ETV Bharat / bharat

रांची में गोरखा जवानों ने मां दुर्गा को अर्पित किए अपने हथियार, शस्त्रों की पूजाकर माता से मांगा आशीर्वाद

रांची में गोरखा जवानों ने मां दुर्गा को अपने हथियार अर्पित किए और फिर उनकी पूजा कर उनसे आशीर्वाद मांगा.

Arms worship of Gurkha soldiers
मां दुर्गा को सलामी देते जवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2024, 3:15 PM IST

रांची: भारत में विश्वकर्मा पूजा के दौरान शस्त्रों की पूजा की जाती है, लेकिन गोरखा बटालियन हर साल दुर्गा पूजा के दौरान मां शक्ति की पूजा करते हुए शस्त्रों की पूजा करती है. महानवमी के अवसर पर रांची में गोरखा बटालियन के जवानों ने अपने शस्त्रों की पूजा की और मां के चरणों में बलि अर्पण की.

जवानों ने की हथियारों की पूजा

झारखंड में अगर किसी व्यक्ति से पूछा जाए कि उसे अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड किस बटालियन से चाहिए, तो वह एक स्वर में बोलेंगे गोरखा बटालियन. क्योंकि न तो गोरखा बटालियन के जवान धोखा देते हैं और न ही उनके हथियार. गोरखा बटालियन के हथियार किसी भी अवसर पर विश्वासघात नहीं करते और यह सब इसलिए होता है क्योंकि उन पर मां शक्ति का आशीर्वाद होता है. यही कारण है कि 1880 से गोरखा बटालियन हर साल दुर्गा पूजा के दौरान महानवमी के अवसर पर अपने हथियारों की पूजा करती है. भुजाली से लेकर एके-47 तक, हर चीज की पूजा मां शक्ति के समक्ष की जाती है.

गोरखा जवानों की शस्त्र पूजा (ईटीवी भारत)

जैप के जवान करते हैं पूजा

झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड आर्म्ड फोर्स के जवानों की दुर्गा पूजा अपने आप में अनूठी होती है. शक्ति के उपासक गोरखा समुदाय दुश्मनों से लोहा लेने के लिए नवमी के अवसर पर मां दुर्गा की विशेष पूजा करते हैं. इस दौरान मां को प्रसन्न करने के लिए फायरिंग के साथ सलामी दी जाती है और मां के चरणों में 101 बलि दी जाती है. महानवमी के दिन गोरखा समुदाय द्वारा हथियारों की सबसे खास पूजा की जाती है. महानवमी के दिन शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के चरणों में एके-47 से लेकर तमाम वे हथियार जो गोरखा जवान प्रयोग में लाते हैं, उनकी पूजा की जाती है.

Arms worship of Gurkha soldiers
हथियारों की पूजा करते जवान (ईटीवी भारत)

हथियार कभी नहीं देते धोखा

गोरखा बटालियन में शस्त्रों की पूजा और बलि का विशेष महत्व है. महानवमी के दिन गोरखा सैनिक मां दुर्गा के चरणों में अपने हथियार रखकर पूजा करते हैं. वे मां के चरणों में बलि चढ़ाते हैं, गोरखा सैनिकों में शस्त्र पूजन की परंपरा इस बटालियन के गठन के समय से चली आ रही है. जवानों ने बताया कि दुश्मन से लड़ाई के दौरान उनके हथियार उन्हें धोखा न दें और सटीक तरीके से काम करें, इसलिए वे हर नवमी को मां दुर्गा के सामने अपने शस्त्रों की पूजा बड़ी श्रद्धा से करते हैं.

Arms worship of Gurkha soldiers
हथियारों की पूजा करते जवान (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

गोरखा जवानों ने धूमधाम से निकाली फूलपाती यात्रा, फायरिंग कर मां दुर्गा को दी सलामी

झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

झारखंड आर्म्ड फोर्स का स्थापना दिवस मनाया गया, गौरवशाली है गोरखा जवानों की वीरता का इतिहास

रांची: भारत में विश्वकर्मा पूजा के दौरान शस्त्रों की पूजा की जाती है, लेकिन गोरखा बटालियन हर साल दुर्गा पूजा के दौरान मां शक्ति की पूजा करते हुए शस्त्रों की पूजा करती है. महानवमी के अवसर पर रांची में गोरखा बटालियन के जवानों ने अपने शस्त्रों की पूजा की और मां के चरणों में बलि अर्पण की.

जवानों ने की हथियारों की पूजा

झारखंड में अगर किसी व्यक्ति से पूछा जाए कि उसे अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड किस बटालियन से चाहिए, तो वह एक स्वर में बोलेंगे गोरखा बटालियन. क्योंकि न तो गोरखा बटालियन के जवान धोखा देते हैं और न ही उनके हथियार. गोरखा बटालियन के हथियार किसी भी अवसर पर विश्वासघात नहीं करते और यह सब इसलिए होता है क्योंकि उन पर मां शक्ति का आशीर्वाद होता है. यही कारण है कि 1880 से गोरखा बटालियन हर साल दुर्गा पूजा के दौरान महानवमी के अवसर पर अपने हथियारों की पूजा करती है. भुजाली से लेकर एके-47 तक, हर चीज की पूजा मां शक्ति के समक्ष की जाती है.

गोरखा जवानों की शस्त्र पूजा (ईटीवी भारत)

जैप के जवान करते हैं पूजा

झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड आर्म्ड फोर्स के जवानों की दुर्गा पूजा अपने आप में अनूठी होती है. शक्ति के उपासक गोरखा समुदाय दुश्मनों से लोहा लेने के लिए नवमी के अवसर पर मां दुर्गा की विशेष पूजा करते हैं. इस दौरान मां को प्रसन्न करने के लिए फायरिंग के साथ सलामी दी जाती है और मां के चरणों में 101 बलि दी जाती है. महानवमी के दिन गोरखा समुदाय द्वारा हथियारों की सबसे खास पूजा की जाती है. महानवमी के दिन शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के चरणों में एके-47 से लेकर तमाम वे हथियार जो गोरखा जवान प्रयोग में लाते हैं, उनकी पूजा की जाती है.

Arms worship of Gurkha soldiers
हथियारों की पूजा करते जवान (ईटीवी भारत)

हथियार कभी नहीं देते धोखा

गोरखा बटालियन में शस्त्रों की पूजा और बलि का विशेष महत्व है. महानवमी के दिन गोरखा सैनिक मां दुर्गा के चरणों में अपने हथियार रखकर पूजा करते हैं. वे मां के चरणों में बलि चढ़ाते हैं, गोरखा सैनिकों में शस्त्र पूजन की परंपरा इस बटालियन के गठन के समय से चली आ रही है. जवानों ने बताया कि दुश्मन से लड़ाई के दौरान उनके हथियार उन्हें धोखा न दें और सटीक तरीके से काम करें, इसलिए वे हर नवमी को मां दुर्गा के सामने अपने शस्त्रों की पूजा बड़ी श्रद्धा से करते हैं.

Arms worship of Gurkha soldiers
हथियारों की पूजा करते जवान (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

गोरखा जवानों ने धूमधाम से निकाली फूलपाती यात्रा, फायरिंग कर मां दुर्गा को दी सलामी

झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

झारखंड आर्म्ड फोर्स का स्थापना दिवस मनाया गया, गौरवशाली है गोरखा जवानों की वीरता का इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.