ETV Bharat / bharat

हनुमान जन्मोत्सव पर कैंची धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बाबा नीब करौरी के दर्शन करने पहुंचे भक्त - Hanuman Jayanti in Neeb Karori Dham - HANUMAN JAYANTI IN NEEB KARORI DHAM

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham of Baba Neeb Karori आज हनुमान जन्मोत्सव पर नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. धाम में इतनी भीड़ है कि तिल रखने की भी जगह नहीं है. दूसरे देशों से भी बाबा नीब करौरी के भक्त उनके दर्शन करने के लिए कैंची धाम पहुंचे हैं. Neem Karoli Baba, Neeb Karori Baba

Hanuman Jayanti
कैंची धाम में हनुमान जयंती
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 23, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 2:09 PM IST

कैंची धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर में वैसे तो हर रोज श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लेकिन हनुमान जन्मोत्सव और 15 जून को बाबा नीम करौली महाराज की जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा नीब करौरी महाराज को याद करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham
कैंची धाम में हनुमान जन्मोत्सव की धूम

बाबा नीब करौरी धाम में हनुमान जन्मोत्सव: बाबा के भक्त बाबा नीब करौरी को भगवान हनुमान जी का अवतार मानते हैं. आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम आश्रम में दर्शन करने पहुंचे हैं. खास बात यह है कि मंगलवार के दिन को भगवान हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस बार हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार के दिन पड़ने से अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. माना जाता है कि कैंची धाम आश्रम में बाबा नीब करौरी महाराज भगवान हनुमान के अवतार के रूप में विराजमान हैं. बाबा अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं. बाबा नीब करौरी के भारत के अलावा विदेशों में भी भक्त हैं. यही वजह है कि देश-विदेश की प्रसिद्ध और नामचीन हस्तियां भी बाबा के मंदिर के चौखट पर माथा टेकने आती हैं.

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham
बाबा नीब करौरी को हनुमान जी का अवतार माना जाता है

कैंची धाम में हनुमान जी की मूर्ति है: नैनीताल जिले के भवाली में कैंची धाम मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है. महान संतों में विख्यात बाबा नीम करौरी के इस मंदिर को तपोस्थली माना जाता है. आश्रम बाबा नीब करौरी का समाधि स्थल भी है. माना जाता है कि कैंची धाम बाबा नीब करौरी के चमत्कार और रहस्यों से भरा है. कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के साथ ही भगवान हनुमान की मूर्ति भी स्थापित है. नीब करौरी बाबा खुद भगवान हनुमान के भक्त थे. बाबा के दरबार में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं.

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham
हनुमान जयंती पर कैंची धाम में बड़ा आयोजन होता है

बाबा नीब करौरी की कहानी: नीब करौरी बाबा का जन्म 1900 के आसपास बताया जाता है. बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था. बाबा का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था कहा जाता है. केवल 17 साल की आयु में ही बाबा को ज्ञान की प्राप्ति हो गई. नीब करौरी के भक्त इन्हें इस युग का दिव्य पुरुष और हनुमान जी का अवतार मानते हैं. कहा जाता है कि, कलियुग में बाबा नीब करौरी के रूप में ही हनुमान जी का जन्म हुआ.

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham
दूर-दूर से बाबा के भक्त कैंची धाम पहुंचे हैं

बाबा के भक्तों में शामिल हैं दुनिया भर की हस्तियां: मान्यता है कि 1960 के दशक में नीब करौरी बाबा ने इस मंदिर की स्थापना की थी और कैंची धाम मंदिर बाबा की तपोस्थली रही है. माना जाता है कि कैंची धाम आने वाले भक्तों को हनुमान जी की शक्ति और उपस्थिति भी महसूस होती है. बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों की संख्या असंख्य है. बाबा नीब करौरी के भक्तों की सूची में ऐसे शख्सों के भी नाम शामिल हैं, जिनके खुद करोड़ों में फॉलोअर्स हैं. बाबा के भक्तों में स्टीव जॉब्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड के अलावा कई उद्योगपति और प्रसिद्ध लोगों के नाम शामिल हैं.

