ETV Bharat / bharat

निशिकांत दुबे की बातों को हिमंता ने नकारा, कहा- केंद्र शासित प्रदेश बनाने से नहीं निकलेगा डेमोग्राफी चेंज का हल - Himanta Biswa Sarma

Himanta Biswa Sarma on Nishikant Dubey. गुरुवार को असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने पाकुड़ के कई इलाकों का मुआयना किया, पीड़ितों से मिले, आदिवासी हॉस्टल जाकर वहां के छात्रों से मिले. पाकुड़ से वापस जाने से पहले उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने निशिकांत की मांग पर भी अपनी राय रखी.

Himanta Biswa Sarma on Nishikant Dubey
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 7:17 PM IST

पाकुड़: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की बातों से असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सहमत नहीं है. गुरुवार को हिमंता झारखंड के पाकुड़ दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनाने से डेमोग्राफी चेंज का हल नहीं निकलेगा.

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र शासित राज्य बनाने से समस्या का हल नहीं होगा. हमें पहले बांग्लादेशी घुसपैठिए को बाहर भगाना है. झारखंड की डेमोग्राफी चेंज करने से बचाना है, क्योंकि बंगलादेशी घुसपैठियों द्वारा साजिश के तहत आदिवासियों के अस्मिता पर हमला हो रहा है. सीएम ने कहा कि आज 65 बनाम 35 की स्थिति झारखंड में उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि समय रहते यदि बंगलादेशी घुसपैठ के मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में इसके परिणाम गंभीर होंगे.

उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के सम्मान, संस्कृति और भूमि का मुद्दा है न कि केंद्र शासित राज्य बनाने का. असम के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा की लड़ाई से सीख लेनी चाहिए. उन्होने कहा की बंगलादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी में बदलाव का मुद्दा चुनावी नही है बल्कि ये गंभीर मामला है जिसपर कार्यवाई करने की जरुरत है.

बता दें कि बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने अभी हाल ही में लोकसभा में यह मांग की थी कि पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाय. उनका कहना था कि संथाल में तेजी से बांग्लादेशी घुसपैठिए बसते जा रहे हैें और आदिवासियों को मारकर भगा रहे हैं, ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश बनाकर और एनआरसी लागू कर इसे बचाया जा सकता है.

इससे पहले हिमंता बिस्वा सरमा कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज स्थित आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास पहुंचे और घायल छात्रों से बातचीत की थी. उन्होने छात्रों से घटना की जानकारी विस्तार से ली और उन्हें निर्भिक होकर पढ़ाई करने की बात कही. मौके पर सीएम ने मीडिया कर्मियों से कहा कि झारखंड में यूथ का हीरो हेमंत सोरेन है और आज उन्हीं के मुख्यमंत्री रहते छात्रों पर लाठीचार्ज करना यह आश्चर्य की बात है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से हाथ जोड़ कर कहा कि यहां के घायल छात्रों का इलाज कराएं, जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उसे खत्म कराएं और दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराएं. उन्होंने एसपी से भी जल्द कार्रवाई की अपील की है.

हिमंता ने कहा कि इस मामले में राज्यपाल एवं पुलिस महानिदेशक से भी हम मिलेंगे. असम के सीएम ने घायल छात्रों के इलाज और कानुनी लडाई लडने के लिए आर्थिक मदद करने की भी बात कही. घुसपैठ के मामले में उन्होंने कहा कि इन घुसपैठियों के कारण यहां के लोग सुरक्षित नहीं हैं और झारखंड में यदि एसपीटी सीएनटी एक्ट को यदि सख्ती से लागू किया गया होता तो आदिवासियों की जमीन कोई नहीं ले सकता था. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को निकालने के लिए केंद्र सरकार मदद करने के लिए तैयार है लेकिन यहां की सरकार नहीं चाहती.

उन्होने कहा कि असम में घुसपैठियों का जाल बिछा हुआ है और इस जाल में कांग्रेसियों ने मुझे फंसा दिया है.असम के सीएम ने कहा कि घुसपैठियों से तीन साल में 80 हजार हेक्टेयर जमीन मुक्त करा दिया गया है और इस मामले में लगातार हमारी लड़ाई जारी है लेकिन कांग्रेसियों ने हमें बर्बाद कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में आदिवासी और हिन्दू सुरक्षित नहीं, पाकुड़ में घायलों से मिलने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार को घेरा - Himanta Biswa Sarma Pakur visit

देवघर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- राज्य सरकार जनता से जुड़े सवालों से भाग नहीं सकती - Himanta Biswa Sarma reached Deoghar

पाकुड़: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की बातों से असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सहमत नहीं है. गुरुवार को हिमंता झारखंड के पाकुड़ दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनाने से डेमोग्राफी चेंज का हल नहीं निकलेगा.

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र शासित राज्य बनाने से समस्या का हल नहीं होगा. हमें पहले बांग्लादेशी घुसपैठिए को बाहर भगाना है. झारखंड की डेमोग्राफी चेंज करने से बचाना है, क्योंकि बंगलादेशी घुसपैठियों द्वारा साजिश के तहत आदिवासियों के अस्मिता पर हमला हो रहा है. सीएम ने कहा कि आज 65 बनाम 35 की स्थिति झारखंड में उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि समय रहते यदि बंगलादेशी घुसपैठ के मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में इसके परिणाम गंभीर होंगे.

उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के सम्मान, संस्कृति और भूमि का मुद्दा है न कि केंद्र शासित राज्य बनाने का. असम के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन को बिरसा मुंडा की लड़ाई से सीख लेनी चाहिए. उन्होने कहा की बंगलादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी में बदलाव का मुद्दा चुनावी नही है बल्कि ये गंभीर मामला है जिसपर कार्यवाई करने की जरुरत है.

बता दें कि बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने अभी हाल ही में लोकसभा में यह मांग की थी कि पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाय. उनका कहना था कि संथाल में तेजी से बांग्लादेशी घुसपैठिए बसते जा रहे हैें और आदिवासियों को मारकर भगा रहे हैं, ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश बनाकर और एनआरसी लागू कर इसे बचाया जा सकता है.

इससे पहले हिमंता बिस्वा सरमा कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज स्थित आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास पहुंचे और घायल छात्रों से बातचीत की थी. उन्होने छात्रों से घटना की जानकारी विस्तार से ली और उन्हें निर्भिक होकर पढ़ाई करने की बात कही. मौके पर सीएम ने मीडिया कर्मियों से कहा कि झारखंड में यूथ का हीरो हेमंत सोरेन है और आज उन्हीं के मुख्यमंत्री रहते छात्रों पर लाठीचार्ज करना यह आश्चर्य की बात है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से हाथ जोड़ कर कहा कि यहां के घायल छात्रों का इलाज कराएं, जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उसे खत्म कराएं और दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराएं. उन्होंने एसपी से भी जल्द कार्रवाई की अपील की है.

हिमंता ने कहा कि इस मामले में राज्यपाल एवं पुलिस महानिदेशक से भी हम मिलेंगे. असम के सीएम ने घायल छात्रों के इलाज और कानुनी लडाई लडने के लिए आर्थिक मदद करने की भी बात कही. घुसपैठ के मामले में उन्होंने कहा कि इन घुसपैठियों के कारण यहां के लोग सुरक्षित नहीं हैं और झारखंड में यदि एसपीटी सीएनटी एक्ट को यदि सख्ती से लागू किया गया होता तो आदिवासियों की जमीन कोई नहीं ले सकता था. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को निकालने के लिए केंद्र सरकार मदद करने के लिए तैयार है लेकिन यहां की सरकार नहीं चाहती.

उन्होने कहा कि असम में घुसपैठियों का जाल बिछा हुआ है और इस जाल में कांग्रेसियों ने मुझे फंसा दिया है.असम के सीएम ने कहा कि घुसपैठियों से तीन साल में 80 हजार हेक्टेयर जमीन मुक्त करा दिया गया है और इस मामले में लगातार हमारी लड़ाई जारी है लेकिन कांग्रेसियों ने हमें बर्बाद कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में आदिवासी और हिन्दू सुरक्षित नहीं, पाकुड़ में घायलों से मिलने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार को घेरा - Himanta Biswa Sarma Pakur visit

देवघर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- राज्य सरकार जनता से जुड़े सवालों से भाग नहीं सकती - Himanta Biswa Sarma reached Deoghar

Last Updated : Aug 1, 2024, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.