नई दिल्ली: अब तक हमने पढ़ा था कि संतान भले ही कपूत हो जाए लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती. लेकिन आज के दौर में ये कहावत सही मायने में चरितार्थ नहीं हो रही है. इसकी एक बानगी दिल्ली के आउटर जिले के मुंडका थाना इलाके में देखने को मिला है. जहां एक मां ने अपनी ही 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से हत्या कर दी.
मां ने 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से गला काटकर की हत्या
ये दिल दहला देने वाली घटना आउटर जिले के मुंडका थाना इलाके की है. जहां मां ने अपनी ही 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे बेटा चाहिए था. वह नहीं चाहती थी कि उसको लड़की पैदा हो. बेटे की चाहत के जूनून में उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दे डाला.
मासूम बेटी की हत्या करने वाली मां गिरफ्तार, चाकू बरामद
आउटर जिले के मुंडका थाना पुलिस ने अपनी ही मासूम बेटी की हत्या करने वाली मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ उसके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है. आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को मुंडका थाना इलाके के बाबा हरिदास कॉलोनी में रहने वाले गोविंद ने थाने में आकर यह शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी ने उनकी 9 दिन की बेटी की हत्या कर दी है.
मासूम के पिता ने पुलिस थाने में दी हत्या की जानकारी
मासूम के पिता से मिली जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी सन्न रह गई. उसके बाद एक टीम बनाई गई और सबसे पहले बाबा हरिदास कॉलोनी के उसे घर पर पुलिस टीम जब पहुंची तो घर की दूसरी मंजिल पर बेटी का शव पड़ा हुआ था. जबकि उसकी मां ने खुद को दूसरे कमरे में बंद किया हुआ था जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : नोएडा में भांजे के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, बंद कमरे में रखा शव
बेटे की चाहत में महिला ने जघन्य हत्या को दिया अंजाम
जब पुलिस ने उससे पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कि आखिर उसने अपनी ही बेटी की हत्या क्यों की. तब उसने बताया कि वह संतान के रूप में लड़की नहीं चाह रही थी लेकिन लड़की होने के बाद उसने उसे मार डाला. पुलिस ने फौरन अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और फिर हत्या में उपयोग में लाए गए चाकू को भी घर से ही बरामद कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची के पिता बहादुरगढ़ की एक जूता फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं उन्हें पहले से 2 साल का एक बेटा है.
ये भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली में पड़ोसियों के बीच झगड़े में वकील की चाकू घोंपकर हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी घटना