ETV Bharat / bharat

हिमाचल में एक ही गांव के 5 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त खाई में गिरी कार

Mandi Road Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सड़क दुर्घटना में 5 युवकों की शनिवार देर रात मौत हो गई है.

Mandi Road Accident
मंडी सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

मंडी: हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. मंडी जिले में एक मारुति कार गहरी ढांक (खाई) में लुढ़क गई. जिससे कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये भयानक सड़क हादसा शनिवार देर रात को हुआ है. कार में सवार सभी युवक मंडी जिले के धमच्याण गांव के रहने वाले थे. जो कि बरोट में शादी समारोह में गए थे.

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी जिले की चौहारघाटी के वरधाण में एक मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी ढांक में लुढ़क गई. ये सभी युवक शनिवार देर रात को शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. हादसे की सूचना रविवार सुबह मिली, जब एक भेड़ पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में एक कार लुढ़की हुई देखी. जिसकी सूचना उसे आस-पास के ग्रामीणों को दी. जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो फौरन हादसे की जानकारी टिक्कन पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए थे. जिसपर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया.

मृतकों की पहचान

एसपी मंडी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है. जिनमें एक 16 साल का किशोर था और अन्य चार की उम्र 25 साल से 30 साल के बीच में बताई जा रही है. वहीं, इस दुखद घटना से समूची चौहरघाटी में शोक की लहर है. बहरहाल पुलिस द्वारा सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर भेजा जाएगा. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा, "सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे. वहीं, हादसा किन कारणों से हुआ इसकी पुलिस द्वारा छानबीन की जाएगी."

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में खाई में गिरी कार, आर्मी जवान की हुई मौत और एक अन्य शख्स हुआ घायल

ये भी पढ़ें: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कबड्डी खिलाड़ियों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल

ये भी पढ़ें: लाहौल में नदी से मिला युवक का शव, 3 माह पहले चंद्रभागा में थार गिरने से हुई थी मौत

मंडी: हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. मंडी जिले में एक मारुति कार गहरी ढांक (खाई) में लुढ़क गई. जिससे कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये भयानक सड़क हादसा शनिवार देर रात को हुआ है. कार में सवार सभी युवक मंडी जिले के धमच्याण गांव के रहने वाले थे. जो कि बरोट में शादी समारोह में गए थे.

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी जिले की चौहारघाटी के वरधाण में एक मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी ढांक में लुढ़क गई. ये सभी युवक शनिवार देर रात को शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. हादसे की सूचना रविवार सुबह मिली, जब एक भेड़ पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में एक कार लुढ़की हुई देखी. जिसकी सूचना उसे आस-पास के ग्रामीणों को दी. जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो फौरन हादसे की जानकारी टिक्कन पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए थे. जिसपर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया.

मृतकों की पहचान

एसपी मंडी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है. जिनमें एक 16 साल का किशोर था और अन्य चार की उम्र 25 साल से 30 साल के बीच में बताई जा रही है. वहीं, इस दुखद घटना से समूची चौहरघाटी में शोक की लहर है. बहरहाल पुलिस द्वारा सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर भेजा जाएगा. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा, "सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे. वहीं, हादसा किन कारणों से हुआ इसकी पुलिस द्वारा छानबीन की जाएगी."

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में खाई में गिरी कार, आर्मी जवान की हुई मौत और एक अन्य शख्स हुआ घायल

ये भी पढ़ें: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कबड्डी खिलाड़ियों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल

ये भी पढ़ें: लाहौल में नदी से मिला युवक का शव, 3 माह पहले चंद्रभागा में थार गिरने से हुई थी मौत

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.