ETV Bharat / bharat

हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीएम धामी से की मुलाकात, आपदा से निपटने के लिए ज्वाइंट प्लान पर हुई बात - Uttarakhand Disaster 2024 - UTTARAKHAND DISASTER 2024

Himachal Pradesh PWD Minister Vikramaditya Singh उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाएं बड़ी मुसीबत बन जाती हैं. इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति दोनों राज्यों में बनी हुई है. इसी बीच दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने फोन पर बातचीत की और हालातों पर चर्चा की. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री धामी से मिलकर रोड कनेक्टिविटी पर बात की.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीएम धामी से की मुलाकात (photo-@pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 5:10 PM IST

हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीएम धामी से की मुलाकात (video-ETV Bharat)

देहरादून: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज देहरादून पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम धामी के सामने दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण और नए पुलों के काम पर अपनी बात रखी. खास बात यह है कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी फोन पर बातचीत की.

बारिश के बाद हुए नुकसान पर चर्चा: हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल और उत्तराखंड के बीच के तमाम विषयों और भारी बारिश के बाद हुए नुकसान पर चर्चा की. इस दौरान यह तय किया गया कि जल्द ही दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में बैठक करके आपदा जैसे हालातों को लेकर केंद्र के सामने विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा करेंगे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी से भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न जरूरतों के लिहाज से बात की जाएगी. साथ ही आपदा जैसे हालातों के लिए केंद्र के सामने मदद को लेकर रखे जाने वाले प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.

हिमाचल में राहत कार्य जारी: हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के बाद हुए नुकसान से बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है. बचाव एवं राहत कार्यों के लिए भी काम चल रहा है. साथ ही इस संबंध में हिमाचल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की है और एनडीआरएफ की मदद के लिए केंद्र सरकार के सामने मांग रखी गई है. उन्होंने कहा कि सीएम धामी से कई सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर बातचीत की. साथ ही कुछ जगह पर स्थानीय लोगों पर लग रहे टोल को लेकर भी सीएम धामी के सामने अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें-

हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सीएम धामी से की मुलाकात (video-ETV Bharat)

देहरादून: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज देहरादून पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम धामी के सामने दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण और नए पुलों के काम पर अपनी बात रखी. खास बात यह है कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी फोन पर बातचीत की.

बारिश के बाद हुए नुकसान पर चर्चा: हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल और उत्तराखंड के बीच के तमाम विषयों और भारी बारिश के बाद हुए नुकसान पर चर्चा की. इस दौरान यह तय किया गया कि जल्द ही दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में बैठक करके आपदा जैसे हालातों को लेकर केंद्र के सामने विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा करेंगे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी से भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न जरूरतों के लिहाज से बात की जाएगी. साथ ही आपदा जैसे हालातों के लिए केंद्र के सामने मदद को लेकर रखे जाने वाले प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.

हिमाचल में राहत कार्य जारी: हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के बाद हुए नुकसान से बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है. बचाव एवं राहत कार्यों के लिए भी काम चल रहा है. साथ ही इस संबंध में हिमाचल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की है और एनडीआरएफ की मदद के लिए केंद्र सरकार के सामने मांग रखी गई है. उन्होंने कहा कि सीएम धामी से कई सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर बातचीत की. साथ ही कुछ जगह पर स्थानीय लोगों पर लग रहे टोल को लेकर भी सीएम धामी के सामने अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 7, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.