ETV Bharat / bharat

होली 2024: त्योहार एक, रंग अनेक, हर राज्य का अपना देसी अंदाज - Different colours of Holi in India - DIFFERENT COLOURS OF HOLI IN INDIA

Different colours of Holi in India : होली रंगों का त्योहार है. इसे हिंदू पंचांग के फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली को पूरे देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. हालांकि, दक्षिण भारत की अपेक्षा उत्तर भारत में होली का खुमार कुछ अलग ही होता है. रंग, गुलाल, पुआ, पकवान, ढोल-नगाड़े, भांग, ठंडई - ये सब मिलकर होली के माहौल को 'मदमस्त' कर देते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 6:26 PM IST

हैदराबाद : भारत के सबसे जीवंत त्योहारों में से एक होली 24-25 मार्च को है. मूल रूप से रंगों का त्योहार होली पूरे भारत में मनाए जाने वाले विभिन्न तरीकों के लिए भी जाना जाता है. आइए भारत में होली समारोह के कई पहलुओं और क्षेत्रीय विशिष्टताओं पर एक नजर डालें.

उत्तर प्रदेश
1). लट्ठमार होली - यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है. यहां की होली भारत में सबसे दिलचस्प होली समारोहों में से एक है, खासकर मथुरा, वृंदावन और बरसाना में. यहां की लट्ठमार होली थोड़ी अलग किस्म की होती हैं. लट्ठमार होली नाम का मतलब है 'लाठी बजाकर होली मनाना'. नंदगांव और बरसाना में इसका खास अंदाज देखने को मिलता है.

पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर मनाई जाने वाली लट्ठमार होली की उत्पत्ति हिंदू पौराणिक कथाओं में हुई है. लट्ठमार होली राधा-कृष्ण के प्रेम प्रसंगों से जुड़ा है. भगवान कृष्ण राधा और उनकी सहेलियों के साथ होली खेलने के लिए बरसाना जाते थे, श्रीकृष्ण को रंग लगाना और गोपियों को चिढ़ाना बहुत पसंद था. गोपियां कृष्ण और उनके गिरोह को मारने के लिए बांस की लठे उठाती थीं. तभी से ये परंपरा चली आ रही है.

Holi
होली

बरसाना के ग्वाल बाल होली खेलने नंदगांव जाते हैं, इस दौरान इन ग्वालों को होरियारे और ग्वालिनों को हुरियारीन के नाम से सम्बोधित किया जाता है.

2). फूलों की होली - फूलों की होली फाल्गुन माह की एकादशी पर मनाई जाती है. इस दौरान बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में ताजे फूलों की पंखुड़ियों के साथ कृष्ण भक्तों की ओर से बड़े उत्साह के साथ होली खेली जाती है. फूलों की होली के दौरान फूलों और खुशबू से भरे माहौल का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है.

3). काशी में चिता भस्म की होली - काशी में भस्म की होली खेली जाती है. भक्तजन भोले बाबा के साथ भस्म की होली खेलते हैं. इसे मसान होली, भस्म होली और भभूत होली भी कहा जाता है. शमशान घाट पर आयोजित भस्म से होली खेलने की परंपरा वाराणसी में सदियों से मनाई जाती रही है जो दूसरे शहरों और देशों के लिए अद्भुत और चकित करने वाला दृश्य होता है.

महाराष्ट्र - पश्चिमी भारत, विशेषकर महाराष्ट्र में, होली को बोलचाल की भाषा में रंग पंचमी या शिमगा के नाम से जाना जाता है. उत्सवों में होलिका दहन शामिल हैं, एक आम परंपरा जिसमें वास्तविक उत्सव से पहले रात को लकड़ी की चिता जलाना शामिल है. अगली सुबह, जो रंग पंचमी का दिन है, लोग गीले और सूखे रंगों और पानी से होली मनाते हैं. यहां उत्सव एक सप्ताह तक चल सकता है.

Holi
होली

राजस्थान -
राजस्थान के उदयपुर की में स्थानीय लोग होलिका दहन की पारंपरिक प्रथा का पालन करते हैं, हालांकि थोड़ा अलग तरीके से. यहां उत्सव वास्तव में भव्य माना जाता है और उदयपुर के शाही मेवाड़ परिवार द्वारा आयोजित किया जाता है. उत्सव के हिस्से के रूप में एक फैंसी जुलूस होता है और इसमें कई सजाए गए घोड़े और शाही बैंड शामिल होते हैं. बाद में पारंपरिक आग जलाई जाती है और होलिका के पुतले में आग लगा दी जाती है.

1). धुलंडी - होली के पर्व को राजस्थान के शेखावाटी, मारवाड़ और ढूंढाड़ में धुलंडी के रूप में मनाया जाता है. इसे होलिका दहन के दूसरे दिन मनाया जाता है. रंग और उल्लास के त्योहार के रूप में, होली या धुलंडी लोगों के बीच एक बहुत जरूरी उत्साह लेकर आती है, जो हर उम्र के लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं.

2). डोलची होली - बीकानेर में डोलची होली की प्रथा करीब 300 साल पुरानी है. इस दौरान गली मोहल्ले की टोली के रूप में पुरुष डोलची रूपी पात्र में पानी और रंग भरकर दूसरे मोहल्ले या गली के लोगों पर फेंकते हैं. किसी दौर में डोलची ऊंट की खाल से तैयार होती थी. मान्यता है कि दो समुदाय के पुरुषों में मनमुटाव के बाद एक दूसरे पर पानी फेंकने से यह शुरू हुआ और होली पर बीकानेर के प्रमुख आयोजन के रूप में डोलची होली देश-विदेश में विख्यात है.

3).बृज की होली - राजस्थान का भरतपुर संभाग का ज्यादातर हिस्सा बृज भूमि के रूप में जाना जाता है. होली पर इस क्षेत्र में मथुरा वृंदावन से जुड़ी परंपराएं निर्वाहन की जाती है. खासतौर पर 18वीं शताब्दी में राजा सूरजमल की ओर से शुरू की गई बृज होली की मान्यता आज भी यहां के लोगों में है. इस मौके पर स्थानीय लोग भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं. पुरुष और महिलाएं कृष्ण और गोपियों का रूप धरकर रंगों के त्यौहार को मानते हैं. कामां और डीग में खासतौर पर विशेष आयोजन होते हैं.

Holi
होली

4). कपड़ा फाड़ होली - पुष्कर में कपड़ा फाड़ होली मनाई जाती है. वराह घाट पर होने वाले आयोजन के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में देसी विदेशी सैलानी यहां पहुंचते हैं.

6). वागड़ की पत्थर मार होली - वागड़ और सरहदी जिलों में पत्थरमार होली का त्यौहार उत्सव के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर बांसवाड़ा और डूंगरपुर क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य लोग ढोल और चंग की आवाज पर पत्थर बरसते हुए होली खेलते हैं. वागड़वासियों पर होली का खुमार एक महीने तक रहता है. होली के तहत जिले के कोकापुर गांव में लोग होलिका के दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलने की परंपरा निभाते हैं. मान्यता है कि अंगारों पर चलने से घर में विपदा नहीं आती है.

छत्तीसगढ़ -
छत्तीसगढ़ में होली को होरी के नाम से जाना जाता है और इस पर्व पर लोकगीतों की अद्भुत परंपरा है. ऋतुराज बसंत के आते ही छत्तीसगढ़ के गली गली में नगाडे की थाप के साथ राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग भरे गीत जन-जन के मुह से बरबस फूटने लगते हैं. बसंत पंचमी को गांव के बईगा (गांव का मांत्रिक जो देवी मंदिर में पूजा करता है) द्वारा होलवार (वह स्‍थान होली जहां जलती है) में कुकरी (मुर्गी) के अंडे को पूज कर कुंआरी बबूल (बबूल का नया छोटा पेड़) की लकड़ी में झंडा बांधकर गडाने से शुरू फाग गीत प्रथम पूज्य गणेश के आह्वान से साथ प्रारंभ होता है. किसानों के घरों में नियमित रूप से हर दिन पकवान बनने की परंपरा शुरू हो जाती है, जिसे तेलई चढना कहते हैं.

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के अमरपुर गांव में पंचांग के अनुसार होली से पांच दिन पहले होली मनाने की परंपरा है. सालों से इस गांव के लोग इसी तरह होली का त्योहार मनाते आए हैं. धमतरी के सेमरा गांव में होली के 7 दिनों पहले लोग होली खेलते हैं. यहां के लोग सालों से अनहोनी के डर से हर त्यौहार को सात दिन पहले ही मना लेते हैं.

Holi
होली

हिमाचल प्रदेश -
कुल्लू के बैरागी समुदाय के लोग बसंत पंचमी से ही होली मनाना शुरू करते हैं. उत्सव करीब 40 दिन तक चलता है. और जब पूरा देश होली मनाता है उससे एक दिन पहले यहां होली मनाई जाती है.

देशभर में जहां होलिका दहन के बाद रंग खेलने की परंपरा है. लेकिन बैरागी समुदाय के लोग रंग खेलने के बाद होलिका दहन करते हैं. इस समुदाय में अपने से बड़े और बुजुर्गों के चेहरे पर नहीं बल्कि उनके पैरों में गुलाल लगाते हैं और बदले में बुजुर्ग आशीर्वाद के रूप में छोटों के सिर पर गुलाल फेंकते हैं.

बैरागी समुदाय के श्याम सुंदर महंत और विनोद महंत बताते हैं कि उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के अवध, मथुरा और वृंदावन से कुल्लू आए थे. होली के दौरान यहां ब्रज और अवधी में गीत गए जाते हैं. बसंत ऋतु के आने के साथ ही भगवान रघुनाथ पर गुलाल फेंका जाता है, इसके बाद रंगों का ये त्योहार होलिका दहन तक चलता है. फिर पूरे साल इन गीतों को नहीं गाया जाता.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में होली मेला काफी प्रसिद्ध है. यहां पर हमीरपुर में तीन दिन तक सुजानपुर होली महोत्सव चलता है. हमीरपुर में सुजानपुर में होली मेला काफी मशहूर है. इसका इतिहास तीन सौ साल पुराना है.

बिहार -
यहां होली को स्थानीय बोली भोजपुरी में फगुवा के नाम से जाना जाता है. कई अन्य भारतीय राज्यों की तरह, होलिका दहन यहां भी उत्सव का एक अभिन्न अंग है. होलिका दहन का उत्सव भी अन्य राज्यों की तरह ही है. अगले दिन, पूरे दिन गीले और सूखे रंगों और पारंपरिक संगीत और लोक गीतों के साथ होली मनाई जाती है.

Holi
होली

यहां पर मिथिला, भोजपुर एवं मगध प्रदेश में होली मनाने के अलग-अलग अंदाज हैं. आसपास के घरों से लकड़ी, गोबर से बने उपले के साथ चना की बाली इकट्ठा कर युवा होलिका जलाने की व्यवस्था करते हैं. इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं. गांव के बड़े बुजुर्ग एक जगह एकत्र होकर फगुआ गाते हैं.

दूसरे दिन मिट्टी और रंग खेलने के बाद नये कपड़े पहनकर बुजुर्गों के पैर पर गुलाल रखकर उनसे आशीष प्राप्त कर अलग-अलग पकवान का आनंद लेते हैं. पटना में कुर्ता-फाड़ होली तो मगध क्षेत्र में बुढ़वा मंगल होली, वहीं समस्तीपुर में छाता पटोरी होली मनाने का प्रचलन है.

मगध में बुढ़वा होली और झुमटा निकालने का रिवाज है. झुमटा निकालने वाले लोग होली के गीतों को गाते हुए अपने खुशी का इजहार करते हैं.

पंजाब -

पंजाब में होली वाले दिन रंगों से तो हर्षोल्लास साथ हिंदू त्योहार मनाते ही हैं, इसके अलावा यहां पर होला-मोहल्ला मनाया जाता है. होली के मौके पर आनंदपुर साहिब में ये उत्सव तीन दिन तक चलता है. वास्तव में, यह सिख योद्धाओं की बहादुरी का जश्न मनाने वाला उत्सव है. यह उत्सव एक विशेष संप्रदाय की विशेषता है, जिसे निहंग सिख के नाम से जाना जाता है. उत्सव में पारंपरिक मार्शल आर्ट का व्यापक प्रदर्शन शामिल होता है जिसके बाद संगीत और नृत्य होता है.

हरियाणा -

Holi
होली
देश भर में होली को लेकर अभी से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में कई तरह से होली मनाई जाती है. हरियाणा के सिवानी के बड़वा की होली प्रसिद्ध है. यहां डेढ़ महीने तक होली का जश्न मनाया जाता है. सिवानी के गांव बड़वा की होली में सैकड़ों सालों से राजपूत घराने के लोग धमाल मचाते आ रहे हैं.

पानीपत की डाट होली भी बेहद खास है. यहां डाट होली की परंपरा साल 1288 से चली रही है. होली की इस परंपरा में गांव के सभी पुरुष दो भागों में बट जाते हैं. आमने सामने से टकराव करते हुए एक दूसरे को क्रॉस करने की कोशिश करते हैं, जो क्रॉस कर जाता है उसी को जीता हुआ मान लिया जाता है. इन दोनों ग्रुप का आपस में टकराव होता है तो इनके ऊपर गांव में ही तैयार किया हुआ रंग बरसाया जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार सालों से चली आ रही डाट होली खेलने के दौरान अभी तक कोई भी झगड़ा नहीं हुआ. इस उत्सव में सैकड़ों लोग एक-दूसरे को क्रॉस करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें कहीं कोई विरोध नहीं रहता. उत्सव में शामिल होने वाले लोगों के मन में बस एक ही ख्याल रहता है कि सदियों से चली आ रही परंपरा को प्रेम के साथ निभाया जाए.

मध्य प्रदेश -
मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ क्षेत्रों में, इंदौर में आयोजित पारंपरिक गैर जुलूस के बिना होली अधूरी मानी जाती है. रंगपंचमी आते ही इंदौर की सड़कों पर खुशी और रंगों का सैलाब उमड़ पड़ता है. इंदौर की परंपरागत गेर का आयोजन काफी अहम होता है. गेर- यानी होली जुलूस या फिर फाग यात्रा. इसका संबंध यहां के राजशाही परिवार से रहा है. पुराने जमाने में शाही परिवार के सदस्य बाधाओं को पार करते हुए होली खेलने के लिए सड़कों पर आते थे. उसी समय से यह परंपरा चली आ रही है. इसमें हजारों लोग सड़कों पर निकलकर रंग-गुलाल उड़ाते हैं. इंदौर के राजा ने इसकी शुरुआत हाथियों के माध्यम से की थी और उसके बाद इसके रूप में लगातार बदलाव हुआ. आज गेर आधुनिक तरीके से निकाली जा रही है. इसमें पानी के टैंक और गुलाल का उपयोग किया जाता है. फूलों से लदा हुआ वाहन जुलूस के साथ-साथ चलता है. हवा में रंग फेंकने के लिए मोटर पंपों का उपयोग किया जाता है. पूरा दृश्य सचमुच बहुत ही मनोरम होता है.

Holi
होली

उत्तराखंड -
यहां की होली वास्तव में कई अलग-अलग नामों से जानी जाती है. बैठकी होली, महिला होली, खड़ी होली ये सभी यहां के त्योहार के सामान्य नाम हैं. यहां के उत्सवों में पारंपरिक पोशाक पहनने वाले और शहर के चारों ओर घूमने वाले लोक धुनों पर गाने और नृत्य करने वाले शामिल होते हैं. लोगों के इस जमावड़े को टोली के नाम से जाना जाता है और स्थानीय लोग एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाकर और पूरे समय नाच-गाकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. भारत के अन्य हिस्सों के विपरीत, गीत और नृत्य उत्तराखंड में होली समारोह का एक अनिवार्य हिस्सा हैं.

असम -
असम राज्य में, बारपेटा जिले में इस त्योहार का विशेष महत्व है. असम के पश्चिमी भाग में स्थित बारपेटा अपनी जीवंत संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. बारपेटा में होली की लोकप्रियता का एक मुख्य कारण इसका समय है. होली मार्च के महीने में मनाई जाती है, जो सर्दी से वसंत की ओर संक्रमण का समय है. बारपेटा के लोगों के लिए, यह त्योहार ठंडी सर्दियों के मौसम के अंत और गर्म मौसम के आगमन का प्रतीक है. यह त्यौहार बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है, क्योंकि यह एक नए कृषि चक्र की शुरुआत और फसल के मौसम के आगमन का संकेत देता है.

बारपेटा में होली की लोकप्रियता का एक अन्य कारण इसका सांस्कृतिक महत्व है. इस त्यौहार की जड़ें बारपेटा की संस्कृति और परंपराओं में गहरी हैं, और इसे विभिन्न रीति-रिवाजों और रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि मथुरा दास बूढ़ा अता ने यहां पर होली के विशेष परंपरा की शुरुआत की. उनका जन्म 1490 में हुआ था. वह चैतन्य महाप्रभु को मानते थे. बारपेटा में वैष्णव संप्रदाय की भी होली विशेष होती है. इस संप्रदाय के लोग बारपेटा को दितिया बैकुंठपुरी भी कहते हैं. इसका मतलब होता है- दूसरा स्वर्ग. यहां पर पांच दिनों की होली मनाई जाती है. यहां पर इसे डोला महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. स्थानीय लोग इसे फकुवा भी कहते हैं.

मणिपुर -

Holi
होली
यहां होली छह दिनों तक मनाई जाती है और स्थानीय तौर पर इसे याओसांग के नाम से जाना जाता है. यहां के उत्सवों में स्वदेशी उत्तर पूर्वी और हिंदी परंपराओं का मिश्रण होता है. सूखे और गीले दोनों रंगों के साथ होली का उत्सव मनाया जाता है. यहां होली का मुख्य आकर्षण थाबल चोंगबा है, जो एक पारंपरिक मणिपुरी लोक नृत्य है जो उत्सव के दौरान किया जाता है.

पश्चिम बंगाल -
यहां की होली को बसंत उत्सव या डोल जात्रा के नाम से जाना जाता है. बंगाली में बसंत का मतलब वसंत होता है जबकि उत्सव का मतलब त्योहार होता है. यहां महिलाएं मुख्य रूप से पीला रंग पहनती हैं, जो बहुतायत का प्रतीक है.

होली के अगले दिन को डोल जात्रा के रूप में मनाया जाता है. इस दिन, भगवान कृष्ण की एक भव्य शोभा यात्रा गायन और नृत्य करते हुए बंगाल की सड़कों पर निकाली जाती है. यह अक्सर दोस्तों, परिवार और कभी-कभी जश्न मना रहे अजनबियों के चेहरों पर पारंपरिक रंग लगाने के साथ होता है.

ओडिशा -
यहां होली का जश्न काफी हद तक पश्चिम बंगाल की तरह ही होता है. हालांकि, मुख्य आकर्षण यह है कि ओडिशा में होली भगवान जगन्नाथ का उत्सव है, जिन्हें डोलगोविंदा के नाम से भी जाना जाता है. गीले और सूखे रंगों के पारंपरिक मिश्रण के साथ, कई अलग-अलग शहरों और कस्बों में भगवान जगन्नाथ के जुलूस देखे जाते हैं.

केरल -
इस राज्य में मंजल कुली के रूप में होली का अपना अनूठा संस्करण है, जिसे उकुली के नाम से भी जाना जाता है. केरल के कुदुम्बी और कोंकणी समुदाय इस पारंपरिक तरीके से जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं और इस उत्सव को छोड़ना नहीं चाहिए. भारत के कई अन्य राज्यों के विपरीत, यहां इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख रंग हल्दी या मंजल कुली है.

गोवा -
शिग्मो, गोवा में होली का स्थानीय नाम वसंत का एक विशाल उत्सव है. स्थानीय किसानों द्वारा सड़क नृत्य और पारंपरिक लोक गीत प्रस्तुत किये जाते हैं. गोवा में हर उत्सव की तरह, पर्यटक शिग्मो उत्सव में भी समान उत्साह के साथ भाग लेते हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई पारंपरिक शिग्मो परेड भी आयोजित की जाती हैं, जो दुखती आंखों के लिए एक दृश्य है.

यहां पर होली के मौके पर दूर-दूर से पर्यटक जुटते हैं और वे सड़कों पर कार्निवल की तरह इसे मनाते हैं. इस दौरान वे पारंपरिक संगीत का आनंद उठाते हैं.

कर्नाटक-
कर्नाटक में होली के पर्व को कामना हब्बा के रूप में मनाते हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगना में भी ऐसी ही होली होती है. यहां पर हंपी की होली मशहूर है. लोग ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस में भाग लेते हैं. रंग खेलने के बाद लोग तुंगभद्रा नदी में स्नान करते हैं. इस होली के देखने के लिए लोग बाहर से भी आते हैं.

तेलंगाना -
यहां भी पूरे देश की भांति होली पूरे उत्साह के साथ मनाई जाती है. यह तेलंगाना में 10 दिनों का त्योहार है, जिसमें से आखिरी दो दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. यहां के कुछ इलाकों में होली के अवसर पर कोलतास नृत्य किया जाता है. यह एक लोकनृत्य है.

गुजरात -
गुजरात में गोविंदा होली की खासी धूम होती है. गुजराती होली अपनी कुछ विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. गुजरात में इस दिन छाछ से भरे मिट्टी के बर्तन तोड़ने की प्रथा है, जिन्हें रस्सी पर ऊंचाई पर बांधा जाता है. सैकड़ों लोग मिलकर एक मानव पिरामिड बनाते हैं, ताकि वे घड़े तक पहुंच सकें.

यहां पर लोग होलिका का दर्शन करते हैं. उसके अगले दिन लोग फूलों और गुलाल का प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें : इन आसान टिप्स को फॉलो कर होली मनेगी शानदार-यादगार - HOLI SKIN HAIR CARE

हैदराबाद : भारत के सबसे जीवंत त्योहारों में से एक होली 24-25 मार्च को है. मूल रूप से रंगों का त्योहार होली पूरे भारत में मनाए जाने वाले विभिन्न तरीकों के लिए भी जाना जाता है. आइए भारत में होली समारोह के कई पहलुओं और क्षेत्रीय विशिष्टताओं पर एक नजर डालें.

उत्तर प्रदेश
1). लट्ठमार होली - यह मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है. यहां की होली भारत में सबसे दिलचस्प होली समारोहों में से एक है, खासकर मथुरा, वृंदावन और बरसाना में. यहां की लट्ठमार होली थोड़ी अलग किस्म की होती हैं. लट्ठमार होली नाम का मतलब है 'लाठी बजाकर होली मनाना'. नंदगांव और बरसाना में इसका खास अंदाज देखने को मिलता है.

पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर मनाई जाने वाली लट्ठमार होली की उत्पत्ति हिंदू पौराणिक कथाओं में हुई है. लट्ठमार होली राधा-कृष्ण के प्रेम प्रसंगों से जुड़ा है. भगवान कृष्ण राधा और उनकी सहेलियों के साथ होली खेलने के लिए बरसाना जाते थे, श्रीकृष्ण को रंग लगाना और गोपियों को चिढ़ाना बहुत पसंद था. गोपियां कृष्ण और उनके गिरोह को मारने के लिए बांस की लठे उठाती थीं. तभी से ये परंपरा चली आ रही है.

Holi
होली

बरसाना के ग्वाल बाल होली खेलने नंदगांव जाते हैं, इस दौरान इन ग्वालों को होरियारे और ग्वालिनों को हुरियारीन के नाम से सम्बोधित किया जाता है.

2). फूलों की होली - फूलों की होली फाल्गुन माह की एकादशी पर मनाई जाती है. इस दौरान बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में ताजे फूलों की पंखुड़ियों के साथ कृष्ण भक्तों की ओर से बड़े उत्साह के साथ होली खेली जाती है. फूलों की होली के दौरान फूलों और खुशबू से भरे माहौल का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है.

3). काशी में चिता भस्म की होली - काशी में भस्म की होली खेली जाती है. भक्तजन भोले बाबा के साथ भस्म की होली खेलते हैं. इसे मसान होली, भस्म होली और भभूत होली भी कहा जाता है. शमशान घाट पर आयोजित भस्म से होली खेलने की परंपरा वाराणसी में सदियों से मनाई जाती रही है जो दूसरे शहरों और देशों के लिए अद्भुत और चकित करने वाला दृश्य होता है.

महाराष्ट्र - पश्चिमी भारत, विशेषकर महाराष्ट्र में, होली को बोलचाल की भाषा में रंग पंचमी या शिमगा के नाम से जाना जाता है. उत्सवों में होलिका दहन शामिल हैं, एक आम परंपरा जिसमें वास्तविक उत्सव से पहले रात को लकड़ी की चिता जलाना शामिल है. अगली सुबह, जो रंग पंचमी का दिन है, लोग गीले और सूखे रंगों और पानी से होली मनाते हैं. यहां उत्सव एक सप्ताह तक चल सकता है.

Holi
होली

राजस्थान -
राजस्थान के उदयपुर की में स्थानीय लोग होलिका दहन की पारंपरिक प्रथा का पालन करते हैं, हालांकि थोड़ा अलग तरीके से. यहां उत्सव वास्तव में भव्य माना जाता है और उदयपुर के शाही मेवाड़ परिवार द्वारा आयोजित किया जाता है. उत्सव के हिस्से के रूप में एक फैंसी जुलूस होता है और इसमें कई सजाए गए घोड़े और शाही बैंड शामिल होते हैं. बाद में पारंपरिक आग जलाई जाती है और होलिका के पुतले में आग लगा दी जाती है.

1). धुलंडी - होली के पर्व को राजस्थान के शेखावाटी, मारवाड़ और ढूंढाड़ में धुलंडी के रूप में मनाया जाता है. इसे होलिका दहन के दूसरे दिन मनाया जाता है. रंग और उल्लास के त्योहार के रूप में, होली या धुलंडी लोगों के बीच एक बहुत जरूरी उत्साह लेकर आती है, जो हर उम्र के लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं.

2). डोलची होली - बीकानेर में डोलची होली की प्रथा करीब 300 साल पुरानी है. इस दौरान गली मोहल्ले की टोली के रूप में पुरुष डोलची रूपी पात्र में पानी और रंग भरकर दूसरे मोहल्ले या गली के लोगों पर फेंकते हैं. किसी दौर में डोलची ऊंट की खाल से तैयार होती थी. मान्यता है कि दो समुदाय के पुरुषों में मनमुटाव के बाद एक दूसरे पर पानी फेंकने से यह शुरू हुआ और होली पर बीकानेर के प्रमुख आयोजन के रूप में डोलची होली देश-विदेश में विख्यात है.

