ETV Bharat / bharat

फ्री फायर गेम खेल रहीं 5 बहनें लापता, मानव तस्कर भेज रहे थे विदेश, महाराष्ट्र से बरामद - समस्तीपुर से लापता 5 बहनें

वीडियो गेम की लत बच्चों से क्या-क्या नहीं करवाती. अगर आपका बच्चा घर में अकेले हैं और फोन पर यह गेम खेलता है तो सावधान हो जाइए. क्योंकि ऐसे भी लोग हैं जो इसकी मदद से लत डालकर बच्चों को लापता कर रहे हैं. जिन्हें बाद में विदेश भेज दिया जाता है. ये बच्चे तो खुशनसीब हैं कि इनकी बरामदगी हो गई. अगर इनकी जगह कोई और बच्चा होता तो सोचिए क्या होता? पढ़ें पूरी खबर-

फ्री फायर गेम के चक्कर में 5 बहले लापता
फ्री फायर गेम के चक्कर में 5 बहले लापता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 7:35 AM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर से लापता 5 बहनें (दो सगी, दो चचेरी और एक फुफेरी बहन) को 22 दिन बाद बिहार पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र के पुणे से बरामद किया है. ये सभी ऑनलाइन गेम (फ्री फायर) के चक्कर में रफुचक्कर हो गईं. इन सभी बहनों को विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी. सभी नाबालिग थीं और 8वीं से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं थीं. सभी लड़कियों को बरामद करके सदर अस्पताल में उनकी जांच कराई गई.

फ्री फायर गेम के चक्कर में 5 बहले लापता : बिहार की स्पेशल टीम ने इस मामले में 4 लड़कों को भी दबोचा है. ये सभी लड़के अलग-अलग इलाके के रहने वाले थे. पकड़े गए लड़कों में देवघर, अररिया के जोकीहाट, उत्तर प्रदेश के शहादतपुर के रहने वाले के रूप में पहचान की गई है. सभी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में डीएसपी शिवम कुमार ने बताया है कि दो फरवरी को इस संबंध में शिकायत दर्ज हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि चार लड़कियां स्कूल जाने के दौरान लापता हो गई थीं. तभी से स्पेशल टीम गठित कर जांच की जा रही थी.

''दो फरवरी को विभितिपुर थाने के एक गांव से स्कूल जाने के दौरान चार लड़कियां अचानक गायब हो गईं. चारों एक ही परिवार की थीं. इनमें दो सगी और दो चचेरी बहन शामिल थीं. परिवार वालों की शिकायत दर्ज करवाई. समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई. तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पता चला कि चारों लड़कियां को महाराष्ट्र के पुणे में हैं. इसमें वहां पर छापेमारी की गई तो यह चारों मिलीं. इनके साथ इनकी फुफेरी बहन भी मिली.'' - शिवम कुमार, डीएसपी

विदेश भेजने से पहले किया बरामद : डीएसपी ने बताया कि ''इन लड़कियों के साथ गिरफ्तार लड़कों के द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया है कि सभी लोग आपस में तीन चार महीने से फ्री फायर गेम खेलते थे. इन्ही में से एक अपराधकर्मी की दोस्ती विभूतिपुर थाना की रहने वाली एक लड़की से हो गयी. फिर दोनों की बात-चीत बढने लगी. उक्त अपराधकर्मी ने अपने अन्य तीन दोस्तों की बात विभूतिपुर की ही रहने उक्त लड़की की दो बहन एवं एक चचेरी बहन से करावा दिया और जिसके बाद उसने अपने बहकावे में ले लिया. जिसके बाद चारों लड़कियां फरार हो गईं.''

पंजाब से महाराष्ट्र पहुंची थी लड़कियां : इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़कियां सीधे महाराष्ट्र नहीं पहुंची बल्कि पहले पंजाब के राजपुरा गईं फिर वहां से एक आरोपी को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में इनकी लोकेशन दी. सभी लड़कियां तब तक महाराष्ट्र जा चुकी थीं. इन चारों लड़कियों के साथ इनकी फुफेरी बहन भी लापता हुई थी. जिसे बरामद कर लिया गया है. पुलिस इस गेम से जुड़े जितने भी बच्चे हैं उनकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान पश्चिम बंगाल की लड़की को यूपी के होटल के शेफ से हुआ प्यार

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर से लापता 5 बहनें (दो सगी, दो चचेरी और एक फुफेरी बहन) को 22 दिन बाद बिहार पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र के पुणे से बरामद किया है. ये सभी ऑनलाइन गेम (फ्री फायर) के चक्कर में रफुचक्कर हो गईं. इन सभी बहनों को विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी. सभी नाबालिग थीं और 8वीं से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं थीं. सभी लड़कियों को बरामद करके सदर अस्पताल में उनकी जांच कराई गई.

फ्री फायर गेम के चक्कर में 5 बहले लापता : बिहार की स्पेशल टीम ने इस मामले में 4 लड़कों को भी दबोचा है. ये सभी लड़के अलग-अलग इलाके के रहने वाले थे. पकड़े गए लड़कों में देवघर, अररिया के जोकीहाट, उत्तर प्रदेश के शहादतपुर के रहने वाले के रूप में पहचान की गई है. सभी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में डीएसपी शिवम कुमार ने बताया है कि दो फरवरी को इस संबंध में शिकायत दर्ज हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि चार लड़कियां स्कूल जाने के दौरान लापता हो गई थीं. तभी से स्पेशल टीम गठित कर जांच की जा रही थी.

''दो फरवरी को विभितिपुर थाने के एक गांव से स्कूल जाने के दौरान चार लड़कियां अचानक गायब हो गईं. चारों एक ही परिवार की थीं. इनमें दो सगी और दो चचेरी बहन शामिल थीं. परिवार वालों की शिकायत दर्ज करवाई. समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई. तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पता चला कि चारों लड़कियां को महाराष्ट्र के पुणे में हैं. इसमें वहां पर छापेमारी की गई तो यह चारों मिलीं. इनके साथ इनकी फुफेरी बहन भी मिली.'' - शिवम कुमार, डीएसपी

विदेश भेजने से पहले किया बरामद : डीएसपी ने बताया कि ''इन लड़कियों के साथ गिरफ्तार लड़कों के द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया है कि सभी लोग आपस में तीन चार महीने से फ्री फायर गेम खेलते थे. इन्ही में से एक अपराधकर्मी की दोस्ती विभूतिपुर थाना की रहने वाली एक लड़की से हो गयी. फिर दोनों की बात-चीत बढने लगी. उक्त अपराधकर्मी ने अपने अन्य तीन दोस्तों की बात विभूतिपुर की ही रहने उक्त लड़की की दो बहन एवं एक चचेरी बहन से करावा दिया और जिसके बाद उसने अपने बहकावे में ले लिया. जिसके बाद चारों लड़कियां फरार हो गईं.''

पंजाब से महाराष्ट्र पहुंची थी लड़कियां : इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़कियां सीधे महाराष्ट्र नहीं पहुंची बल्कि पहले पंजाब के राजपुरा गईं फिर वहां से एक आरोपी को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में इनकी लोकेशन दी. सभी लड़कियां तब तक महाराष्ट्र जा चुकी थीं. इन चारों लड़कियों के साथ इनकी फुफेरी बहन भी लापता हुई थी. जिसे बरामद कर लिया गया है. पुलिस इस गेम से जुड़े जितने भी बच्चे हैं उनकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान पश्चिम बंगाल की लड़की को यूपी के होटल के शेफ से हुआ प्यार

Last Updated : Feb 26, 2024, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.