ETV Bharat / bharat

गोबर से बन रही गणपति बप्पा की इको फ्रेंडली मूर्तियां, लोगों को कर रही आकर्षित - Ganesh Mahotsav 2024 - GANESH MAHOTSAV 2024

Dehradun Eco Friendly Ganesh Idols देहरादून में गणेश महोत्सव के लिए भगवान गणेश की मूर्तियों से बाजार सज चुका है. देहरादून में गोबर से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाई जा रही हैं. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि लोग इन मूर्तियों को खरीद कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2024, 2:10 PM IST

गोबर से बन रही भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्तियां (Video- ETV Bharat)

देहरादून (उत्तराखंड): गणेश महोत्सव के लिए राजधानी देहरादून के तमाम जगहों पर गोबर से बने गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी. दरअसल, प्रदेश में मौजूद कुछ स्वयं सहायता समूह गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति तैयार कर रहे हैं. खास बात यह है कि गोबर से बनी गणेश जी के मूर्तियों की काफी अधिक डिमांड देखी जा रही है. इसके अलावा यह मूर्ति पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं, जिसका पर्यावरण पर कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. जानिए इस रिपोर्ट में कैसे बनती हैं गोबर की मूर्तियां और क्या है इसकी विशेषता?

Woman making idols from cow dung
गोबर से बनी मूर्तियों को बनाती महिला (Photo- ETV Bharat)

गाय के गोबर से बनाते हैं मूर्तियां: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में जोरों से तैयारियां चल रही हैं. गणेश महोत्सव की तैयारियां कुछ समय पहले से ही शुरू हो जाती हैं. लेकिन भगवान गणेश की मूर्ति को तैयार करने वाले कलाकार गणेश महोत्सव शुरू होने से करीब तीन से चार महीने पहले ही मूर्ति बनाने शुरू कर देते हैं. ऐसे ही राजधानी देहरादून में स्वदेश कुटुंब स्वयं सहायता समूह है, जो गाय के गोबर से भगवान गणेश की मूर्तियों को तैयार करता है. मूर्ति तैयार करने की प्रक्रिया गर्मियों के महीने से ही शुरू कर दी जाती है.

Idols made of cow dung are attracting people
गोबर से बनी मूर्तियां लोगों को कर रही आकर्षित (Photo- ETV Bharat)

इको फ्रेंडली होती हैं मूर्तियां: सनातन धर्म में गाय के गोबर को काफी पवित्र माना गया है. यही वजह है कि किसी भी पूजा पाठ या अनुष्ठान के दौरान गाय का गोबर इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में स्वदेश कुटुम स्वयं सहायता समूह के लोग गाय के गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति बना रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए समूह के प्रशिक्षक पवन थापा ने बताया कि जब गणेश महोत्सव संपन्न होने के बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाता है तो उसे दौरान नदियों में पड़ी गणेश जी की मूर्तियों को देखकर अच्छा नहीं लगता है. जिसको देखते हुए उन्होंने गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति बनाने का निर्णय लिया. क्योंकि ये मूर्ति पानी में जाते ही कुछ ही देर में पूरी तरह से घुल जाती है.

Idols made of cow dung are giving the message of environmental protection
गोबर से बनी मूर्तियां दे रही पर्यावरण संरक्षण का संदेश (Photo- ETV Bharat)

ऐसे बनाई जाती हैं गोबर से मूर्तियां: पवन थापा बताते हैं कि गोबर से गणेश जी की मूर्ति बनाने की प्रक्रिया गर्मियों के सीजन में ही शुरू कर दी जाती है. जिसके तहत गोबर एकत्र करने के बाद उसे छत पर अच्छी तरह से सुखाया जाता है और फिर उसका पाउडर बनाकर रख लेते हैं. साथ ही चिकनी मिट्टी को सुखाकर उसका भी पाउडर बनाकर रखा लेते हैं. इसके बाद गोबर और मिट्टी के पाउडर का अच्छे से घोल बनाकर सांचे में डाल दिया जाता है और फिर सांचे से बनी मूर्ति को निकालने के बाद गोंद की कोडिंग की जाती है, ताकि मूर्ति मजबूत बने और उठाने से टूटे नहीं.

Ganesha idols made from cow dung
गाय के गोबर से बनाई गणेश जी की प्रतिमाएं (Photo- ETV Bharat)

मूर्तियों के लिए किया जाता है बदरी गाय के गोबर का उपयोग: पवन थापा ने बताया कि गणेश जी की मूर्ति बनाने के लिए बद्री गाय या फिर देसी गाय के गोबर का ही इस्तेमाल किया जाता है. गणेश जी की बड़ी मूर्ति बनाने में एक महीना और छोटी मूर्ति बनाने में लगभग एक हफ्ते का समय लगता है. साथ ही कहा कि गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति को लेकर लोगों में रुझान दिख रहा है. क्योंकि पिछले साल करीब 50 से अधिक लोगों ने गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति खरीदी थी, उन सभी लोगों ने इस बार भी बुकिंग कराई है. हालांकि, कुछ लोगों ने और बड़ी मूर्ति बनाने की डिमांड की है, लिहाजा अगले साल से और बड़ी मूर्ति भी बनाई जाएगी.

गोबर से अन्य सामान भी बनाया जाता है: वहीं, स्वदेश कुटुंब स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष तृप्ति थापा ने बताया कि मूर्तियों के बनने के बाद फिर उसका श्रृंगार किया जाता है. हालांकि, एक मूर्ति के श्रृंगार में करीब आधे घंटे से एक घंटे का वक्त लगता है. मूर्ति के श्रृंगार के लिए रंगों का प्रयोग किया जाता है और इन्हीं रंगों से ही न सिर्फ मुकुट बनाया जाता है, बल्कि ज्वैलरी समेत अन्य डिजाइन भी रंगों के माध्यम से ही किए जाते हैं. हालांकि, इस समूह से 10 महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो इन सभी मूर्तियों को बनाने का काम करती हैं. गोबर से गणेश जी की मूर्ति बनाने के अलावा भी ये समूह गोबर मिक्स धूपबत्ती, अन्य साज सज्जा की चीजें भी तैयार करते हैं.

इको फ्रेंडली होती हैं मूर्तियां: पवन थापा ने बताया कि वर्तमान समय में अभी 50 से लेकर 1500 रुपए तक की मूर्तियां बना रहे हैं. लेकिन अगले साल से वो 24 इंच तक की मूर्ति भी बनाएंगे, जिसकी कीमत ज्यादा होगी. पवन थापा ने बताया कि साल दर साल गोबर से बने गणेश जी की मूर्ति की डिमांड बढ़ती जा रही है. हालांकि, शुरुआती दौर में लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन जिस तरह से लोगों को जानकारी हो रही है, वह मूर्तियां खरीदने के लिए यहां आ रहे हैं.

पढ़ें-

गोबर से बन रही भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्तियां (Video- ETV Bharat)

देहरादून (उत्तराखंड): गणेश महोत्सव के लिए राजधानी देहरादून के तमाम जगहों पर गोबर से बने गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी. दरअसल, प्रदेश में मौजूद कुछ स्वयं सहायता समूह गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति तैयार कर रहे हैं. खास बात यह है कि गोबर से बनी गणेश जी के मूर्तियों की काफी अधिक डिमांड देखी जा रही है. इसके अलावा यह मूर्ति पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं, जिसका पर्यावरण पर कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. जानिए इस रिपोर्ट में कैसे बनती हैं गोबर की मूर्तियां और क्या है इसकी विशेषता?

Woman making idols from cow dung
गोबर से बनी मूर्तियों को बनाती महिला (Photo- ETV Bharat)

गाय के गोबर से बनाते हैं मूर्तियां: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में जोरों से तैयारियां चल रही हैं. गणेश महोत्सव की तैयारियां कुछ समय पहले से ही शुरू हो जाती हैं. लेकिन भगवान गणेश की मूर्ति को तैयार करने वाले कलाकार गणेश महोत्सव शुरू होने से करीब तीन से चार महीने पहले ही मूर्ति बनाने शुरू कर देते हैं. ऐसे ही राजधानी देहरादून में स्वदेश कुटुंब स्वयं सहायता समूह है, जो गाय के गोबर से भगवान गणेश की मूर्तियों को तैयार करता है. मूर्ति तैयार करने की प्रक्रिया गर्मियों के महीने से ही शुरू कर दी जाती है.

