने किस तरह सतर्क रहना होगा. चाहे वह ईवीएम के बारे में हो या फॉर्म 17सी के इस्तेमाल के बारे में. यह बैठक केवल मतगणना की तैयारियों पर चर्चा के लिए है और कांग्रेस ने पहले ही अपनी राज्य इकाइयों को फॉर्म 17सी के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: जानें कब जारी होगा एग्जिट पोल, 2019 में कितने सटीक साबित हुए

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की रणनीति पर चर्चा को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में बैठक की. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में भाग लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की बैठक में टीएमसी और पीडीपी के नेता शामिल नहीं हुए. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तरफ से डीएमके नेता टीआर बालू ने बैठक में भाग लिया.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन विपक्षी दलों की यह बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस, सीपीआईएम, सीपीआई, डीएमके, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के नेताओं ने गठबंधन की आगे की रणनीति पर भी चर्चा की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के भी बैठक में भाग लिया.

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरी चरण के चुनाव का हवाला देते हुए पहले ही बैठक में शामिल नहीं होनी की घोषणा कर दी थी. वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, मैं शायद दिल्ली न जाऊं क्योंकि मेरी मां की आंख की सर्जरी हुई है.

इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा...
बैठक में भाग लेने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने इशारों में कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने जनता से मुंह मोड़ लिया है...भाजपा 140 से आगे नहीं बढ़ पाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ सीएम भगवंत मान और पार्टी के अन्य नेता इंडिया गठबंधन की बैठक लेने पहुंचे.

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य बैठक में भाग लेने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर पहुंचे.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस प्रमुख के आवास पर बैठक में शामिल होने पहुंचे.

बैठक से पहले सीएम स्टालिन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 4 जून भारत के लिए एक नई सुबह की शुरुआत होगी. शनिवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में डीएमके का प्रतिनिधित्व पार्टी के संसदीय दल के नेता टीआर बालू करेंगे.

इससे पहले, बैठक के संबंध में कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा था कि यह एक अनौपचारिक बैठक है, जिसमें मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी कि हमने किस तरह सतर्क रहना होगा. चाहे वह ईवीएम के बारे में हो या फॉर्म 17सी के इस्तेमाल के बारे में. यह बैठक केवल मतगणना की तैयारियों पर चर्चा के लिए है और कांग्रेस ने पहले ही अपनी राज्य इकाइयों को फॉर्म 17सी के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: जानें कब जारी होगा एग्जिट पोल, 2019 में कितने सटीक साबित हुए

Last Updated : Jun 1, 2024, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.