हल्द्वानी: नैनीताल के बनभूलपुरा क्षेत्र में हल्द्वानी नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बनाए गए मदरसा और मस्जिद हटाने के दौरान बवाल हुआ था. जिसमें मौके पर हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और उनके वाहन चालक ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को दंगाइयों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है.
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने पुलिस में दिए तहरीर में कहा है कि सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के टीम के साथ वह मौके पर गए थे, जहां दंगाइयों द्वारा उनके ऊपर पथराव किया गया. साथ ही रास्ते में दंगाइयों ने उनके फोन और रुपए भी लूट लिए. इस दौरान दंगाइयों ने उनके कपड़े भी फाड़ डाले और उनके साथ मारपीट भी की. दंगाइयों ने उन्हें मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया और चले गए. पूरे मामले में नगर आयुक्त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. नगर आयुक्त के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
नगर आयुक्त के वाहन चालक संजू कुमार ने भी दंगाइयों के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा है कि जब वे नगर आयुक्त की सरकारी गाड़ी से लेकर लौट रहे तो दंगाइयों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. उसका पैसा और मोबाइल भी छीन लिया गया. यहां तक की मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए और मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए. चालक ने तहरीर में बताया कि दंगाइयों द्वारा उसका प्राइवेट पार्ट काटने की भी कोशिश की गई. प्राइवेट पार्ट में कांच की बोतल से भी हमला किया गया. चालक ने दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: 19 नामजद में से अबतक 5 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश तेज
- ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: उत्तराखंड शासन ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनी मांगी, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं शुरू
- ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में सीएम धामी ने किया रोड शो, बोले- हल्द्वानी में उपद्रवियों ने आग से खेलने की कोशिश की है, पाई-पाई वसूलेंगे