ETV Bharat / bharat

देहरादून एक्सीडेंट ग्राउंड रिपोर्ट: कंपा देने वाला था दुर्घटनास्थल का मंजर, पुलिस के भी उड़ गए थे होश - DEHRADUN ONGC CHOWK ACCIDENT

देहरादून ओएनजीसी चौक पर हुई कार और ट्रक के बीच टक्कर में 6 छात्रों की मौत हो गई है. जबकि एक ही हालत गंभीर है.

ETV Bharat ground report on Dehradun ONGC Chowk accident
देहरादून ओएनजीसी चौक हादसे पर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 7:15 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 11 और 12 नवंबर के बीच ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की भयानक टक्कर हुई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें सवार 3 युवतियों समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. टक्कर इतनी जबदस्त थी कि टक्कर के बाद कार सवारों के सिर धड़ से अलग हो गए. जिसने भी मंजर देखा वो विचलित करने वाला था. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल का उपचार सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है.

कैंट थाना पुलिस द्वारा पुख्ता की गई जानकारी के अनुसार, हादसा रात 1:33 AM पर हुआ. ट्रक किशन नगर चौक से आते हुए ओएनजीसी चौक क्रॉस कर कालागढ़ की तरफ जा रहा था. जबकि इनोवा कार तेज रफ्तार से बल्लूपुर चौक से नींबूवाला की तरफ जा रही थी. ओएनीजीसी चौक पर ट्रक की क्रॉसिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड का अंदाजा नहीं लगा पाया. कार चालक को लगा कि कंटेनर पूरा निकल जाएगा. लेकिन कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कंटेनर के चौक क्रॉस करने से पहले ही कार की राइट साइड ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई.

देहरादून ओएनजीसी चौक हादसे पर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट (VIDEO- ETV Bharat)

पेड़ से टकराने के बाद रुकी कार: इस टक्कर में कार की छत ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी. लेकिन कार की स्पीड काफी अधिक थी इसलिए कार जबरदस्त टक्कर के बाद भी रुकी नहीं और आगे बढ़ती गई. जिससे कार की छत उखड़ती चली गई और कार सवारों के गर्दन और चेहरे कट गए. इतनी जबरदस्त टक्कर के बाद भी कार तुरंत नहीं रुकी और आगे जाकर पेड़ से जा टकराई. इस टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा इंजन समेत ड्राइवर सीट तक चला गया.

अलग-अलग दिशा में पड़े थे सिर और धड़: हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ भाग गया. लोगों का कहना है कि मौके पर मंजर रौंगटे खड़े करने वाला था. क्योंकि कई लोगों के सिर और धड़ अलग-अलग दिशा में पड़े हुए थे. ओएनजीसी चौक के बिल्कुल सेंटर पर एक की गर्दन के साथ सिर पड़ा था जबकि उसका धड़ नींबूवाला की तरफ जाने वाली सड़क पर कुछ दूर पड़ा हुआ था.

इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 7 में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में 3 युवती और 4 युवक शामिल थे. जिसमें एक युवक 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल निवासी राजपुर रोड देहरादून गंभीर रूप से घायल है. घायल का सिनर्जी अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे का शिकार सभी देहरादून कॉलेज के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक हिमाचल प्रदेश का भी है. सभी की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच की है.

हादसे में हताहत होने वाले छात्र

  • गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी 10A साईं लोक जीएमएस रोड, देहरादून
  • कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश.
  • ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड, देहरादून
  • नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, देहरादून
  • अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड, देहरादून
  • कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल, उम्र 20 वर्ष, निवासी- 55/1 20 कांवली रोड, देहरादून.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: दिल दहला देने वाला हादसा, तीन युवक-तीन युवतियों की मौत, सभी की उम्र 19 से 24 के बीच

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 11 और 12 नवंबर के बीच ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की भयानक टक्कर हुई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें सवार 3 युवतियों समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. टक्कर इतनी जबदस्त थी कि टक्कर के बाद कार सवारों के सिर धड़ से अलग हो गए. जिसने भी मंजर देखा वो विचलित करने वाला था. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल का उपचार सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है.

कैंट थाना पुलिस द्वारा पुख्ता की गई जानकारी के अनुसार, हादसा रात 1:33 AM पर हुआ. ट्रक किशन नगर चौक से आते हुए ओएनजीसी चौक क्रॉस कर कालागढ़ की तरफ जा रहा था. जबकि इनोवा कार तेज रफ्तार से बल्लूपुर चौक से नींबूवाला की तरफ जा रही थी. ओएनीजीसी चौक पर ट्रक की क्रॉसिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड का अंदाजा नहीं लगा पाया. कार चालक को लगा कि कंटेनर पूरा निकल जाएगा. लेकिन कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कंटेनर के चौक क्रॉस करने से पहले ही कार की राइट साइड ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई.

देहरादून ओएनजीसी चौक हादसे पर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट (VIDEO- ETV Bharat)

पेड़ से टकराने के बाद रुकी कार: इस टक्कर में कार की छत ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी. लेकिन कार की स्पीड काफी अधिक थी इसलिए कार जबरदस्त टक्कर के बाद भी रुकी नहीं और आगे बढ़ती गई. जिससे कार की छत उखड़ती चली गई और कार सवारों के गर्दन और चेहरे कट गए. इतनी जबरदस्त टक्कर के बाद भी कार तुरंत नहीं रुकी और आगे जाकर पेड़ से जा टकराई. इस टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा इंजन समेत ड्राइवर सीट तक चला गया.

अलग-अलग दिशा में पड़े थे सिर और धड़: हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़ भाग गया. लोगों का कहना है कि मौके पर मंजर रौंगटे खड़े करने वाला था. क्योंकि कई लोगों के सिर और धड़ अलग-अलग दिशा में पड़े हुए थे. ओएनजीसी चौक के बिल्कुल सेंटर पर एक की गर्दन के साथ सिर पड़ा था जबकि उसका धड़ नींबूवाला की तरफ जाने वाली सड़क पर कुछ दूर पड़ा हुआ था.

इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 7 में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में 3 युवती और 4 युवक शामिल थे. जिसमें एक युवक 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल निवासी राजपुर रोड देहरादून गंभीर रूप से घायल है. घायल का सिनर्जी अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे का शिकार सभी देहरादून कॉलेज के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक हिमाचल प्रदेश का भी है. सभी की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच की है.

हादसे में हताहत होने वाले छात्र

  • गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी 10A साईं लोक जीएमएस रोड, देहरादून
  • कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश.
  • ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड, देहरादून
  • नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, देहरादून
  • अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालिदास रोड, देहरादून
  • कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल, उम्र 20 वर्ष, निवासी- 55/1 20 कांवली रोड, देहरादून.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: दिल दहला देने वाला हादसा, तीन युवक-तीन युवतियों की मौत, सभी की उम्र 19 से 24 के बीच

Last Updated : Nov 12, 2024, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.