लातेहार: झारखंड के लातेहार में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. लातेहार पुलिस ने इस दौरान 82 लाख रुपये का डोडा बरामद किया है. यह मादक पदार्थ रांची-लातेहार के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.
दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर सड़क मार्ग से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी करने की फिराक में हैं. लातेहार एसपी के निर्देश पर डीएसपी वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मनिका थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया और छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच एक ट्रक वहां पहुंचा.
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस को देखकर ट्रक चालक वहीं रुक गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि ट्रक के ऊपर रखे भूसे के अंदर भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा रखा हुआ है. पुलिस टीम ने जब ट्रक की जांच की तो उसमें से करीब साढ़े 16 क्विंटल डोडा बरामद हुआ. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था, जहां वह डोडा बेच देता.
"पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो करीब साढ़े 16 क्विंटल मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया. स्थानीय बाजार में इसकी कीमत करीब 32 लाख रुपये है, लेकिन उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में इसकी कीमत करीब 82 लाख रुपये होगी. पुलिस टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजवीर सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है." - वेंकटेश कुमार, डीएसपी
डोडा क्या है
दरअसल, डोडा अफीम का ही एक हिस्सा है. अफीम की खेती करने वाले तस्कर जब अफीम के फल में चीरा लगाकर अफीम निकालते हैं, तो उसके बाद जो फल बचता है, उसे डोडा कहा जाता है. अफीम के फल से अफीम और पोस्ता के बीज निकालने के बाद, फल को सुखाया जाता है. सूखे फल को बाद में पाउडर बना दिया जाता है. इसे नशा करने वालों द्वारा एक पदार्थ के रूप में उपयोग किया जाता है.
छापेमारी टीम में डीएसपी वेंकटेश कुमार के अलावा मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार, अनुराग कुमार, अनुप कुमार व अन्य शामिल थे.
यह भी पढ़ें: भूसा में छिपा कर ले जा रहे थे 90 बोरा डोडा, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: चावल की बोरियों के बीच छिपा था नशे का सामान, लोहरदगा में लाखों का डोडा जब्त
यह भी पढ़ें: Crime News Seraikela: 540 किलो डोडा और 53 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार