ETV Bharat / bharat

नीतीश के जाने की इंडिया गठबंधन को नहीं है चिंता, किशनगंज में बोले जयराम रमेश- 'बदलते रहते हैं इनके रंग'

Bharat Jodo Nyay Yatra: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार के किशनगंज पहुंच गए हैं. बिहार में मचे सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी के आगमन से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन के नेताओं में कोई चिंता नहीं है. बिहार की जनता भी खुश है. पढ़ें, विस्तार से.

जयराम
जयराम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 6:20 PM IST

जयराम रमेश, कांग्रेस नेता.

किशनगंज: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार 29 जनवरी को किशनगंज पहुंची. एक दिन पहले यानी 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हुआ है. इस मौके पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी ऐसा किया था. इनके रंग बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जाने की इंडिया गठबंधन के नेताओं को कोई चिंता नहीं है. बिहार की जनता भी खुश है.

प्रतिशोध की राजनीति का आरोपः किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बूढ़ी मारी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए लालू यादव के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर कहा कि लालू यादव से ईडी की पूछताछ होनी ही थी. झारखंड के मुख्यमंत्री को भी परेशान करने की कोशिश की जाएगी, क्योंकि आगे हम झारखंड में प्रवेश करेंगे. राज्य में एक बड़ी रैली भी होगी. जयराम रमेश ने कहा कि वे लोग डरे नहीं हैं. एकजुट होकर ईडी और सीबीआई के खिलाफ लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दो भाई ईडी और सीबीआई हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर प्रतिशोध की राजनीति करने के आरोप लगाये.

"यह प्रतिशोध की राजनीति का प्रतीक है कि अपने विरोधियों के ऊपर ईडी, सीबीआई को छोड़ देते हैं. जिनके पीछे छोड़ना चाहिए उनको अपनी वाशिंग मशीन में डाल देते हैं और वो साफ सुथरे निकलते हैं. इसकी एक मिसाल असम के मुख्यमंत्री हैं."- जयराम रमेश, कांग्रेस नेता

जातीय गणना पर पीएम ने साधी चुप्पीः जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना की मांग पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया. कहा कि सभी दलों ने जातीय जनगणना करवाए जाने की मांग की थी लेकिन प्रधानमंत्री ने चुप्पी नहीं तोड़ी. नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इसका जबाव दें क्योंकि एनडीए में वही व्यक्ति शामिल हुए हैं, जिन्होंने बिहार में जातीय जनगणना करवायी है. जयराम रमेश ने जातीय गणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के दौरान 2011 में जो जनगणना की गई थी उस रिपोर्ट को सरकार ने प्रकाशित नहीं की.

टीएमसी पर पोस्टर फाड़ने के आरोपः कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टीएमसी पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में टीएमसी के द्वारा उनके पोस्टर फाड़े गए. इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने गर्मजोशी से राहुल गांधी का स्वागत किया. आगे मुर्शिदाबाद और मालदा में इसी तरह के स्वागत होने की उम्मीद जतायी. असम के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम के मुख्यमंत्री से खूब प्रचार मिला. पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद डॉ जावेद आजाद, शकील अहमद खान सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः 'देश में जातीय जनगणना कराने की जरूरत', राहुल ने मोदी पर बोला हमला लेकिन नीतीश पर साधी चुप्पी

इसे भी पढ़ेंः 'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

इसे भी पढ़ेंः पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही: राहुल गांधी

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस के 16 विधायक पूर्णिया में मौजूद आज पहुंचेंगे बाकी MLA, अखिलेश सिंह ने टूट की बात को किया खारिज

जयराम रमेश, कांग्रेस नेता.

किशनगंज: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार 29 जनवरी को किशनगंज पहुंची. एक दिन पहले यानी 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हुआ है. इस मौके पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी ऐसा किया था. इनके रंग बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जाने की इंडिया गठबंधन के नेताओं को कोई चिंता नहीं है. बिहार की जनता भी खुश है.

प्रतिशोध की राजनीति का आरोपः किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बूढ़ी मारी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए लालू यादव के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर कहा कि लालू यादव से ईडी की पूछताछ होनी ही थी. झारखंड के मुख्यमंत्री को भी परेशान करने की कोशिश की जाएगी, क्योंकि आगे हम झारखंड में प्रवेश करेंगे. राज्य में एक बड़ी रैली भी होगी. जयराम रमेश ने कहा कि वे लोग डरे नहीं हैं. एकजुट होकर ईडी और सीबीआई के खिलाफ लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दो भाई ईडी और सीबीआई हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर प्रतिशोध की राजनीति करने के आरोप लगाये.

"यह प्रतिशोध की राजनीति का प्रतीक है कि अपने विरोधियों के ऊपर ईडी, सीबीआई को छोड़ देते हैं. जिनके पीछे छोड़ना चाहिए उनको अपनी वाशिंग मशीन में डाल देते हैं और वो साफ सुथरे निकलते हैं. इसकी एक मिसाल असम के मुख्यमंत्री हैं."- जयराम रमेश, कांग्रेस नेता

जातीय गणना पर पीएम ने साधी चुप्पीः जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना की मांग पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया. कहा कि सभी दलों ने जातीय जनगणना करवाए जाने की मांग की थी लेकिन प्रधानमंत्री ने चुप्पी नहीं तोड़ी. नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इसका जबाव दें क्योंकि एनडीए में वही व्यक्ति शामिल हुए हैं, जिन्होंने बिहार में जातीय जनगणना करवायी है. जयराम रमेश ने जातीय गणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के दौरान 2011 में जो जनगणना की गई थी उस रिपोर्ट को सरकार ने प्रकाशित नहीं की.

टीएमसी पर पोस्टर फाड़ने के आरोपः कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टीएमसी पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में टीएमसी के द्वारा उनके पोस्टर फाड़े गए. इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने गर्मजोशी से राहुल गांधी का स्वागत किया. आगे मुर्शिदाबाद और मालदा में इसी तरह के स्वागत होने की उम्मीद जतायी. असम के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम के मुख्यमंत्री से खूब प्रचार मिला. पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद डॉ जावेद आजाद, शकील अहमद खान सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः 'देश में जातीय जनगणना कराने की जरूरत', राहुल ने मोदी पर बोला हमला लेकिन नीतीश पर साधी चुप्पी

इसे भी पढ़ेंः 'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

इसे भी पढ़ेंः पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही: राहुल गांधी

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस के 16 विधायक पूर्णिया में मौजूद आज पहुंचेंगे बाकी MLA, अखिलेश सिंह ने टूट की बात को किया खारिज

Last Updated : Jan 29, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.