ETV Bharat / bharat

अभी और जलाएगा सूरज...भयंकर गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी...हो जाइए सावधान ! - Heat wave weather alert

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 12, 2024, 9:32 PM IST

Heat wave weather alert : दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. भले ही मानसून ने देश में दस्तक दे दी हो लेकिन नॉर्थ इंडिया में फिलहाल राहत के आसार नहीं है. पारा लगातार बढ़ता चला जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.

Heat wave weather alert IMD Delhi NCR Haryana Punjab Chandiagrh Weather temperature haryana meteorological department
अभी और जलाएगा सूरज...भयंकर गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : भले ही दक्षिण भारत में मानसून ने दस्तक दे दी हो लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में पारा 45 डिग्री पर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

अभी बढ़ेगा तापमान : दो दिनों से चंडीगढ़ शहर के तापमान में एक बार फिर इजाफा देखा जा रहा है. विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और ऊपर जाएगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था. वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रिकार्ड हुआ है. मौसम विभाग के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि पांच सालों में दूसरी दफा है जब जून महीने का तापमान इतना ज्यादा हो गया है. वहीं अभी पारा और नए रिकॉर्ड बना सकता है.

भयंकर गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी (Etv Bharat)

ऑरेंज अलर्ट जारी : चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक ए.के.सिंह का कहना है कि अभी मौसम शुष्क और आसमान साफ है. ऐसे में सूरज की रोशनी सीधी आ रही है, जिस वजह से तापमान में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए विभाग ने तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हीट वेव्स के हालात बने हुए हैं. तापमान 45 डिग्री तक जाने के आसार हैं. निदेशक ने बताया कि 14 और 15 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बारिश के आसार बने हैं, लेकिन ये पश्चिमी विक्षोभ इतना कमजोर है कि बारिश हुई तो शहर के कुछ ही हिस्सों में होगी. मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 25.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है. विभाग के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में रात के तापमान में भी इजाफा होगा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

चंडीगढ़ : भले ही दक्षिण भारत में मानसून ने दस्तक दे दी हो लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में पारा 45 डिग्री पर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

अभी बढ़ेगा तापमान : दो दिनों से चंडीगढ़ शहर के तापमान में एक बार फिर इजाफा देखा जा रहा है. विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और ऊपर जाएगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था. वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रिकार्ड हुआ है. मौसम विभाग के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि पांच सालों में दूसरी दफा है जब जून महीने का तापमान इतना ज्यादा हो गया है. वहीं अभी पारा और नए रिकॉर्ड बना सकता है.

भयंकर गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी (Etv Bharat)

ऑरेंज अलर्ट जारी : चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक ए.के.सिंह का कहना है कि अभी मौसम शुष्क और आसमान साफ है. ऐसे में सूरज की रोशनी सीधी आ रही है, जिस वजह से तापमान में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए विभाग ने तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हीट वेव्स के हालात बने हुए हैं. तापमान 45 डिग्री तक जाने के आसार हैं. निदेशक ने बताया कि 14 और 15 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बारिश के आसार बने हैं, लेकिन ये पश्चिमी विक्षोभ इतना कमजोर है कि बारिश हुई तो शहर के कुछ ही हिस्सों में होगी. मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 25.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है. विभाग के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में रात के तापमान में भी इजाफा होगा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : खालिस्तानी बताकर सिख युवक से सरेआम मारपीट...आरोपियों का सुराग देने पर 10 हजार का इनाम...

ये भी पढ़ें : प्याज तूने क्या किया ?...हाफ सेंचुरी के बाद तेज़ी से बढ़ रहा सेंचुरी की ओर...निकल रहे लोगों के आंसू...जानिए क्या है वजह ?

ये भी पढ़ें : आग के काले धुएं से छुपा आसमान...फैक्ट्री में लाखों का माल जलकर राख...कई घंटों बाद भी आग बेकाबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.