नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने करनाल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में करनाल सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं.
करनाल से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे नायब सिंह सैनी : जैसा कि पहले से माना जा रहा था कि हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी करनाल से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं, उस पर आज बीजेपी ने मुहर लगा दी है. करनाल से बीजेपी ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल की सीट छोड़ी थी जिसके बाद करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर ने पहले ही नायब सिंह सैनी के विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि करनाल सीएम सिटी था, और आगे भी करनाल सीएम सिटी रहेगा जिसके बाद माना जा रहा था कि पार्टी हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी को करनाल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है.
25 मई को करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग : आपको बता दें कि हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ कुरुक्षेत्र से सांसद हैं. मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नायब सिंह सैनी को पार्टी ने हरियाणा का नया मुखिया बनाया था. खुद मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट के लिए पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया है. उन्होंने करनाल में किराए का घर भी ले लिया है जहां से वे चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के साथ ही करनाल विधानसभा सीट के लिए 25 मई को वोटिंग होनी है. बीजेपी ने तो यहां उम्मीदवार उतार दिया है, लेकिन अब तक कांग्रेस ने ना तो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं और ना ही करनाल विधानसभा सीट के लिए किसी को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें : नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर को बताया हरियाणा का CM, मीडिया ने रोका तो हंसते हुए सुधारी गलती
ये भी पढ़ें : किराए के 'मनोहर' घर में रहेंगे हरियाणा के EX CM, करनाल में नारियल फोड़कर किया गृह प्रवेश
ये भी पढ़ें : करनाल लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, बढ़ी चुनावी हलचल