ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश विरोधी बातें करते हैं, उन्हें इसकी आदत पड़ गई है- अर्जुन राम मेघवाल - Arjun Meghwal on Rahul Gandhi - ARJUN MEGHWAL ON RAHUL GANDHI

झुंझुनू में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश विरोधी बातें करते हैं. उनको ऐसा करने की आदत सी पड़ गई है.

अर्जुन राम मेघवाल
अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी पर बोला जुबानी हमला (ETV Bharat Jhunjhnu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 5:15 PM IST

झुंझुनू : केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को झुंझुनू पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेघवाल का स्वागत किया. मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश विरोधी बातें करते हैं. उनको ऐसा करने की आदत सी पड़ गई है.

राहुल दो जगह से जीते चुनाव : अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी सरकार की आलोचना करें, लेकिन देश के बाहर उन्हें देश विरोधी बातें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत बड़ा था. विदेशों से भी लोग भारत का चुनाव देखने आए थे. इलेक्शन कमीशन की भी जमकर तारीफ हुई थी. राहुल गांधी ने दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते भी, लेकिन राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग को लेकर कहा कि वह निष्पक्ष नहीं है. ऐसा कतई नहीं होना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (ETV Bharat Jhunjhnu)

इसे भी पढ़ें- मदन राठौड़ बोले- अमर्यादित टिप्पणी करने में राहुल गांधी माहिर, हिंदुओं की भावना को पहुंचाते हैं ठेस - Madan Rathod Targets Rahul Gandhi

शोक सभा में हुए शामिल : इससे पहले अर्जुन राम मेघवाल जिले के कलवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री सुंदरलाल के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए. उन्होंने सुंदरलाल के पुत्र कैलाश मेघवाल सहित परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक व्यक्त किया और ढांढस बंधाया.

झुंझुनू : केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को झुंझुनू पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेघवाल का स्वागत किया. मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश विरोधी बातें करते हैं. उनको ऐसा करने की आदत सी पड़ गई है.

राहुल दो जगह से जीते चुनाव : अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते राहुल गांधी सरकार की आलोचना करें, लेकिन देश के बाहर उन्हें देश विरोधी बातें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत बड़ा था. विदेशों से भी लोग भारत का चुनाव देखने आए थे. इलेक्शन कमीशन की भी जमकर तारीफ हुई थी. राहुल गांधी ने दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते भी, लेकिन राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग को लेकर कहा कि वह निष्पक्ष नहीं है. ऐसा कतई नहीं होना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (ETV Bharat Jhunjhnu)

इसे भी पढ़ें- मदन राठौड़ बोले- अमर्यादित टिप्पणी करने में राहुल गांधी माहिर, हिंदुओं की भावना को पहुंचाते हैं ठेस - Madan Rathod Targets Rahul Gandhi

शोक सभा में हुए शामिल : इससे पहले अर्जुन राम मेघवाल जिले के कलवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री सुंदरलाल के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए. उन्होंने सुंदरलाल के पुत्र कैलाश मेघवाल सहित परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक व्यक्त किया और ढांढस बंधाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.