ETV Bharat / bharat

हरियाणा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक, इंजीनियर की मौत, शरीर और बाइक के हुए दो टुकड़े - Gurugram Road Accident - GURUGRAM ROAD ACCIDENT

Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयानक था की बाइक सवार युवक के दो टुकड़े हो गए, वहीं बाइक के भी परखचे उड़ गए. मृतक रितुज IIT से पास आउट था.

Gurugram Road Accident
Gurugram Road Accident
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 29, 2024, 6:31 PM IST

Gurugram Road Accident

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना एरिया में तेज रफ्तार बाइक सवार का शरीर खंभे में टकराने के बाद दो हिस्सों में कट गया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ग्रीन बेल्ट में घुसने के बाद बाइक 200 मीटर की दूरी तक घसीटती चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया.

हादसे में इंजीनियर की दर्दनाक मौत: पुलिस की मानें तो मूल रूप से लुधियाना पंजाब के रहने वाले शांतम शर्मा ने बयान देते हुए बताया कि वह सुशांत लोक फेज-3 में किराए पर रहता है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसके साथ नवंबर 2023 से जयपुर का रहने वाला रितुज बेनीवाल भी फ्लैट में रहता था. रितुज बेनीवाल IIT कानपुर से पास आउट था. रितुज को बाइक चलाने का इतना शौक था कि वह प्रत्येक रविवार को अपनी स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा पर घूमने के लिए निकल जाता था.

Gurugram Road Accident
Gurugram Road Accident

शरीर के हुए दो टुकड़े: शुक्रवार सुबह जब वह सो रहा था तो रितुज अपनी बाइक को लेकर घूमने चला गया था. सुबह 8 बजे उनके फ्लैट पर पुलिस आई, जिन्होंने बताया कि रितुज का एक्सीडेंट हो गया है. उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह बिजली के खंभे से टकरा गया, जिसकी चलते उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए. भीषण टक्कर में बाइक के भी परखचे उड़ गए और दो टुकड़े हो गए. जिसने भी हादसे का यह भयानक मंजर देखा वो सिहर उठा.

बाइक की तेज रफ्तार ने ली जान: पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो पता चला कि रितुज की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. रितुज गाड़ियों को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. ओवरटेक से पहले बाइक ग्रीन बेल्ट में लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने हादसे की जानकारी देकर परिजनों को मौके पर बुलाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू - Fire Broke Out In Factory

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार - Road Accident In Nuh

Gurugram Road Accident

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना एरिया में तेज रफ्तार बाइक सवार का शरीर खंभे में टकराने के बाद दो हिस्सों में कट गया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ग्रीन बेल्ट में घुसने के बाद बाइक 200 मीटर की दूरी तक घसीटती चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया.

हादसे में इंजीनियर की दर्दनाक मौत: पुलिस की मानें तो मूल रूप से लुधियाना पंजाब के रहने वाले शांतम शर्मा ने बयान देते हुए बताया कि वह सुशांत लोक फेज-3 में किराए पर रहता है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसके साथ नवंबर 2023 से जयपुर का रहने वाला रितुज बेनीवाल भी फ्लैट में रहता था. रितुज बेनीवाल IIT कानपुर से पास आउट था. रितुज को बाइक चलाने का इतना शौक था कि वह प्रत्येक रविवार को अपनी स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा पर घूमने के लिए निकल जाता था.

Gurugram Road Accident
Gurugram Road Accident

शरीर के हुए दो टुकड़े: शुक्रवार सुबह जब वह सो रहा था तो रितुज अपनी बाइक को लेकर घूमने चला गया था. सुबह 8 बजे उनके फ्लैट पर पुलिस आई, जिन्होंने बताया कि रितुज का एक्सीडेंट हो गया है. उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह बिजली के खंभे से टकरा गया, जिसकी चलते उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए. भीषण टक्कर में बाइक के भी परखचे उड़ गए और दो टुकड़े हो गए. जिसने भी हादसे का यह भयानक मंजर देखा वो सिहर उठा.

बाइक की तेज रफ्तार ने ली जान: पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो पता चला कि रितुज की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. रितुज गाड़ियों को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. ओवरटेक से पहले बाइक ग्रीन बेल्ट में लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने हादसे की जानकारी देकर परिजनों को मौके पर बुलाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू - Fire Broke Out In Factory

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार - Road Accident In Nuh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.