पटना: कोर्ट के फैसले से कई बार आम जनता की नाराजगी तो आपने बहुत देखी और सुनी होगी लेकिन एक वकील की नाराजगी ने पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मचा दी. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गयी है. वकील के हाई वोल्टेज ड्रामे ने काफी देर तक लोगों को परेशान कर दिया.
पटना हाई कोर्ट में वकील का हाई वोल्टेज ड्रामा: दरअसल पटना हाई कोर्ट से अधिवक्ता ने छलांग लगा दी, जिसके बाद वह रेलिंग पर अटक गए, जहां से उन्हें अन्य वकीलों की सहायता एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा सुरक्षित उतार लिया गया है.
हाई कोर्ट की छत से लगाई छलांग: शिव पूजन झा नाम के वकील ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया. उन्होंने हाईकोर्ट परिसर में ही सुसाइड अटेम्प्ट किया. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही हाई कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते वकील को बचा लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान: वहीं हाई कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों और हाईकोर्ट में अपने केस को लेकर पहुंचे प्रत्याशियों ने कहा कि देखते ही देखते वकील साहब ने इस तरह के आत्मघाती कदम उठा लिया, जिसके बाद पूरे हाईकोर्ट परिसर में अफरा तफरी फैल गई.
"वकील शिवपूजन ने इस तरह के आत्मघाती कदम उठाया है. जिसे समय रहते रोक लिया गया. वहीं छत पर ही बने रेलिंग से छज्जा पर छलांग लगा दी."- संजय कुमार, प्रत्यक्षदर्शी
छज्जे में फंसा.. मची अफरा-तफरी: दरअसल यह पूरी घटना हाई कोर्ट परिसर में उस समय घटी जब कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी. ठीक उसी समय शिव पूजन झा नाम के वकील ने हाईकोर्ट के सुनावई कक्ष से बाहर निकल कर दूसरे तल्ले से छलांग लगा दी और छज्जे पर जाकर फंस गए.
जज के फैसले से था नाराज : घटना के बाद हाई कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों में अफरा तफरी मच गई. वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि मौके पर मौजूद वकील अपनी जीवन लीला समाप्त करने की फिराक थे. वहीं आस-पास के लोग शिवपूजन को नीचे उतरने को कह रहे हैं. साथ ही लोग उसे हाई कोर्ट की बदनामी ना करने की अपील भी कर रहे हैं.
सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित उतारा: बावजूद इसके शिवपूजन अपनी जिद पर अड़ा रहा. हालांकि समय रहते हाई कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शिवपूजन को आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही रोक लिया. तब जाकर हाईकोर्ट परिसर में मौजूद अन्य वकीलों ने राहत की सांस ली.
ढाई लाख रुपए का लगाया गया था जुर्माना: दरअसल अधिवक्ता ने जज के फैसले से नाराज होकर ये आत्मघाती कदम उठाया. वकील चीख चीख के कहने लगा कि कोर्ट हमारे लिए है, हम कोर्ट के लिए नहीं है. वकील का पत्नी से दहेज को लेकर केस चल रहा था. हाई कोर्ट ने ढाई लाख रुपए का जुर्माना इस पर लगाया था. फिर क्या था वकील सीधे पटना हाई कोर्ट के छज्जे पर चढ़ गए और जान देने की धमकी देने लगे.
इसे भी पढ़ें-
Bagaha News: बिजली के टॉवर पर चढ़ शराबी, उतरने के लिए घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा