ETV Bharat / bharat

दिल्ली को पानी नहीं देने के आरोप पर बोले हरियाणा सीएम, 10 साल में AAP सरकार खुद नहीं कर सकी इंतजाम - Nayab Saini on Delhi Water Dispute - NAYAB SAINI ON DELHI WATER DISPUTE

Nayab Saini on Delhi Water Dispute: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानी विवाद को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. नायब सैनी दिल्ली को पानी नहीं देने के आरोपों का जवाब दे रहे थे. गुरुवार को सैनी हिसार एयर पोर्ट से फ्लाइट्स शुरू करने को लेकर एक एमओयू साइन करने के बाद बात कर रहे थे.

Nayab Saini on Delhi Water Dispute
नायब सैनी (Photo- ETB Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 11:05 PM IST

दिल्ली को पानी नहीं देने के आरोप पर बोले हरियाणा सीएम (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली सरकार द्वारा पानी नहीं देने के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का काम केवल आरोप लगाना रहा है. दिल्ली सरकार को समझौते के अनुसार पूरा पानी दिया जा रहा है. लेकिन दिल्ली सरकार दस वर्षों में भी जल वितरण के पुख्ता प्रबंध नहीं कर सकी है.

'यमुना को स्वच्छ करने के नाम पर लिए वोट'

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने यमुना को स्वच्छ करने का दावा कर लोगों से वोट हासिल किए. लेकिन जो स्थिति वर्ष 2019 में थी वही 2024 में है. उन्होंने कहा कि 10 साल में दिल्ली सरकार यमुना को स्वच्छ नहीं कर सकी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार को सलाह देते हुए कहा कि उसे दूसरों पर आरोप लगाने से पहले स्वयं की कार्यप्रणाली देखनी चाहिए.

हिसार एयरपोर्ट से शुरू होंगी राष्ट्रीय फ्लाइट

हरियाणा एविएशन विभाग और एलाइंस एयर एवियशन लिमिटेड के बीच गुरुवार को एमओयू (समझौता) हुआ. इस समझौते के अनुसार अब हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से राष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी. एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ एमओयू साइन करने के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता मौजूद रहे.

हरियाणा के लिए गौरव का दिन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार के ऑपरेशनल होने के लिए एमओयू साइन होने को आज ऐतिहासिक दिवस बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज की सैर कर सकेगा. एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होने का लाभ हरियाणा को तो मिलेगा ही, राजस्थान और पंजाब के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे.

इन रूट्स पर चल रही है बातचीत

एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड को डीजीसीए से लाइसेंस मिलने पर फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. बताया गया है कि एविएशन लिमिटेड की हरियाणा सरकार से हिसार एयरपोर्ट्स से अयोध्या, जम्मू, दिल्ली-चंडीगढ़ और जयपुर के अलावा कई अन्य रूट्स पर बातचीत चल रही है. वहीं हरियाणा सरकार का एयरक्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार अधिकतम तीन दिन चल सकेगा. हरियाणा सरकार द्वारा एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड को वायबिलिटी गैप फंडिंग का वादा भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में जल्द बनेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट, मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कब से शुरू होगा काम
ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट से इसी साल शुरू होंगी उड़ान, पहले चरण में इन 7 रूटों पर उड़ेंगी फ्लाइट
ये भी पढ़ें- हरियाणा दिल्ली जल विवाद के बीच हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने SYL पर कही बड़ी बात, दिल्ली के पानी मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

दिल्ली को पानी नहीं देने के आरोप पर बोले हरियाणा सीएम (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली सरकार द्वारा पानी नहीं देने के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का काम केवल आरोप लगाना रहा है. दिल्ली सरकार को समझौते के अनुसार पूरा पानी दिया जा रहा है. लेकिन दिल्ली सरकार दस वर्षों में भी जल वितरण के पुख्ता प्रबंध नहीं कर सकी है.

'यमुना को स्वच्छ करने के नाम पर लिए वोट'

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने यमुना को स्वच्छ करने का दावा कर लोगों से वोट हासिल किए. लेकिन जो स्थिति वर्ष 2019 में थी वही 2024 में है. उन्होंने कहा कि 10 साल में दिल्ली सरकार यमुना को स्वच्छ नहीं कर सकी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार को सलाह देते हुए कहा कि उसे दूसरों पर आरोप लगाने से पहले स्वयं की कार्यप्रणाली देखनी चाहिए.

हिसार एयरपोर्ट से शुरू होंगी राष्ट्रीय फ्लाइट

हरियाणा एविएशन विभाग और एलाइंस एयर एवियशन लिमिटेड के बीच गुरुवार को एमओयू (समझौता) हुआ. इस समझौते के अनुसार अब हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से राष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी. एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ एमओयू साइन करने के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता मौजूद रहे.

हरियाणा के लिए गौरव का दिन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार के ऑपरेशनल होने के लिए एमओयू साइन होने को आज ऐतिहासिक दिवस बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज की सैर कर सकेगा. एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होने का लाभ हरियाणा को तो मिलेगा ही, राजस्थान और पंजाब के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे.

इन रूट्स पर चल रही है बातचीत

एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड को डीजीसीए से लाइसेंस मिलने पर फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. बताया गया है कि एविएशन लिमिटेड की हरियाणा सरकार से हिसार एयरपोर्ट्स से अयोध्या, जम्मू, दिल्ली-चंडीगढ़ और जयपुर के अलावा कई अन्य रूट्स पर बातचीत चल रही है. वहीं हरियाणा सरकार का एयरक्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार अधिकतम तीन दिन चल सकेगा. हरियाणा सरकार द्वारा एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड को वायबिलिटी गैप फंडिंग का वादा भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में जल्द बनेगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट, मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कब से शुरू होगा काम
ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट से इसी साल शुरू होंगी उड़ान, पहले चरण में इन 7 रूटों पर उड़ेंगी फ्लाइट
ये भी पढ़ें- हरियाणा दिल्ली जल विवाद के बीच हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने SYL पर कही बड़ी बात, दिल्ली के पानी मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
Last Updated : Jun 13, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.