गुवाहाटी: असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शनिवार को आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आईआईटी गुवाहाटी के बायोटेक्नोलॉजी के चौथे सेमेस्टर के एक छात्र के आईएसआईएस से संबंध को लेकर एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
असम पुलिस ने हाजो से तौसीफ अली फारूक को गिरफ्तार किया है. वह आईआईटी गुवाहाटी के चौथे सेमेस्टर बायोटेक्नोलॉजी का छात्र है. तौसीफ ने ऐलान किया कि वह आईएसआईएस में शामिल हो गया है. शहर के पानबाजार के तौसीफ अली फारूक ने शनिवार दोपहर दिल्ली पुलिस और असम पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को एक ईमेल और अपने लिंक्डइन पेज पर आईएसआईएस में शामिल होने की घोषणा की. तौसीफ अली फारूक ने घोषणा की कि वह अपना जीवन अल्लाह को समर्पित करने के लिए आईएसआईएस में शामिल हो गया है.
कल्याण पाठक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्र की गिरफ्तारी के बाद चल रही जांच की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले ही काफी जानकारी मिल चुकी है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया. जिस हॉस्टल में छात्र रह रहा था, वहां से एसटीएफ ने एक झंडा बरामद किया है. छात्र को अकेले रहना पसंद था. उनका किसी से कोई रिश्ता नहीं था. छात्र शनिवार दोपहर से लापता बताया जा रहा था. तौसीफ अली फारूक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है.
गौरतलब है कि आईएसआईएस इंडिया चीफ को दो दिन पहले असम के धुबरी जिले से गिरफ्तार किया गया था. आतंकी हारिस फारूक उर्फ हारिस अजमल फारूक और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेजान को बुधवार सुबह धुबरी से गिरफ्तार किया गया. दोनों को असम पुलिस पहले ही एनआईए को सौंप चुकी है. असम पुलिस ने घोषणा की कि फारूक बम बनाने में कुशल है. वह टेरर फंडिंग जुटाने में भी माहिर है.