नागौर. इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने से नाराज आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस के नेताओं में क्रेडिट लेने की लड़ाई चल रही है. यही वजह है कि उन्हें बैठक में न बुलाकर अपमानित किया गया. इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वो किसी भी कीमत पर एनडीए में शामिल नहीं होंगे.
बेनीवाल ने कहा कि जब मतदान का अंतिम चरण चल रहा था, तब भी इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी. उस दौरान भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था और अब जब चुनाव के बाद बैठक हुई है, तब भी उन्हें नहीं बुलाया गया. यह उनका अपमान है. बेनीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में एक सीट जीतने वाले छोटे दलों को भी बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ उन्हें नहीं बुलाया गया. हालांकि, उनके विरोध जताने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस से फोन आया कि उनसे चूक हो गई. कहीं न कहीं यह चूक तो है, लेकिन यह तरीका सही नहीं है.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट बोले- धर्म की राजनीति को जनता ने नकारा, राजस्थान में मिली कांग्रेस को बड़ी सफलता - Sachin Pilot Big Attack On Bjp
NDA में नहीं जाएंगे बेनीवाल : बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में वो कांग्रेस को और कांग्रेस ने उन्हें चुनाव जिताया है. ऐसे में वो पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ हैं. वहीं, एनडीए में जाने के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि वो किसी भी हालत में एनडीए में नहीं जाएंगे. साथ ही जनता के मुद्दों को सदन से सड़क तक उठाएंगे. इसके अलावा जल्द ही अग्निपथ योजना के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस के नेताओं पर बेनीवाल का बड़ा प्रहार : बेनीवाल ने इस दौरान इशारों-इशारों में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए राज्य कांग्रेस के नेताओं को लेकर कहा कि फिलहाल कांग्रेस के नेताओं के बीच क्रेडिट लेने को लेकर लड़ाई चल रही है. यह बात भी जग जारी है कि राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन करवाया था. वहीं, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा जैसे नेता इसके लिए तैयार नहीं थे, फिर भी गहलोत ने कांग्रेस का आरएलपी के साथ गठबंधन करवाया. इधर, चुनाव प्रचार के दौरान पायलट नागौर नहीं आए और दूसरे चरण के मतदान के बाद बेनीवाल को भी कहीं प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया.