उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू महापंचायत शुरू हो गई है. महापंचायत में बड़ी संख्या में साधु संत समेत गांव-गांव से लोग पहुंच रहे हैं. इसी बीच महापंचायत आयोजन स्थल पर देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती भी पहुंच गए हैं. जबकि, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी महापंचायत में मौजूद हैं.
हिंदू महापंचायत में वक्ताओं ने कही ये बात: सशर्त मिली अनुमति के बाद उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में दूर दराज के गांवों से हिंदू महापंचायत में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. हिंदू महापंचायत में पहुंचे वक्ताओं का कहना है कि उत्तरकाशी एक धार्मिक पौराणिक स्थल है, जो हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर समेत मां गंगा यमुना का जन्म स्थान है. उन्होंने प्रशासन से इस नगरी को धार्मिक नगरी घोषित करने की भी मांग की.
प्रशासन ने शर्तों के साथ दी है महापंचायत की अनुमति: उत्तरकाशी हिंदू महापंचायत को लेकर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. ताकि, कोई हंगामा न हो और शांतिपूर्ण ढंग से महापंचायत को निपटाया जा सके. साथ ही महापंचायत को ये भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी तरह की ऐसी कोई भी बयानबाजी मंच या पंचायत स्थल से ना हो, जिससे समाज में तनाव फैले. इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने होगा. साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा गया है. वहीं, मस्जिद के आसपास भीड़ न जमा होने को लेकर भी प्रशासन ने शर्त रखी है.
मस्जिद मोहल्ले के 50 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू: उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने मस्जिद मोहल्ले के 50 मीटर के दायरे में बीते दिन से ही धारा 163 लगाई गई है. महापंचायत के दौरान किसी व्यक्ति के हाथ में लाठी, डंडा, तलवार या कोई भी हथियार नहीं होगा. कोई भी माहौल खराब करने या भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, मस्जिद को लेकर उत्तरकाशी की जनता आक्रोशित में नजर रही है. हिंदू महापंचायत में वक्ता शांति पूर्वक मंच से आह्वान कर रहे हैं कि मस्जिद को लेकर कोई फैसला लिया जाए. उनका कहना है कि वो अवैध भवन है, न कि मस्जिद. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान का कहना है कि हमें अब जागना होगा. उत्तरकाशी देवी-देवताओं का घर है. ऐसे में इस तरह के मामले पर गंभीर होना होगा. अवैध भवन ने जो मस्जिद का रूप ले रखा है, उसे हटाना होगा.
ये भी पढ़ें-