ETV Bharat / bharat

IIM अहमदाबाद में तेलंगाना के छात्र ने की आत्महत्या, जांच जारी - Telangana Student - TELANGANA STUDENT

IIM AHMEDABAD CAMPUS: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के छात्र ने सुसाइड कर ली है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकती है कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया.

IIM अहमदाबाद में तेलंगाना के छात्र ने की आत्महत्या
IIM अहमदाबाद में तेलंगाना के छात्र ने की आत्महत्या (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2024, 3:49 PM IST

अहमदाबाद: भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM-A) के 24 वर्षीय छात्र ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. छात्र तेंलगाना के वारंगल का रहने वाला था. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अहमदाबाद शहर के डीसीपी-जोन 7 शिवम वर्मा ने बताया कि तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला छात्र आईआईएम-ए में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के सेंकड ईयर में था. बता दें कि पीजीपी एक प्रमुख मैनेजमेंट कोर्स है, जिसे भारत और विश्व स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित एमबीए प्रोग्रामों में से एक माना जाता है.

नहीं मिला सुसाइड नोट
वर्मा ने बताया कि छात्र ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और अभी तक उसके इस कदम के पीछे के ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है."

वर्मा ने बताया कि मृतक 27 सितंबर से शुरू होने वाले द रेड ब्रिक समिट (TRBS) का नेतृत्व करने वाला था. टीआरबीएस आईआईएम-ए का प्रमुख एनुअल बिजनेस कॉनक्लेव है, जिसका नाम परिसर की प्रतिष्ठित रेड ब्रिक आर्किटेक्चर के नाम पर रखा गया है.

छात्रों का कहना है कि वे सभी अपने प्रोजेक्ट और काम में व्यस्त थे, जबकि कुछ छात्र कैंपस के मैदान में खेल रहे थे. तभी हॉस्टल से कुछ छात्र चिल्लाने लगे. उसकी आवाज सुनकर बाकी छात्र भी हॉस्टल पहुंचे और देखा कि मृतक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

पुलिस की जांच जारी
इसके बाद छात्रों ने तुरंत हॉस्टल प्रशासन को सूचित किया. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और वस्तरापुर पुलिस टीम वहां पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मृतक के मोबाइल और लैपटॉप के आधार पर जांच कर रही है.

नोट: आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी दोस्त के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक सहारे की जरूरत है, तो आप स्नेहा फाउंडेशन - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या iCall, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 पर कॉल करें, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- तीन छात्राओं ने की 1 हजार साल पुराने सिक्कों की खोज, राजाराजन चोल ने किए थे जारी

अहमदाबाद: भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM-A) के 24 वर्षीय छात्र ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. छात्र तेंलगाना के वारंगल का रहने वाला था. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अहमदाबाद शहर के डीसीपी-जोन 7 शिवम वर्मा ने बताया कि तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला छात्र आईआईएम-ए में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के सेंकड ईयर में था. बता दें कि पीजीपी एक प्रमुख मैनेजमेंट कोर्स है, जिसे भारत और विश्व स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित एमबीए प्रोग्रामों में से एक माना जाता है.

नहीं मिला सुसाइड नोट
वर्मा ने बताया कि छात्र ने सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और अभी तक उसके इस कदम के पीछे के ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है."

वर्मा ने बताया कि मृतक 27 सितंबर से शुरू होने वाले द रेड ब्रिक समिट (TRBS) का नेतृत्व करने वाला था. टीआरबीएस आईआईएम-ए का प्रमुख एनुअल बिजनेस कॉनक्लेव है, जिसका नाम परिसर की प्रतिष्ठित रेड ब्रिक आर्किटेक्चर के नाम पर रखा गया है.

छात्रों का कहना है कि वे सभी अपने प्रोजेक्ट और काम में व्यस्त थे, जबकि कुछ छात्र कैंपस के मैदान में खेल रहे थे. तभी हॉस्टल से कुछ छात्र चिल्लाने लगे. उसकी आवाज सुनकर बाकी छात्र भी हॉस्टल पहुंचे और देखा कि मृतक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

पुलिस की जांच जारी
इसके बाद छात्रों ने तुरंत हॉस्टल प्रशासन को सूचित किया. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और वस्तरापुर पुलिस टीम वहां पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मृतक के मोबाइल और लैपटॉप के आधार पर जांच कर रही है.

नोट: आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी दोस्त के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक सहारे की जरूरत है, तो आप स्नेहा फाउंडेशन - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या iCall, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 पर कॉल करें, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- तीन छात्राओं ने की 1 हजार साल पुराने सिक्कों की खोज, राजाराजन चोल ने किए थे जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.