औरंगाबाद: शादी में आमतौर पर बारात में डीजे और डांस होता है. इस पर लाखों रुपये खर्च किए जाते है. लेकिन औरंगाबाद के एक युवक ने अपने एक फैसले से शादी को जीवन भर के लिए यादगार बना दिया है. वहीं, युवक के शादी की चर्चा पूरे जिले भर में हो रही है.
शादी में रक्तदान शिविर का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हसपुरा के नरसन रोड में एक युवक ने शादी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शादी हसपुरा निवासी अनीश केशरी और आरा शहर निवासी सिमरन केशरी के बीच हुई. जहां शादी समारोह में शामिल हुए कुल 70 लोगों ने रक्तदान किया. इसमें दूल्हा ने 14वीं बार और दुल्हन ने 9वीं बार रक्तदान किया.
लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया: बता दें कि रक्तवीर योद्धा जिला स्तरीय कमिटी के सचिव अनीश केशरी ने अपने शादी के अवसर पर ड्रीम प्लेस हसपुरा के प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजन किया था. इस शिविर में वर एवं वधू पक्ष के लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया.
ये लोग रहे शामिल: वर पक्ष से विजेता पटेल, शाहबाज मिन्हाज, शिक्षक दीपक कुमार, राजू भारती, अभय कुमार, निशांत कुमार, बबलू खान, राजकुमार, गोलू सत्या, मिथिलेश शर्मा एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया. वहीं, वधू पक्ष से लड़की की भाभी रेखा केशरी के साथ सुष्मिता केशरी, रजनी केशरी, हिमेश, अभिषेक, शशि एवं अन्य लोगों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया.
"शायद ऐसा पहली बार होगा कि किसी ने शादी में इस तरह का आयोजन किया है. आमतौर पर लड़के वाले दहेज की मांग करते हैं, लेकिन अनीश द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने की मांग की गई. हम लोग को रक्तदान कर बेहद खुशी महसूस हो रही है." - सिमरन केशरी, दुल्हन
"मैं लगातार रक्तदान करते आया हूं तो भला अपनी शादी में ऐसा क्यों नहीं करते. मैं ऐसे ही आगे भी रक्तदान करता रहूंगा. यह मेरा 14 वीं बार है. जबकि मेरी दुल्हन सिमरन का 9वीं बार रक्तदान है." - अनीश केशरी, दूल्हा
इन लोगों ने शिविर को सफल बनाया: निरामया ब्लड बैंक पटना से डॉ.राकेश रंजन, गणेश भगत और उनकी टीम ने शिविर को सफल बनाया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 70 लोगों ने भाग लिया था. वहीं, इस दौरान बिहार राज्य में रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वालें समाज सेवी सुबोध कुमार यादव, प्रिन्स सिंह, राजेश गुप्ता, विवेक मिश्रा एवं उनकी पत्नी कविता मिश्रा भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े- नवादा में निजी बैंक के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, SP ने बल्ड डोनेट कर लोगों से की अपील