हमीरपुर: जम्मू-कश्मीर के अखनूर के टांडा में ड्यूटी के दौरान हमीरपुर के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. निखिल डडवाल नाम का युवक करीब डेढ़ साल पहले अग्निवीर के रूप में भर्ती हुआ था. अग्निवीर की मौत कैसे हुई इसे लेकर सेना की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक निखिल के परिवार को जानकारी दी गई है कि उसकी मौत सिर पर गोली लगने के कारण हुई है.
क्या कह रहे हैं पड़ोसी ?
जवान बेटे की मौत के बाद हमीरपुर जिले के लाहलड़ी गांव में मातम पसरा है. परिवार वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि जो बेटा करीब 18 महीने पहले अग्निवीर बनकर गया था उसकी मौत हो चुकी है. निखिल 18 महीने पहले ही अग्निवीर में भर्ती हुआ था. ट्रेनिंग के बाद निखिल जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात था.
मृतक जवान के पड़ोसी रमेश चंद ने कहा "मृतक जवान के पिता का बुधवार बीती रात मुझे फोन आया था. उसने बताया कि आर्मी यूनिट से फोन आया है कि निखिल को चोट लगी है. बाद में उस फोन नंबर पर कॉल किया तो उन्हें आर्मी यूनिट से निखिल की मौत की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि निखिल ने अपनी राइफल से खुद को गोली मारी है."
बताया जा रहा है कि निखिल ड्यूटी के दौरान बुधवार शाम करीब साढ़े 6:30 बजे अपने सर्विस हथियार के साथ लौटा था. शाम को यूनिट के अन्य लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जिसके बाद साथी जवान उस ओर दौड़े, जहां उन्होंने निखिल को घायल अवस्था में पाया. साथी जवानों ने निखिल को सैन्य अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
आज शाम घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
निखिल की मौत को लेकर परिवारवाले कुछ भी कहने की हालत में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात तक निखिल का शव गांव में पहुंच सकता है. उसके बाद ही निखिल की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. हालांकि ग्रामीण और पड़ोसियों के मुताबिक निखिल के परिवार ने गोली लगने की बात बताई है. निखिल की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. देर रात पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार होने की उम्मीद है.
वहीं, वार्ड पार्षद वकील सिंह ने कहा "सामाचार मिला था कि निखिल ने अपनी रिवॉल्वर से ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है." अब परिवार को अपने बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार है.