3).बृज की होली - राजस्थान का भरतपुर संभाग का ज्यादातर हिस्सा बृज भूमि के रूप में जाना जाता है. होली पर इस क्षेत्र में मथुरा वृंदावन से जुड़ी परंपराएं निर्वाहन की जाती है. खासतौर पर 18वीं शताब्दी में राजा सूरजमल की ओर से शुरू की गई बृज होली की मान्यता आज भी यहां के लोगों में है. इस मौके पर स्थानीय लोग भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं. पुरुष और महिलाएं कृष्ण और गोपियों का रूप धरकर रंगों के त्यौहार को मानते हैं. कामां और डीग में खासतौर पर विशेष आयोजन होते हैं.

Holi
होली

4). कपड़ा फाड़ होली - पुष्कर में कपड़ा फाड़ होली मनाई जाती है. वराह घाट पर होने वाले आयोजन के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में देसी विदेशी सैलानी यहां पहुंचते हैं.

6). वागड़ की पत्थर मार होली - वागड़ और सरहदी जिलों में पत्थरमार होली का त्यौहार उत्सव के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर बांसवाड़ा और डूंगरपुर क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य लोग ढोल और चंग की आवाज पर पत्थर बरसते हुए होली खेलते हैं. वागड़वासियों पर होली का खुमार एक महीने तक रहता है. होली के तहत जिले के कोकापुर गांव में लोग होलिका के दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलने की परंपरा निभाते हैं. मान्यता है कि अंगारों पर चलने से घर में विपदा नहीं आती है.

छत्तीसगढ़ -
छत्तीसगढ़ में होली को होरी के नाम से जाना जाता है और इस पर्व पर लोकगीतों की अद्भुत परंपरा है. ऋतुराज बसंत के आते ही छत्तीसगढ़ के गली गली में नगाडे की थाप के साथ राधा कृष्ण के प्रेम प्रसंग भरे गीत जन-जन के मुह से बरबस फूटने लगते हैं. बसंत पंचमी को गांव के बईगा (गांव का मांत्रिक जो देवी मंदिर में पूजा करता है) द्वारा होलवार (वह स्‍थान होली जहां जलती है) में कुकरी (मुर्गी) के अंडे को पूज कर कुंआरी बबूल (बबूल का नया छोटा पेड़) की लकड़ी में झंडा बांधकर गडाने से शुरू फाग गीत प्रथम पूज्य गणेश के आह्वान से साथ प्रारंभ होता है. किसानों के घरों में नियमित रूप से हर दिन पकवान बनने की परंपरा शुरू हो जाती है, जिसे तेलई चढना कहते हैं.

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के अमरपुर गांव में पंचांग के अनुसार होली से पांच दिन पहले होली मनाने की परंपरा है. सालों से इस गांव के लोग इसी तरह होली का त्योहार मनाते आए हैं. धमतरी के सेमरा गांव में होली के 7 दिनों पहले लोग होली खेलते हैं. यहां के लोग सालों से अनहोनी के डर से हर त्यौहार को सात दिन पहले ही मना लेते हैं.

Holi
होली

हिमाचल प्रदेश -
कुल्लू के बैरागी समुदाय के लोग बसंत पंचमी से ही होली मनाना शुरू करते हैं. उत्सव करीब 40 दिन तक चलता है. और जब पूरा देश होली मनाता है उससे एक दिन पहले यहां होली मनाई जाती है.

देशभर में जहां होलिका दहन के बाद रंग खेलने की परंपरा है. लेकिन बैरागी समुदाय के लोग रंग खेलने के बाद होलिका दहन करते हैं. इस समुदाय में अपने से बड़े और बुजुर्गों के चेहरे पर नहीं बल्कि उनके पैरों में गुलाल लगाते हैं और बदले में बुजुर्ग आशीर्वाद के रूप में छोटों के सिर पर गुलाल फेंकते हैं.

बैरागी समुदाय के श्याम सुंदर महंत और विनोद महंत बताते हैं कि उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के अवध, मथुरा और वृंदावन से कुल्लू आए थे. होली के दौरान यहां ब्रज और अवधी में गीत गए जाते हैं. बसंत ऋतु के आने के साथ ही भगवान रघुनाथ पर गुलाल फेंका जाता है, इसके बाद रंगों का ये त्योहार होलिका दहन तक चलता है. फिर पूरे साल इन गीतों को नहीं गाया जाता.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में होली मेला काफी प्रसिद्ध है. यहां पर हमीरपुर में तीन दिन तक सुजानपुर होली महोत्सव चलता है. हमीरपुर में सुजानपुर में होली मेला काफी मशहूर है. इसका इतिहास तीन सौ साल पुराना है.

बिहार -
यहां होली को स्थानीय बोली भोजपुरी में फगुवा के नाम से जाना जाता है. कई अन्य भारतीय राज्यों की तरह, होलिका दहन यहां भी उत्सव का एक अभिन्न अंग है. होलिका दहन का उत्सव भी अन्य राज्यों की तरह ही है. अगले दिन, पूरे दिन गीले और सूखे रंगों और पारंपरिक संगीत और लोक गीतों के साथ होली मनाई जाती है.

Holi
होली

यहां पर मिथिला, भोजपुर एवं मगध प्रदेश में होली मनाने के अलग-अलग अंदाज हैं. आसपास के घरों से लकड़ी, गोबर से बने उपले के साथ चना की बाली इकट्ठा कर युवा होलिका जलाने की व्यवस्था करते हैं. इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं. गांव के बड़े बुजुर्ग एक जगह एकत्र होकर फगुआ गाते हैं.

