गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के चनावे मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी ने अपने मलद्वार में पाइप डाल लिया. उसकी तबियत बिगड़ने के बाद मंडलकारा के कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस अजीबोगरीब घटना से डॉक्टर भी आश्चर्यचकित हैं. हत्या के प्रयास मामले में वह फिलहाल जेल में बंद है. उसने ऐसा क्यों किया, इस सवाल के जवाब में कहा- 'मुझे मन किया और मैंने ऐसा कर लिया.'
![गोपालगंज सदर अस्पताल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-08-2024/22246350_991_22246350_1724085813454.png)
क्या है घटना: बरौली थाना क्षेत्र का रहनेवाला विचाराधीन कैदी हत्या के प्रयास मामले में चनावे मंडल कारा में बंद है. रविवार को उसने अपने मलद्वार में एक पाइप डाल लिया. उसके बाद उसने पाइप को खुद से निकालने की कोशिश की, तब पाइप और भी अंदर की ओर चला गया. जिससे उसकी परेशानी बढ़ने लगी. पीड़ित ने इसकी सूचना मंडल कारा कर्मियों को दी. जिसके बाद उसका इलाज मंडल कारा में मौजूद अस्पताल में डॉक्टर से दिखाया गया, जहां से डॉक्टर ने तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
कैसी है स्थितिः सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद एक्सरे कराने की सलाह दी. जिसके बाद उसका Xray कराया गया. एक्सरे में साफ नजर आ रहा कि रीढ़ के पास एक लंबा पाइप के आकार जैसा दिख रहा है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पाइप की लंबाई करीब 7 इंच है और मोटाई करीब एक इंच से कम की है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है.
![एक्सरे देखते डॉक्टर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-08-2024/bh-gpj-04-kaidi-bh10067_19082024205429_1908f_1724081069_422.jpg)
"चनावे मंडलकारा से एक कैदी आया है. पीड़ित का कहना है कि पाइप जैसा मुलायम कोई चीज उसने अपने मलद्वार में इंसर्ट कर लिया है. अभी स्थिति नॉर्मल है. उसका इलाज किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर रेफर किया जायेगा."- डॉक्टर विमान केसरी, सदर अस्पताल
इसे भी पढ़ेंः जेल में बंद चीनी नागरिक ने खुद का प्राइवेट पार्ट काटने का किया प्रयास, चश्मे के शीशे से की कोशिश, इलाजरत - CHINESE CITIZEN
इसे भी पढ़ेंः अररिया के कैदी की पूर्णिया में मौत, परिजन बोले- 'दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया' - Prisoner Dies In Purnea