ETV Bharat / bharat

चिन्यालीसौड़ में वायुसेना का गगन शक्ति सैन्य अभ्यास, जवानों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग - Gagan Shakti Military Exercise - GAGAN SHAKTI MILITARY EXERCISE

Gagan Shakti Military Exercise in Chinyalisaur Airport उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना गगन शक्ति 2024 के तहत सैन्य अभ्यास कर रही है. इसी अभ्यास के तहत जवानों ने एएन 32 विमान पर सवार होकर 18 हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए छलांग लगाकर रवने पर लैंडिंग का अभ्यास किया.

Gagan Shakti Military Exercise in Chinyalisaur Airport
चिन्यालीसौड़ में वायुसेना का गगन शक्ति सैन्य अभ्यास
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 2:22 PM IST

उत्तरकाशी: सामरिक दृष्टि से अहम ​चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना का गगन शक्ति 2024 सैन्य अभ्यास जारी है. इस अभ्यास के तहत सेना के 20 जवानों ने हवाई अड्डे पर एएन 32 विमान में सवार होकर 18 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और पैराशूट के जरिए रनवे पर लैंडिंग का अभ्यास किया. जिन्हें देख हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल, भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के पोखरण से सैन्य अभ्यास गगन शक्ति शुरू किया है. आगामी 10 अप्रैल तक चलने वाले इस अभ्यास के लिए वायुसेना के 10 हजार जवान जुटे हुए हैं. इस अभ्यास के तहत हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों से देश की पश्चिमी व उत्तरी सीमा पर अभ्यास किया जा रहा है.

भारतीय वायुसेना गगन शक्ति 2024 के तहत चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सैन्य अभ्यास कर रही है. जिसके तहत गोरखपुर एयरबेस से दो एमआई 17 हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं. वहीं, आगरा एयरबेस से दो मालवाहक एएन 32 विमान भी यहां पहुंचे हैं.

बीती रविवार को भारी मालवाहक विमान एएन 32 ने रनवे पर लैंडिंग और टेक ऑफ किया. वहीं, आगरा एयरबेस से पहुंचे दो एनएन 32 विमानों ने आसमान में पौन घंटे तक अभ्यास किया. जबकि, सोमवार यानी आज सेना के 20 जवानों ने एएन 32 विमान पर सवार होकर 18 हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए रनवे पर लैंडिंग का अभ्यास किया.

वहीं, एमआई 17 हेलीकॉप्टरों ने उत्तरकाशी होते हुए हर्षिल तक की उड़ान भरी. इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर गौचर की ओर रवाना हो गए. बाद में दोनों एएन 32 विमान आगरा एयरबेस लौट गए. जबकि, एमआई 17 हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे पर ही मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि अभी दो दिन यह अभ्यास आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी: सामरिक दृष्टि से अहम ​चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना का गगन शक्ति 2024 सैन्य अभ्यास जारी है. इस अभ्यास के तहत सेना के 20 जवानों ने हवाई अड्डे पर एएन 32 विमान में सवार होकर 18 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और पैराशूट के जरिए रनवे पर लैंडिंग का अभ्यास किया. जिन्हें देख हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल, भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के पोखरण से सैन्य अभ्यास गगन शक्ति शुरू किया है. आगामी 10 अप्रैल तक चलने वाले इस अभ्यास के लिए वायुसेना के 10 हजार जवान जुटे हुए हैं. इस अभ्यास के तहत हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों से देश की पश्चिमी व उत्तरी सीमा पर अभ्यास किया जा रहा है.

भारतीय वायुसेना गगन शक्ति 2024 के तहत चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सैन्य अभ्यास कर रही है. जिसके तहत गोरखपुर एयरबेस से दो एमआई 17 हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं. वहीं, आगरा एयरबेस से दो मालवाहक एएन 32 विमान भी यहां पहुंचे हैं.

बीती रविवार को भारी मालवाहक विमान एएन 32 ने रनवे पर लैंडिंग और टेक ऑफ किया. वहीं, आगरा एयरबेस से पहुंचे दो एनएन 32 विमानों ने आसमान में पौन घंटे तक अभ्यास किया. जबकि, सोमवार यानी आज सेना के 20 जवानों ने एएन 32 विमान पर सवार होकर 18 हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए रनवे पर लैंडिंग का अभ्यास किया.

वहीं, एमआई 17 हेलीकॉप्टरों ने उत्तरकाशी होते हुए हर्षिल तक की उड़ान भरी. इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर गौचर की ओर रवाना हो गए. बाद में दोनों एएन 32 विमान आगरा एयरबेस लौट गए. जबकि, एमआई 17 हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे पर ही मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि अभी दो दिन यह अभ्यास आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 8, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.