गांधीनगर: जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के उपाध्यक्ष अनिरुद्ध केजरीवाल द्वारा किया गया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि गुजरात के गांधीनगर के गिफ्ट सिटी इलाके की एक सोसायटी में फ्लैट खरीदने में उन्हें जातिगत भेदभाव का कड़वा अनुभव हुआ. एक खास सोसायटी के करीब 30 लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने वीपी को धमकाया और फ्लैट न खरीदने की चेतावनी दी.
अनिरुद्ध केजरीवाल ने कहा कि बकाया अग्रिम भुगतान के बाद जब डील फाइनल होनी थी, तो सोसायटी की ओर से एनओसी जारी नहीं की गई. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि 'मैं इस भेदभाव से हैरान रह गया, जब सोसायटी के अध्यक्ष और प्रबंधन ने मुझे बताया कि 'अन्य' जाति के लोगों को सार्वजनिक रूप से सोसाइटी में प्रवेश नहीं दिया जाता है.'
उन्होंने कहा कि 'पिछले सप्ताह की शाम से जब सोसायटी के सदस्यों ने मुझ पर हमला किया था, तब से पिछले 4 दिन मेरे लिए एक दुःस्वप्न की तरह रहे हैं. अब मेरा नये घर का सपना और लाखों रुपये का एडवांस भी मालिक के पास है.
सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध केजरीवाल की इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. जिनमें यूजर्स भी वीपी का पक्ष ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'मुझे कोई हैरानी नहीं है, आधुनिकता के तमाम दावों के बावजूद यहां कई लोगों की सोच बेहद पिछड़ी हुई है.'
एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की कि 'रियल एस्टेट बाजार में जाति-आधारित भेदभाव अधिक प्रचलित है.' वीपी केजरीवाल ने अपनी पोस्ट सीएमओ, गृह मंत्रालय, दिग्गज नेताओं और मीडिया को भी टैग की है.