ETV Bharat / bharat

यूपी में ऑनर किलिंग; पिता ने पहले बांके से काटा सिर, फिर शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े, इत्मिनान से शव के पास बैठा रहा - Honor Killing Bahraich - HONOR KILLING BAHRAICH

यूपी के बहराइच में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता ने अपनी बेटी की इतनी बेहरमी से हत्या की, जिसे देखकर लोग आरोपी को राक्षस की संज्ञा दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

HONOR KILLING BAHRAICH
बहराइच में पिता ने बेटी के टुकड़े-टुकड़े किए. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 6:03 PM IST

बहराइच: जनपद में ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है. मिहींपुरवा क्षेत्र के थाना मोतीपुर में पिता ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले बेटी का सिर काट कर अलग कर दिया, फिर हाथ और पैर भी बांके से काट कर अलग-अलग कर दिया. इतनी बेहरमी से हत्या करने के बाद भी आरोपी पिता इत्मिनान से शव के पास बैठा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर मटेही गांव निवासी खुशबु (18) का प्रेम प्रसंग ग्राम पंचायत रायबोझा गांव निवासी एक युवक से चल रहा था. पिता नईम खान को जब जानकारी हुई तो उसने विरोध किया. इसके बाद बेटी नहीं मानी और प्रेमी से बातचीत जारी रखी. ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को युवती का प्रेमी गांव आया था. पिता नईम ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ घर में देख लिया. इसके बाद आग बबूला हो गया. वहीं, युवक फरार हो गया. नईम अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देखकर गुस्से में इतना पागल हो गया कि उसने वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दे डाला. नईम ने घर में रखे बांके से पहले बेटी का सिर की काटकर धड़ से अलग कर दिया. उसका गुस्सा इतने पर भी नहीं शांत हुआ तो वह हाथ, पैर और शरीर काटकर अलग कर दिया. इसके बाद शव को घर के दरवाजे के बाहर रखकर बैठ गया. वहीं, इस हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. जिसने भी सुना और देखा वह दंग रह गया. वहीं, सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी हीरा लाल कनौजिया, थानाध्यक्ष राकेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घर के दरवाजे पर बैठे हत्यारे पिता को पहले गिरफ्तार किया फिर क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मोतीपुर थानाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि आरोपी नईम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में ऑनर किलिंग, पिता ने गला दबाकर 17 साल की गर्भवती बेटी को मार डाला, पुलिस चौकी पहुंच किया सरेंडर

बहराइच: जनपद में ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है. मिहींपुरवा क्षेत्र के थाना मोतीपुर में पिता ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले बेटी का सिर काट कर अलग कर दिया, फिर हाथ और पैर भी बांके से काट कर अलग-अलग कर दिया. इतनी बेहरमी से हत्या करने के बाद भी आरोपी पिता इत्मिनान से शव के पास बैठा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर मटेही गांव निवासी खुशबु (18) का प्रेम प्रसंग ग्राम पंचायत रायबोझा गांव निवासी एक युवक से चल रहा था. पिता नईम खान को जब जानकारी हुई तो उसने विरोध किया. इसके बाद बेटी नहीं मानी और प्रेमी से बातचीत जारी रखी. ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को युवती का प्रेमी गांव आया था. पिता नईम ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ घर में देख लिया. इसके बाद आग बबूला हो गया. वहीं, युवक फरार हो गया. नईम अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देखकर गुस्से में इतना पागल हो गया कि उसने वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दे डाला. नईम ने घर में रखे बांके से पहले बेटी का सिर की काटकर धड़ से अलग कर दिया. उसका गुस्सा इतने पर भी नहीं शांत हुआ तो वह हाथ, पैर और शरीर काटकर अलग कर दिया. इसके बाद शव को घर के दरवाजे के बाहर रखकर बैठ गया. वहीं, इस हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. जिसने भी सुना और देखा वह दंग रह गया. वहीं, सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी हीरा लाल कनौजिया, थानाध्यक्ष राकेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घर के दरवाजे पर बैठे हत्यारे पिता को पहले गिरफ्तार किया फिर क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मोतीपुर थानाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि आरोपी नईम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में ऑनर किलिंग, पिता ने गला दबाकर 17 साल की गर्भवती बेटी को मार डाला, पुलिस चौकी पहुंच किया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.