दूसरे दिन मिट्टी और रंग खेलने के बाद नये कपड़े पहनकर बुजुर्गों के पैर पर गुलाल रखकर उनसे आशीष प्राप्त कर अलग-अलग पकवान का आनंद लेते हैं. पटना में कुर्ता-फाड़ होली तो मगध क्षेत्र में बुढ़वा मंगल होली, वहीं समस्तीपुर में छाता पटोरी होली मनाने का प्रचलन है.

मगध में बुढ़वा होली और झुमटा निकालने का रिवाज है. झुमटा निकालने वाले लोग होली के गीतों को गाते हुए अपने खुशी का इजहार करते हैं.

पंजाब -

पंजाब में होली वाले दिन रंगों से तो हर्षोल्लास साथ हिंदू त्योहार मनाते ही हैं, इसके अलावा यहां पर होला-मोहल्ला मनाया जाता है. होली के मौके पर आनंदपुर साहिब में ये उत्सव तीन दिन तक चलता है. वास्तव में, यह सिख योद्धाओं की बहादुरी का जश्न मनाने वाला उत्सव है. यह उत्सव एक विशेष संप्रदाय की विशेषता है, जिसे निहंग सिख के नाम से जाना जाता है. उत्सव में पारंपरिक मार्शल आर्ट का व्यापक प्रदर्शन शामिल होता है जिसके बाद संगीत और नृत्य होता है.

हरियाणा -

Holi
होली
देश भर में होली को लेकर अभी से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में कई तरह से होली मनाई जाती है. हरियाणा के सिवानी के बड़वा की होली प्रसिद्ध है. यहां डेढ़ महीने तक होली का जश्न मनाया जाता है. सिवानी के गांव बड़वा की होली में सैकड़ों सालों से राजपूत घराने के लोग धमाल मचाते आ रहे हैं.

पानीपत की डाट होली भी बेहद खास है. यहां डाट होली की परंपरा साल 1288 से चली रही है. होली की इस परंपरा में गांव के सभी पुरुष दो भागों में बट जाते हैं. आमने सामने से टकराव करते हुए एक दूसरे को क्रॉस करने की कोशिश करते हैं, जो क्रॉस कर जाता है उसी को जीता हुआ मान लिया जाता है. इन दोनों ग्रुप का आपस में टकराव होता है तो इनके ऊपर गांव में ही तैयार किया हुआ रंग बरसाया जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार सालों से चली आ रही डाट होली खेलने के दौरान अभी तक कोई भी झगड़ा नहीं हुआ. इस उत्सव में सैकड़ों लोग एक-दूसरे को क्रॉस करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें कहीं कोई विरोध नहीं रहता. उत्सव में शामिल होने वाले लोगों के मन में बस एक ही ख्याल रहता है कि सदियों से चली आ रही परंपरा को प्रेम के साथ निभाया जाए.

मध्य प्रदेश -
मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ क्षेत्रों में, इंदौर में आयोजित पारंपरिक गैर जुलूस के बिना होली अधूरी मानी जाती है. रंगपंचमी आते ही इंदौर की सड़कों पर खुशी और रंगों का सैलाब उमड़ पड़ता है. इंदौर की परंपरागत गेर का आयोजन काफी अहम होता है. गेर- यानी होली जुलूस या फिर फाग यात्रा. इसका संबंध यहां के राजशाही परिवार से रहा है. पुराने जमाने में शाही परिवार के सदस्य बाधाओं को पार करते हुए होली खेलने के लिए सड़कों पर आते थे. उसी समय से यह परंपरा चली आ रही है. इसमें हजारों लोग सड़कों पर निकलकर रंग-गुलाल उड़ाते हैं. इंदौर के राजा ने इसकी शुरुआत हाथियों के माध्यम से की थी और उसके बाद इसके रूप में लगातार बदलाव हुआ. आज गेर आधुनिक तरीके से निकाली जा रही है. इसमें पानी के टैंक और गुलाल का उपयोग किया जाता है. फूलों से लदा हुआ वाहन जुलूस के साथ-साथ चलता है. हवा में रंग फेंकने के लिए मोटर पंपों का उपयोग किया जाता है. पूरा दृश्य सचमुच बहुत ही मनोरम होता है.

Holi
होली

उत्तराखंड -
यहां की होली वास्तव में कई अलग-अलग नामों से जानी जाती है. बैठकी होली, महिला होली, खड़ी होली ये सभी यहां के त्योहार के सामान्य नाम हैं. यहां के उत्सवों में पारंपरिक पोशाक पहनने वाले और शहर के चारों ओर घूमने वाले लोक धुनों पर गाने और नृत्य करने वाले शामिल होते हैं. लोगों के इस जमावड़े को टोली के नाम से जाना जाता है और स्थानीय लोग एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाकर और पूरे समय नाच-गाकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. भारत के अन्य हिस्सों के विपरीत, गीत और नृत्य उत्तराखंड में होली समारोह का एक अनिवार्य हिस्सा हैं.

असम -
असम राज्य में, बारपेटा जिले में इस त्योहार का विशेष महत्व है. असम के पश्चिमी भाग में स्थित बारपेटा अपनी जीवंत संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. बारपेटा में होली की लोकप्रियता का एक मुख्य कारण इसका समय है. होली मार्च के महीने में मनाई जाती है, जो सर्दी से वसंत की ओर संक्रमण का समय है. बारपेटा के लोगों के लिए, यह त्योहार ठंडी सर्दियों के मौसम के अंत और गर्म मौसम के आगमन का प्रतीक है. यह त्यौहार बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है, क्योंकि यह एक नए कृषि चक्र की शुरुआत और फसल के मौसम के आगमन का संकेत देता है.

बारपेटा में होली की लोकप्रियता का एक अन्य कारण इसका सांस्कृतिक महत्व है. इस त्यौहार की जड़ें बारपेटा की संस्कृति और परंपराओं में गहरी हैं, और इसे विभिन्न रीति-रिवाजों और रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि मथुरा दास बूढ़ा अता ने यहां पर होली के विशेष परंपरा की शुरुआत की. उनका जन्म 1490 में हुआ था. वह चैतन्य महाप्रभु को मानते थे. बारपेटा में वैष्णव संप्रदाय की भी होली विशेष होती है. इस संप्रदाय के लोग बारपेटा को दितिया बैकुंठपुरी भी कहते हैं. इसका मतलब होता है- दूसरा स्वर्ग. यहां पर पांच दिनों की होली मनाई जाती है. यहां पर इसे डोला महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. स्थानीय लोग इसे फकुवा भी कहते हैं.

मणिपुर -

Holi
होली
यहां होली छह दिनों तक मनाई जाती है और स्थानीय तौर पर इसे याओसांग के नाम से जाना जाता है. यहां के उत्सवों में स्वदेशी उत्तर पूर्वी और हिंदी परंपराओं का मिश्रण होता है. सूखे और गीले दोनों रंगों के साथ होली का उत्सव मनाया जाता है. यहां होली का मुख्य आकर्षण थाबल चोंगबा है, जो एक पारंपरिक मणिपुरी लोक नृत्य है जो उत्सव के दौरान किया जाता है.

पश्चिम बंगाल -
यहां की होली को बसंत उत्सव या डोल जात्रा के नाम से जाना जाता है. बंगाली में बसंत का मतलब वसंत होता है जबकि उत्सव का मतलब त्योहार होता है. यहां महिलाएं मुख्य रूप से पीला रंग पहनती हैं, जो बहुतायत का प्रतीक है.

होली के अगले दिन को डोल जात्रा के रूप में मनाया जाता है. इस दिन, भगवान कृष्ण की एक भव्य शोभा यात्रा गायन और नृत्य करते हुए बंगाल की सड़कों पर निकाली जाती है. यह अक्सर दोस्तों, परिवार और कभी-कभी जश्न मना रहे अजनबियों के चेहरों पर पारंपरिक रंग लगाने के साथ होता है.

ओडिशा -
यहां होली का जश्न काफी हद तक पश्चिम बंगाल की तरह ही होता है. हालांकि, मुख्य आकर्षण यह है कि ओडिशा में होली भगवान जगन्नाथ का उत्सव है, जिन्हें डोलगोविंदा के नाम से भी जाना जाता है. गीले और सूखे रंगों के पारंपरिक मिश्रण के साथ, कई अलग-अलग शहरों और कस्बों में भगवान जगन्नाथ के जुलूस देखे जाते हैं.

केरल -
इस राज्य में मंजल कुली के रूप में होली का अपना अनूठा संस्करण है, जिसे उकुली के नाम से भी जाना जाता है. केरल के कुदुम्बी और कोंकणी समुदाय इस पारंपरिक तरीके से जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं और इस उत्सव को छोड़ना नहीं चाहिए. भारत के कई अन्य राज्यों के विपरीत, यहां इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख रंग हल्दी या मंजल कुली है.

गोवा -
शिग्मो, गोवा में होली का स्थानीय नाम वसंत का एक विशाल उत्सव है. स्थानीय किसानों द्वारा सड़क नृत्य और पारंपरिक लोक गीत प्रस्तुत किये जाते हैं. गोवा में हर उत्सव की तरह, पर्यटक शिग्मो उत्सव में भी समान उत्साह के साथ भाग लेते हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई पारंपरिक शिग्मो परेड भी आयोजित की जाती हैं, जो दुखती आंखों के लिए एक दृश्य है.

यहां पर होली के मौके पर दूर-दूर से पर्यटक जुटते हैं और वे सड़कों पर कार्निवल की तरह इसे मनाते हैं. इस दौरान वे पारंपरिक संगीत का आनंद उठाते हैं.

कर्नाटक-
कर्नाटक में होली के पर्व को कामना हब्बा के रूप में मनाते हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगना में भी ऐसी ही होली होती है. यहां पर हंपी की होली मशहूर है. लोग ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस में भाग लेते हैं. रंग खेलने के बाद लोग तुंगभद्रा नदी में स्नान करते हैं. इस होली के देखने के लिए लोग बाहर से भी आते हैं.

तेलंगाना -
यहां भी पूरे देश की भांति होली पूरे उत्साह के साथ मनाई जाती है. यह तेलंगाना में 10 दिनों का त्योहार है, जिसमें से आखिरी दो दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. यहां के कुछ इलाकों में होली के अवसर पर कोलतास नृत्य किया जाता है. यह एक लोकनृत्य है.

गुजरात -
गुजरात में गोविंदा होली की खासी धूम होती है. गुजराती होली अपनी कुछ विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. गुजरात में इस दिन छाछ से भरे मिट्टी के बर्तन तोड़ने की प्रथा है, जिन्हें रस्सी पर ऊंचाई पर बांधा जाता है. सैकड़ों लोग मिलकर एक मानव पिरामिड बनाते हैं, ताकि वे घड़े तक पहुंच सकें.

यहां पर लोग होलिका का दर्शन करते हैं. उसके अगले दिन लोग फूलों और गुलाल का प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें : इन आसान टिप्स को फॉलो कर होली मनेगी शानदार-यादगार - HOLI SKIN HAIR CARE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.