हैदराबाद: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सुबह करीब 3.39 बजे हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. यह घटना तब हुई जब डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी. उसी दौरान हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ, हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित हुई है.
Watch: Aerial view of the Chakardharpur train accident in Jharkhand pic.twitter.com/1cO2Q3nJg1
— IANS (@ians_india) July 30, 2024
झारखंड ट्रेन हादसे में मारे गए दो लोग ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाले पी विकास राव जो कि, मालगोदाम क्षेत्र के रहने वाले थे. वहीं अजीत सामल रेलवे कॉलोनी के रहने वाले थे. पारिवारिक सूत्रों ने इनकी मौत की पुष्टि की है.
यह कोई पहला हादसा नहीं है जब इस मार्ग पर यह घटना घटी. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. चलिए इस खबर के माध्यम से जानें कि अबतक हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर कब-कब दुर्घटनाएं हुई हैं...
Chakardharpur train accident: Railways arranged a special train to transport passengers from the accident site. Buses were also arranged pic.twitter.com/SLlWx6gX8Q
— IANS (@ians_india) July 30, 2024
26 अक्टूबर 1994: देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस में आग लगना राज्य में हुई दूसरी ऐसी दुर्घटना थी. 26 अक्टूबर 1994 को सुबह-सुबह 8001 मुंबई-हावड़ा मेल में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई थी, जिसमें स्लीपर क्लास कोच 55 में आग लगने से 27 लोग जलकर मर गए थे. यह दुर्घटना लोटापहाड़ और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 2.51 बजे हुई थी.
28 मई 2010: पश्चिम बंगाल में हावड़ा-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, कथित तौर पर यह हादसा माओवादियों द्वारा पटरियों का एक हिस्सा हटा दिए जाने के बाद के कारण हुआ. इसके तुरंत बाद, विपरीत दिशा में जा रही एक मालगाड़ी मलबे से टकरा गई थी. इस हादसे में कुल 141 लोगों की मौत हो गई और 180 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
10 जून, 2018: महाराष्ट्र के नासिक जिले में तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह घटना जिले के इगतपुरी रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 2 बजे घटी थी.
15 नवंबर 2021: जमशेदपुर में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी. यह हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत झारसुगुड़ा में तड़के हुआ था.
09 जून 2023: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसके बाद हावड़ा-मुंबई रूट पर कई ट्रेनें बाधित हुईं थी.
पश्चिम बंगाल में प्रमुख रेल दुर्घटनाएं
- 20 अप्रैल, 1961: पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी के निकट गुलमा और सिवोक के बीच घोरामारा पुल पर एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से लगभग 90 लोग मारे गए और लगभग 60 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
- 2 अगस्त, 1999: 2 अगस्त को गौहाटी से आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन और नई दिल्ली से आने वाली अवध-असम एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के गैसल स्टेशन पर सुबह 2 बजे से ठीक पहले आपस में टकरा गईं थी. इस हादसे में 285 लोगों की मौत हो गई और 600 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
- 6 नवंबर, 2004: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के बिरंगर स्टेशन पर 106-डाउन लालगोला पैसेंजर ट्रेन के एक मालगाड़ी से टकराने पर 55 यात्री घायल हो गए थे.
- 13 फरवरी, 2005: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से 70 किलोमीटर पूर्व में एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर डाउन अलीपुरद्वार न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर ने एक बाराती वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए और 8 घायल हो गए थे.
- 25 नवंबर, 2005: पश्चिम बंगाल के पंसकुरा आउटर स्टेशन के पास खड़गपुर-हावड़ा लोकल ट्रेन के संबलपुर एक्सप्रेस से टकराने पर कम से कम 26 लोग घायल हो गए थे, जिनमें ट्रेन का गार्ड भी शामिल था.
- 20 नवंबर, 2006: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के बेलाकोबा रेलवे स्टेशन पर 618-डाउन हल्दीबाड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में जोरदार धमाका हुआ था. इस शक्तिशाली विस्फोट में 8 यात्रियों की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए थे
- 09 दिसंबर, 2007: न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी और निजबारी स्टेशनों के बीच नई दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 55 लोग घायल हो गए थे. वहीं, पेंट्री कार में एक शव मिला था.
- 28 मई, 2010: पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में खेमाशुली और सरडीहा स्टेशनों के बीच मालगाड़ी ने 2010 यूपी हावड़ा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरे 13 डिब्बों को टक्कर मार दी थी, जिसमें 140 लोगों की मौत हो गई थी.
- 19 जुलाई, 2010: सैंथिया स्टेशन पर सियालदह जाने वाली न्यू कूच बिहार-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस ने भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें लगभग 67 लोगों की मौत हो गई और 121 लोग घायल हो गए थे.
- 31 जुलाई, 2011: गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जमीरघाटा के पास गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन के 10 डिब्बे आपस में टकराने के बाद पटरी से उतर गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे.
- 06 दिसंबर, 2016: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के अंतर्गत समुक्तला रोड स्टेशन पर 13248 अप राजेंद्र नगर-गुवाहाटी कैपिटल एक्सप्रेस के इंजन और दो डिब्बे (एक एसएलआर और एक सामान्य द्वितीय श्रेणी का डिब्बा) पटरी से उतर गए थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे.
- 22 अक्टूबर, 2017: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में पंसकुरा और खिरई रेलवे स्टेशनों के बीच एक उपनगरीय ट्रेन ने एक अन्य लोकल ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें लगभग दस लोग घायल हो गए थे. बालीचक से हावड़ा जा रही एक लोकल ट्रेन, पंसकुरा रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल का इंतजार कर रही डाउन मिदनापुर-हावड़ा ईएमयू से टकरा गई थी.
- 13 जनवरी, 2022: 13 जनवरी की शाम को उत्तर बंगाल के न्यू डोमोहानी और न्यू मयनागुड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. दुर्घटना के समय ट्रेन में 1053 यात्री सवार थे.
- 17 जून, 2024: 17 जून की सुबह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में मालगाड़ी से टकराने के कारण सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें लगभग 15 यात्रियों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हो गए थे.
- 30 जुलाई, 2024: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में 30 जुलाई की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गई गए थे, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे.
पश्चिम बंगाल में पिछले 10 वर्षों के रेल दुर्घटनाओं के आंकड़े
पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटनाएं (एडीएसआई रिपोर्ट के अनुसार) | |||
साल | मामलों | घायल | मृत |
2013 | 2784 | 55 | 2783 |
2014 | 2895 | 206 | 2702 |
2015 | 2726 | 182 | 2545 |
2016 | 2690 | 192 | 2509 |
2017 | 2723 | 37 | 2687 |
2018 | 2756 | 34 | 2722 |
2019 | 2876 | 44 | 2832 |
2020 | 1505 | 61 | 1444 |
2021 | 2425 | 146 | 2282 |
2022 | 2221 | 286 | 1935 |