हर मंगलवार और शनिवार होती है बाबा की विशेष आरती: कैंची धाम मंदिर में बाबा नीब करौरी की मूर्ति के साथ-साथ भगवान हनुमान जी की भी मूर्ति स्थापित हैं. वहीं बाबा को हनुमान जी के अवतार के रूप में भी लोग पूजते हैं. यहां प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी की विशेष आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. यहां रोजाना दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं. आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की मानें तो बाबा से श्रद्धा से जो भी मांगा जाता है, बाबा सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं.
ये भी पढ़ें:

कैंची धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम मंदिर में वैसे तो हर रोज श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लेकिन हनुमान जन्मोत्सव और 15 जून को बाबा नीम करौली महाराज की जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा नीब करौरी महाराज को याद करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham
कैंची धाम में हनुमान जन्मोत्सव की धूम

बाबा नीब करौरी धाम में हनुमान जन्मोत्सव: बाबा के भक्त बाबा नीब करौरी को भगवान हनुमान जी का अवतार मानते हैं. आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम आश्रम में दर्शन करने पहुंचे हैं. खास बात यह है कि मंगलवार के दिन को भगवान हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस बार हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार के दिन पड़ने से अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. माना जाता है कि कैंची धाम आश्रम में बाबा नीब करौरी महाराज भगवान हनुमान के अवतार के रूप में विराजमान हैं. बाबा अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं. बाबा नीब करौरी के भारत के अलावा विदेशों में भी भक्त हैं. यही वजह है कि देश-विदेश की प्रसिद्ध और नामचीन हस्तियां भी बाबा के मंदिर के चौखट पर माथा टेकने आती हैं.

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham
बाबा नीब करौरी को हनुमान जी का अवतार माना जाता है

कैंची धाम में हनुमान जी की मूर्ति है: नैनीताल जिले के भवाली में कैंची धाम मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है. महान संतों में विख्यात बाबा नीम करौरी के इस मंदिर को तपोस्थली माना जाता है. आश्रम बाबा नीब करौरी का समाधि स्थल भी है. माना जाता है कि कैंची धाम बाबा नीब करौरी के चमत्कार और रहस्यों से भरा है. कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के साथ ही भगवान हनुमान की मूर्ति भी स्थापित है. नीब करौरी बाबा खुद भगवान हनुमान के भक्त थे. बाबा के दरबार में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं.

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham
हनुमान जयंती पर कैंची धाम में बड़ा आयोजन होता है

बाबा नीब करौरी की कहानी: नीब करौरी बाबा का जन्म 1900 के आसपास बताया जाता है. बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था. बाबा का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था कहा जाता है. केवल 17 साल की आयु में ही बाबा को ज्ञान की प्राप्ति हो गई. नीब करौरी के भक्त इन्हें इस युग का दिव्य पुरुष और हनुमान जी का अवतार मानते हैं. कहा जाता है कि, कलियुग में बाबा नीब करौरी के रूप में ही हनुमान जी का जन्म हुआ.

Hanuman Jayanti in Kainchi Dham
दूर-दूर से बाबा के भक्त कैंची धाम पहुंचे हैं

बाबा के भक्तों में शामिल हैं दुनिया भर की हस्तियां: मान्यता है कि 1960 के दशक में नीब करौरी बाबा ने इस मंदिर की स्थापना की थी और कैंची धाम मंदिर बाबा की तपोस्थली रही है. माना जाता है कि कैंची धाम आने वाले भक्तों को हनुमान जी की शक्ति और उपस्थिति भी महसूस होती है. बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों की संख्या असंख्य है. बाबा नीब करौरी के भक्तों की सूची में ऐसे शख्सों के भी नाम शामिल हैं, जिनके खुद करोड़ों में फॉलोअर्स हैं. बाबा के भक्तों में स्टीव जॉब्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड के अलावा कई उद्योगपति और प्रसिद्ध लोगों के नाम शामिल हैं.

हर मंगलवार और शनिवार होती है बाबा की विशेष आरती: कैंची धाम मंदिर में बाबा नीब करौरी की मूर्ति के साथ-साथ भगवान हनुमान जी की भी मूर्ति स्थापित हैं. वहीं बाबा को हनुमान जी के अवतार के रूप में भी लोग पूजते हैं. यहां प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी की विशेष आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. यहां रोजाना दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं. आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की मानें तो बाबा से श्रद्धा से जो भी मांगा जाता है, बाबा सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 23, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.