अयोध्या : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में राम भक्त अपने आराध्य प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, देश भर के कई राज्यों के कैबिनेट मंत्री समेत मुख्यमंत्री भी दर्शन कर चुके हैं. अब तक कई राज्यों से अतिथि अयोध्या की यात्रा कर चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचेंगे.
अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट पर सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से हरियाणा की कैबिनेट पहुंचेगी. वहां उनका भव्य स्वागत होगा. इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे. जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, 13 मंत्री, 19 विधायक मौजूद रहेंगे. इसके पहले देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के बाद गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा, तमिलनाडु, असम, उतराखंड, झारखंड सहित अन्य राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और इन राज्यों के मंत्रियों का दौरा हो चुका है. अयोध्या में यहां अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाता है.
प्रदेश सरकार के द्वारा अयोध्या में विभिन्न राज्यों के भवन निर्माण की योजना को लेकर भी देश के अलग-अलग राज्यों के लोग जमीनों को आवंटित कर रहे हैं. महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में जमीन खरीदने के लिए आवेदन कर चुके हैं. जल्द ही कई भवन निर्माण का कार्य भी शुरू होने जा रहा है. प्रदेश सरकार धर्मनगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयागराज में राज्य सरकार अतिथि गृहों का निर्माण कराने जा रही है.