ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: नगर आयुक्त ने दी तहरीर, ड्राइवर के कपड़े फाड़े, प्राइवेट पार्ट काटने का किया प्रयास - Case in Haldwani violence

Municipal commissioner and driver filed case against rioters हल्द्वानी हिंसा में नगर आयुक्त और उनके ड्राइवर ने दंगाइयों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है. कुल मिलाकर दंगाइयों के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मामले में 19 नामजद दंगाइयों को चिन्हित किया गया है जिसमें से 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

haldwani violence
हल्द्वानी हिंसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 10:55 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के बनभूलपुरा क्षेत्र में हल्द्वानी नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बनाए गए मदरसा और मस्जिद हटाने के दौरान बवाल हुआ था. जिसमें मौके पर हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और उनके वाहन चालक ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को दंगाइयों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है.

haldwani violence
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर.

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने पुलिस में दिए तहरीर में कहा है कि सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के टीम के साथ वह मौके पर गए थे, जहां दंगाइयों द्वारा उनके ऊपर पथराव किया गया. साथ ही रास्ते में दंगाइयों ने उनके फोन और रुपए भी लूट लिए. इस दौरान दंगाइयों ने उनके कपड़े भी फाड़ डाले और उनके साथ मारपीट भी की. दंगाइयों ने उन्हें मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया और चले गए. पूरे मामले में नगर आयुक्त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. नगर आयुक्त के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

haldwani violence
नगर आयुक्त के ड्राइवर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर

नगर आयुक्त के वाहन चालक संजू कुमार ने भी दंगाइयों के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा है कि जब वे नगर आयुक्त की सरकारी गाड़ी से लेकर लौट रहे तो दंगाइयों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. उसका पैसा और मोबाइल भी छीन लिया गया. यहां तक की मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए और मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए. चालक ने तहरीर में बताया कि दंगाइयों द्वारा उसका प्राइवेट पार्ट काटने की भी कोशिश की गई. प्राइवेट पार्ट में कांच की बोतल से भी हमला किया गया. चालक ने दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  1. ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: 19 नामजद में से अबतक 5 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश तेज
  2. ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: उत्तराखंड शासन ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनी मांगी, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं शुरू
  3. ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में सीएम धामी ने किया रोड शो, बोले- हल्द्वानी में उपद्रवियों ने आग से खेलने की कोशिश की है, पाई-पाई वसूलेंगे

हल्द्वानी: नैनीताल के बनभूलपुरा क्षेत्र में हल्द्वानी नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बनाए गए मदरसा और मस्जिद हटाने के दौरान बवाल हुआ था. जिसमें मौके पर हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और उनके वाहन चालक ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को दंगाइयों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया है.

haldwani violence
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर.

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने पुलिस में दिए तहरीर में कहा है कि सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के टीम के साथ वह मौके पर गए थे, जहां दंगाइयों द्वारा उनके ऊपर पथराव किया गया. साथ ही रास्ते में दंगाइयों ने उनके फोन और रुपए भी लूट लिए. इस दौरान दंगाइयों ने उनके कपड़े भी फाड़ डाले और उनके साथ मारपीट भी की. दंगाइयों ने उन्हें मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया और चले गए. पूरे मामले में नगर आयुक्त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. नगर आयुक्त के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

haldwani violence
नगर आयुक्त के ड्राइवर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर

नगर आयुक्त के वाहन चालक संजू कुमार ने भी दंगाइयों के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा है कि जब वे नगर आयुक्त की सरकारी गाड़ी से लेकर लौट रहे तो दंगाइयों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. उसका पैसा और मोबाइल भी छीन लिया गया. यहां तक की मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए और मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए. चालक ने तहरीर में बताया कि दंगाइयों द्वारा उसका प्राइवेट पार्ट काटने की भी कोशिश की गई. प्राइवेट पार्ट में कांच की बोतल से भी हमला किया गया. चालक ने दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  1. ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: 19 नामजद में से अबतक 5 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश तेज
  2. ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: उत्तराखंड शासन ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 4 कंपनी मांगी, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं शुरू
  3. ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में सीएम धामी ने किया रोड शो, बोले- हल्द्वानी में उपद्रवियों ने आग से खेलने की कोशिश की है, पाई-पाई वसूलेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.