नूंह/चंडीगढ़: महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे के बाद से प्रशासन अलर्ट है. शुक्रवार को इस मुद्दे पर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस नवदीप सिंह विर्क समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो निजी स्कूलों के सुरक्षा मानकों पर सख्ती बरतें. प्रदेश के सभी स्कूलों की बसों को चेक करने और कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई करें. मुख्य सचिव प्रसाद ने कहा कि कनीना स्कूल बस हादसे जैसी घटना दोबारा ना हो, इसलिए सख्त कदम उठाए जाएं.
जिला प्रशासन देखेगा जीएलपी स्कूल का प्रबंधन: कनीना के जीएल पब्लिक स्कूल का प्रबंधन अब जिला प्रशासन देखेगा. बताया जा रहा है कि जो बस हादसे का शिकार हुई है. 15 दिन पहले उसका ट्रैफिक पुलिस ने फिटनेस ना होने पर 15 हजार रुपये का चालान किया था. इसपर चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि जब फिटनेस ही नहीं था, तो चालान क्यों किया. सीधा बस को बंद करना था. फिटनेस नहीं होने वाली बस बंद करो.
'बच्चों का बलिदान बेकार ना जाए': चीफ सेक्रेटरी ने कहा "इतना सख्त इलाज करना है कि ये लोग (स्कूल संचालक) याद रखें. सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि बिग चेंज आए. इस घटना से पूरा समाज दुखी है. किसी भी सूरत में बच्चों का बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए. मामले में डीसी, एसपी एक्शन लें, ताकि हम अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. हमारे लिए सबसे बड़ी शर्म की बात कि हम बच्चों की सुरक्षा करने में नाकामयाब हुए."
'गलत करने वालों को जूता लगाओ': चीफ सेक्रेटरी ने अधिकारियों को कहा "अगले 10 दिन में सभी जिलों की एक-एक बस चेक करो, जो नियम पर खरी ना उतरे, उनको अंदर डालो. निजी स्कूल वालों के बीच प्रशासन की दहशत दिखाई देनी चाहिए. गलत करने वालों को जूते लगाओ, भले कितना ही बड़ा कनेक्शन वाला क्यों ना हो. डीसी, एसपी 10 दिन में करके दिखाएं, मैं पर्सनली मॉनिटर करूंगा. अगर काम नहीं हुआ, तो इनको भी नोटिस दूंगा. साथ ही आईपीसी में केस भी दर्ज करवाऊंगा."
'नियम ना मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई': चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद ने कहा "बच्चों की जान के प्रति हमारा यही प्रायश्चित है कि हम अब बेस्ट क्वालिटी बस, बेस्ट फैसिलिटी के साथ उपलब्ध कराएं. कितना भी बड़ा दबंग हो, उसके खिलाफ कार्रवाई करें. भगवान ना करें, लेकिन अगर भविष्य में ऐसा हुआ, तो मैनेजमेंट व स्कूल से पहले संबंधित ऑफिसर के खिलाफ पहले कार्रवाई होगी. ऐसा करें कि आज शाम तक ही मेरे पास बड़े स्कूल मैनेजमेंट वालों का फोन आए. बड़े नामों को पहले लें."
नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि चीफ सेक्रेट्री हरियाणा ने वीसी के माध्यम से सभी डीसी-एसपी को दिशा निर्देश दिए हैं कि आप जल्दी से जल्दी जितने भी आपके रजिस्टर्ड व अनरजिस्टर्ड स्कूल वाहन हैं. उन सभी का फिटनेस चेकिंग करना है. जो फिटनेस में फेल मिले उसे तुरंत सीज किया जाए. साथ में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन को भी इस बारे में बताया जाए कि जो वाहन कंडम हैं, उसको जल्द बदलें. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि अगले दो दिन में ही जिले के स्कूलों में लगे वाहनों को पूरी तरह से चेक किया जाएगा. संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.