सिरसा /महेंद्रगढ़ : हरियाणा में गर्मी का कहर लगातार जारी है. सिरसा ने मंगलवार को तापमान ने हाफ सेंचुरी लगा दी थी और सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था. हालांकि आज सिरसा में पारे ने थोड़ा सा गिरकर लोगों को मामूली सी राहत दी है. लेकिन हीटवेव लगातार चल रही है. आज महेंद्रगढ़ में पारा अर्धशतक लगाने को बेताब दिखा. कुल मिलाकार हरियाणा भीषण गर्मी की चपेट में है और पारे ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.
गर्मी का टॉर्चर : आज मौसम विभाग ने जो डाटा जारी किया है, उसके मुताबिक सिरसा में आज पारे ने मामूली राहत दी और 48.2 डिग्री सेल्सियस पर टिका रहा. वहीं महेंद्रगढ़ में पारे ने सिरसा को पटखनी दी और आगे निकल गया. यहां आज का तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा हरियाणा के अधिकतर जिलों में पारा 45 पार ही चल रहा है जिससे हरियाणा में हीटवेव का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सिरसा में रिकॉर्डतोड़ गर्मी : सिरसा में रिकॉर्डतोड़ गर्मी को देखते हुए सिरसा का जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है खासतौर पर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को गर्मी में एहतियात बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सिरसा में बढ़ती गर्मी के चलते लोग जरूरी कामों के सिलसिले में ही सिर्फ घर से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग ने सिरसा में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बरकरार रहने की आंशका जताई है जिससे साफ है कि लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है. उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि सिरसा में अब तक का रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां कर दी गई हैं. किसानों को भी सुबह और शाम को खेतों में काम करने की सलाह दी गई है. मेडिकल टीमें भी तैयार हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : प्रचंड गर्मी में फटने लगा सिलेंडर !...ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी...3 लोग झुलसे
ये भी पढ़ें : घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद"
ये भी पढ़ें : CCTV में "मर्डर"...होटल में खाना खा रहे शख्स की बदमाशों ने कर डाली हत्या