पलामूः असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उन पर मुकदमा करने वालों ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया है. मैंने पूछा था कि सिदो-कान्हू की धरती में हुसैनाबाद नाम क्यों और कैसे हुआ तो लोग मेरे ऊपर नाराज हो गए और मुकदमा कर दिया.
हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को पलामू के लेस्लीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता ने कहा कि झारखंड में आज विशेष समुदाय के लोग एकजुट होकर वोटिंग करते हैं लेकिन दूसरे समुदाय के लोग आपस में बंट जाते है. झारखंड में एक विशेष समुदाय के लोग कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय जनता दल को वोट करते हैं. हम एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड सिदो-कान्हू, नीलांबर-पीतांबर और भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. हुसैनाबाद में उन्होंने पूछ लिया था कि आखिर ये नाम यह क्यों रखा गया है, किसी ने कोई जवाब नही दिया. मेरे पूछने पर लोग नाराज हो गए मुकदमा कर दिया.
नेपाल में बिकता है झारखंड का प्रश्न पत्र
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड के किसी भी परीक्षा का प्रश्न पत्र नेपाल में बिकता है. सभी परीक्षाओं की पर्चा लीक हो जाता है अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट में ही सीजीएल की परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक सीजीएल के परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक वह झारखंड छोड़कर नहीं जाने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पहली कैबिनेट में ही 2.87 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की जाएगी.
झोला हेमंत का चावल नरेंद्र मोदी का!
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड हेमंत सोरेन का फोटो लगे झोला में चावल बांटा जा रहा है. लेकिन यह चावल नरेंद्र मोदी का है. झोला पर फोटो नरेंद्र मोदी का होना चाहिए. बरकट्ठा में उन्होंने एक महिला से बातचीत किया तो महिला ने साफ तौर पर बताया था कि झोला में फोटो हेमंत सोरेन का जरूर है लेकिन चावल नरेंद्र मोदी का है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड की अस्मिता का लड़ाई लड़ने का चुनाव है. उनकी सरकार बनी तो घुसपैठियों के कानूनी तरीके से झारखंड से बाहर कर दिया जाएगा.
नक्सली और अपराधी कर रहे मदद- रविंद्र राय
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि नक्सली दहशत से झारखंड हाहाकार करता था. भाजपा के शासनकाल के कारण उग्रवादी और अपराधी पर काबू पाया गया है. लेकिन फिर से अपराधी और नक्सली सिर उठा रहे है. कांग्रेस, जेएमएम और राजद के लोग नक्सलियों अपराधियों के संरक्षक हैं. यह लोग इनका फायदा उठाते है. इस जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सह विधायक शशिभूषण मेहता, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, लवली गुप्ता समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, जानें, क्या दिया था विवादित बयान
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly election 2024: आलमगीर आलम और इरफान अंसारी ने सरकार को हाईजैक कर लिया है- हिमंता
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: संथाल में हिंदूओं की संख्या 90 से घटकर हो गई 67 प्रतिशत, हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान