दुर्ग: दुर्ग के कुम्हारी इलाके की एक मेडिसिन फैक्ट्री में भीषण आग से हड़कंप मच गया है. आग की लपटे दूर दूर तक दिखने. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. तुरंत दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में 15 जवान तत्काल मौके पर पहुंचे. आग लगने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भिलाई के एसडीएम महेश राजपूत और छावनी सीएसपी हरीश पाटिल भी पहुंचे.
देर रात आग पर पाया गया काबू: एसडीआरएफ दुर्ग के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया "कुम्हारी के अकोला स्थित कार्टेल मेडिसिन फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. 4 से 5 गाड़ी पानी का उपयोग कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नुकसान का अभी अनुमान नहीं लगाया गया है. फैक्ट्री के मालिक से बात करने के बाद की पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है."
"आग फैक्ट्री के गोडाउन में अधिक लगी है. वहां भारी मात्रा में सर्जिकल मास्क रखा हुआ था. उसी में आग लगने से तेजी से यह फैली. आग इतनी तेज थी कि गोडाउन के अंदर फायर कर्मी नहीं घुस पा रहे थे. इसके बाद जेसीबी की मदद से गोडाउन की दीवार को तोड़कर अंदर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. फैक्ट्री के ऊपर से हाईटेंशन केबल गुजारा हुआ है जिसकी सप्लाई बंद कर दी गई है. दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं": हरीश पाटिल,सीएसपी,छावनी भिलाई
आग से लाखों के नुकसान की आशंका: आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. यह फैक्ट्री अकोला गांव में स्थित है. कार्टेल हेल्थ सेंटर की यह फैक्ट्री बताई जा रही है. यहां स्वास्थ्य सेवाओं में उपयोग होने वाले मास्क, सीरिंज, ग्लबस और अन्य मेडिकल सामानों का उत्पादन होता है. बताया जा रहा है कि यह आग सबसे पहले फैक्ट्री के एक कमरे में लगे केमिकल में लगी. उसके बाद लगातार सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग बढ़ती चली गई और फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.