अयोध्या : भव्य राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से हजारों की संख्या में विशिष्ट मेहमान पहुंचे हैं. रामलला के दरबार में आने वाले अतिथियों के लिए विशेष रूप से महाप्रसाद तैयार किया गया है, जिसमें प्रभु के आशीर्वाद समेत अन्य सामग्री रखी गई है. क्या है रामलला का खास महाप्रसादम, यहां जानिए.
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनने के लिए देश की सभी नामचीन हस्तियां अयोध्या में मौजूद हैं. गौरवशाली पल के साक्षी बने इन अतिथियों के लिए प्रभु श्री राम के आशीर्वाद के रूप में महाप्रसादाम दिया गया. इसमें मेहमानों को एक विशेष कपड़े के थैले में तुलसी की माला, अंग वस्त्र, पीतल का दीपक एवं अयोध्या पर आधारित बुकलेट दी गई. इसके साथ ही मेहमानों के लिए काशी से मंगाई गई भव्य राम दरबार की झांकी और मंदिर का मॉडल भी दिया गया. इस महाप्रसादम की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट के जरिए की गई है. इसकी तैयारी बीते कई महीने से चल रही थी. खास बात यह है कि पूजन में शामिल संतों के लिए भी उपहार की व्यवस्था की गई है. जिसमें काशी से मंगाई गई रुद्राक्ष की माला, गोमुख और पीतल के कलश को भी शामिल किया गया है.
गौरतलब हो कि अतिथियों को दिए जाने वाले उपहार के लिए लगभग 6 महीने पहले ही काशी के काष्ठ कला कारीगरों को ऑर्डर दिया गया था. जिसमें 50,000 पीस से ज्यादा राम मंदिर के मॉडल और लगभग 1000 पीस से ज्यादा भव्य राम दरबार की झांकी तैयार करने के लिए कहा गया था. यह रामलाल के दरबार में आने वाले सभी मेहमानों को पूरे वर्ष प्रतीक के रूप में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ी, जानिए किस दिन पहनेंगे किस रंग के वस्त्र