Idols made of cow dung are attracting people
गोबर से बनी मूर्तियां लोगों को कर रही आकर्षित (Photo- ETV Bharat)

इको फ्रेंडली होती हैं मूर्तियां: सनातन धर्म में गाय के गोबर को काफी पवित्र माना गया है. यही वजह है कि किसी भी पूजा पाठ या अनुष्ठान के दौरान गाय का गोबर इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में स्वदेश कुटुम स्वयं सहायता समूह के लोग गाय के गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति बना रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए समूह के प्रशिक्षक पवन थापा ने बताया कि जब गणेश महोत्सव संपन्न होने के बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाता है तो उसे दौरान नदियों में पड़ी गणेश जी की मूर्तियों को देखकर अच्छा नहीं लगता है. जिसको देखते हुए उन्होंने गोबर से भगवान गणेश की मूर्ति बनाने का निर्णय लिया. क्योंकि ये मूर्ति पानी में जाते ही कुछ ही देर में पूरी तरह से घुल जाती है.

Idols made of cow dung are giving the message of environmental protection
गोबर से बनी मूर्तियां दे रही पर्यावरण संरक्षण का संदेश (Photo- ETV Bharat)

ऐसे बनाई जाती हैं गोबर से मूर्तियां: पवन थापा बताते हैं कि गोबर से गणेश जी की मूर्ति बनाने की प्रक्रिया गर्मियों के सीजन में ही शुरू कर दी जाती है. जिसके तहत गोबर एकत्र करने के बाद उसे छत पर अच्छी तरह से सुखाया जाता है और फिर उसका पाउडर बनाकर रख लेते हैं. साथ ही चिकनी मिट्टी को सुखाकर उसका भी पाउडर बनाकर रखा लेते हैं. इसके बाद गोबर और मिट्टी के पाउडर का अच्छे से घोल बनाकर सांचे में डाल दिया जाता है और फिर सांचे से बनी मूर्ति को निकालने के बाद गोंद की कोडिंग की जाती है, ताकि मूर्ति मजबूत बने और उठाने से टूटे नहीं.

Ganesha idols made from cow dung
गाय के गोबर से बनाई गणेश जी की प्रतिमाएं (Photo- ETV Bharat)

मूर्तियों के लिए किया जाता है बदरी गाय के गोबर का उपयोग: पवन थापा ने बताया कि गणेश जी की मूर्ति बनाने के लिए बद्री गाय या फिर देसी गाय के गोबर का ही इस्तेमाल किया जाता है. गणेश जी की बड़ी मूर्ति बनाने में एक महीना और छोटी मूर्ति बनाने में लगभग एक हफ्ते का समय लगता है. साथ ही कहा कि गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति को लेकर लोगों में रुझान दिख रहा है. क्योंकि पिछले साल करीब 50 से अधिक लोगों ने गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति खरीदी थी, उन सभी लोगों ने इस बार भी बुकिंग कराई है. हालांकि, कुछ लोगों ने और बड़ी मूर्ति बनाने की डिमांड की है, लिहाजा अगले साल से और बड़ी मूर्ति भी बनाई जाएगी.

गोबर से अन्य सामान भी बनाया जाता है: वहीं, स्वदेश कुटुंब स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष तृप्ति थापा ने बताया कि मूर्तियों के बनने के बाद फिर उसका श्रृंगार किया जाता है. हालांकि, एक मूर्ति के श्रृंगार में करीब आधे घंटे से एक घंटे का वक्त लगता है. मूर्ति के श्रृंगार के लिए रंगों का प्रयोग किया जाता है और इन्हीं रंगों से ही न सिर्फ मुकुट बनाया जाता है, बल्कि ज्वैलरी समेत अन्य डिजाइन भी रंगों के माध्यम से ही किए जाते हैं. हालांकि, इस समूह से 10 महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो इन सभी मूर्तियों को बनाने का काम करती हैं. गोबर से गणेश जी की मूर्ति बनाने के अलावा भी ये समूह गोबर मिक्स धूपबत्ती, अन्य साज सज्जा की चीजें भी तैयार करते हैं.

इको फ्रेंडली होती हैं मूर्तियां: पवन थापा ने बताया कि वर्तमान समय में अभी 50 से लेकर 1500 रुपए तक की मूर्तियां बना रहे हैं. लेकिन अगले साल से वो 24 इंच तक की मूर्ति भी बनाएंगे, जिसकी कीमत ज्यादा होगी. पवन थापा ने बताया कि साल दर साल गोबर से बने गणेश जी की मूर्ति की डिमांड बढ़ती जा रही है. हालांकि, शुरुआती दौर में लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन जिस तरह से लोगों को जानकारी हो रही है, वह मूर्तियां खरीदने के लिए यहां आ रहे हैं.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.