पिथौरागढ़: उत्तराखंड में मौसम बदलने के बाद उच्च हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा हो गया है. इसी कड़ी में धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी और कुटी में भारी बर्फबारी होने के साथ बर्फीला तूफान भी आया है. आलम ये है कि घर और सुरक्षा चौकियां बर्फ से ढक गई है. साथ ही बर्फीले तूफान के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही: स्थानीय निवासी केएस गुंज्याल ने बताया कि करीब 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे तूफान से बर्फ उड़कर लोगों के घरों में पहुंच रही है. मकान, सुरक्षा चौकियां और खेत बर्फ से ढक गए हैं. उन्होंने बताया कि गुंजी गांव से चार किलोमीटर पहले चाइना गेट के पास ग्लेशियर से हिमखंड टूटकर गिरने से तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बंद हो गया है. जिससे रास्ते में कई वाहन फंस गए हैं. वहीं, कुछ वाहन चाइना गेट से धारचूला की ओर वापस लौट गए हैं. सीमा सड़क संगठन सड़क खोलने के लिए मौसम साफ होने का इंतजार कर रहा है.
फिर बदल सकता है मौसम: उत्तराखंड में दो दिनों से आसमान में छाए घने बादल छंटने लगे हैं. मैदानी क्षेत्रों में दिन में धूप खिली नजर आई. हालांकि, दोपहर बाद कहीं-कहीं बादल फिर छा गए. वहीं, चोटियों पर दो दिनों तक हुई भारी बर्फबारी से पहाड़ियां लकदक हो गई है. जिससे सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अगले दो दिन मौसम के करवट बदलने के आसार हैं. ऐसे में चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है.
बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और हरिद्वार में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार हैं. वहीं, कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है.
ये भी पढ़ें-