ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गोलीबारी की घटना के बाद हाई अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी - Rajouri High alert

Rajouri- Poonch on security High alert: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गोलीबारी की घटना के बाद संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सभी संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है.

High alert, search operation underway in Rajouri and Poonch (Photo IANS)
राजौरी और पुंछ में हाई अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी (फोटो आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 12:47 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कल शाम गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. राजौरी और पुंछ को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सोमवार को आतंकियों की गोलीबारी की घटना में टेरिटोरियल आर्मी के जवान के भाई की मौत हो गई थी. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

जानकारी के अनुसार राजौरी के थन्ना मंडी तहसील के शाहदरा शरीफ इलाके में स्थित कुंडा गांव में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को पुंछ जिले के मेंढर इलाके में बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बाड़ के पास एक ड्रोन जैसी वस्तु देखी गई. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लगभग 03:15 बजे बालाकोट सेक्टर में गवर्नमेंट हाई स्कूल धारटी के पास बाड़ के आगे एक ड्रोन जैसी वस्तु क्षतिग्रस्त अवस्था में गिरी हुई दिखाई दी.

वस्तु के टुकड़ों को एकत्र कर कब्जे में ले लिया गया. इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम संदिग्ध आतंकियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की घटना जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कुंडा टॉप में हुई. इस महीने 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SCG) के साथ एक संयुक्त अभियान में एक पंजीकृत ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया. वह एक स्कूल हेडमास्टर भी है. उसे पुंछ जिले के बुड्ढा इलाके से एक विदेशी निर्मित पिस्तौल और चीनी ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- राजौरी में आतंकवादियों ने सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या - Militant Attack In Rajouri

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कल शाम गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. राजौरी और पुंछ को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सोमवार को आतंकियों की गोलीबारी की घटना में टेरिटोरियल आर्मी के जवान के भाई की मौत हो गई थी. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

जानकारी के अनुसार राजौरी के थन्ना मंडी तहसील के शाहदरा शरीफ इलाके में स्थित कुंडा गांव में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को पुंछ जिले के मेंढर इलाके में बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बाड़ के पास एक ड्रोन जैसी वस्तु देखी गई. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लगभग 03:15 बजे बालाकोट सेक्टर में गवर्नमेंट हाई स्कूल धारटी के पास बाड़ के आगे एक ड्रोन जैसी वस्तु क्षतिग्रस्त अवस्था में गिरी हुई दिखाई दी.

वस्तु के टुकड़ों को एकत्र कर कब्जे में ले लिया गया. इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम संदिग्ध आतंकियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की घटना जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कुंडा टॉप में हुई. इस महीने 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SCG) के साथ एक संयुक्त अभियान में एक पंजीकृत ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया. वह एक स्कूल हेडमास्टर भी है. उसे पुंछ जिले के बुड्ढा इलाके से एक विदेशी निर्मित पिस्तौल और चीनी ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- राजौरी में आतंकवादियों ने सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या - Militant Attack In Rajouri
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.