बलौदाबाजार: आगजनी और तोड़फोड़ के बाद सरकार लगातार एक्शन में है. शुरुआती जांच के बाद साय सरकार ने कलेक्टर और एसपी को हटा दिया. अब गुरुवार को विष्णु देव साय सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर और डीएसपी आशीष अरोरा का ट्रांसफर कर दिया है. प्रशासनिक विफलता की शिकायतों के बाद सरकार ने चार अफसरों पर कार्रवाई की है. शासन ने बलौदाबाजार के लिए अब दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति की है. अभिषेक सिंह और हेमसागर सिदार अब बलौदाबाजार के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे. वहीं दो डीएसपी की भी तैनाती अब जिले में होगी. ऐश्वर्य चंद्राकर और कौशल किशोर वासनिक नए डीएसपी जिले के होंगे.
बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी हो चुके हैं निलंबित: तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में एक्शन लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदाबाजार के कलेक्टर रहे के एल चौहान और एसएसपी सदानंद कुमार को पूर्व में ही निलंबित कर दिया है. कार्य में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के लिए उनपर ये एक्शन लिया गया. साय सरकार ने एक हफ्ते पहले ही देर रात ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर उनपर गाज गिराई थी. उन दोनों की जगह दीपक सोनी को बलौदाबाजार का नया कलेक्टर और विजय अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
घटना पर जमकर हो रही सियासत: बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस ने जमकर सियासी बवाल काटा. कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन किया. विपक्ष की मांग थी कि विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें.