ETV Bharat / bharat

'सांसद अजय मंडल 'काला नाग'...'गोरा नाग' है बुलो मंडल'- JDU विधायक गोपाल मंडल ने उगला 'जहर' - Gopal Mandal - GOPAL MANDAL

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. अपनी बड़बोली छवि के लिए चर्चित गोपाल मंडल ने इस बार अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी है. उन्होंने भागलपुर सांसद अजय मंडल को ‘काला नाग’ और बुलो मंडल को ‘गोरा नाग’ कहते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. पढ़ें, विस्तार से.

GOPAL MANDAL
गोपाल मंडल. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 4:54 PM IST

गोपाल मंडल, जदयू विधायक. (ETV Bharat)

भागलपुर: जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहपुर में आयोजित एनडीए की बैठक में सांसद अजय मंडल को 'काला नाग' और जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल को 'गोरा नाग' कहकर संबोधित किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से लोगों को इन दोनों से सावधान रहने की भी सलाह दी. जब गोपाल मंडल अपनी ही पार्टी के सांसद और पूर्व सांसद के खिलाफ टिप्पणी कर रहे थे तब मंच पर मौजूद बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ताली बजाकर हंस रहे थे.

बुलो मंडल को थप्पड़ मारेंगे गोपाल मंडलः गोपाल मंडल ने ऐसा क्यों कहा, आखिर उनकी क्या नाराजगी थी इन दोनों से, इस पर भी उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने अजय मंडल और बुलो मंडल को गाली भी दी. ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिसे हम यहां लिख नहीं सकते. साथ ही गोपाल मंडल जब दोनों नेताओं को नाग कहकर संबोधित कर रहे थे, तब वो अपने हाथ से नाग की तरह फन हिलाकर बता रहे थे. उन्होंने बुलो मंडल को थप्पड़ मारने की भी बात कही.

GOPAL MANDAL
इंजीनियर शैलेंद्र का स्वागत करते गोपाल मंडल. (ETV Bharat)

गोपाल मंडल की क्या है नाराजगीः दरअसल, हाल में ही जदयू कार्यकारिणी का गठन किया गया. राजद से जदयू पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद बुलो मंडल को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. गोपाल मंडल को इसी बात की खुन्नस थी. उनका मानना था कि पार्टी में वो सीनियर नेता हैं. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि बुलो मंडल को राजद ने भगा दिया तो वो जदयू में आ गये. इस दौरान गोपाल मंडल ने बिहार के प्रचलित अंदाज में बुलो मंडल के नाम में 'वा' लगाकर संबोधित किया.

गोपाल मंडल ने हत्या करवायी!: बड़बोले गोपाल मंडल ने अपने लिए भी एक मुसीबत मोल ली. मंच से एक आपराधिक वारदात का साजिशकर्ता होना स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि बुलो मंडल के एक दुश्मन को मरवाकर एनकाउंटर लिखवा दिये थे. उन्होंने कहा कि, ऐसा करने के लिए बुलो मंडल ने इमोशनल ब्लैकमेल किया था. रो-रोकर गोपाल मंडल और उसकी पत्नी का पैर पकड़ रहा था. गोपाल मंडल यहीं नहीं रूके. उन्होंने खुद को फाइटर आदमी बताया. कहा कि गलत आदमी धरा जाए तो मुंडी छोड़ कर समूचा धड़ अलग हो जायेगा.

अजय मंडल वसूली करता हैः गोपाल मंडल ने अजय मंडल पर भी निशाना साधा. लोकसभा चुनाव में कथित रूप से गाड़ी नहीं मिलने का खीज उतारा. उन्होंने कहा कि अजय मंडल के पास रुपये की कमी नहीं है. गाड़ी से वसूली करता है. एनटीपीसी से पांच लाख रुपये हर दिन उसके घर आता है. चुनाव में हम अजय मंडल को बोले सबों को संसाधन मुहैया करवाइए, लेकिन नहीं कराया. गोपाल मंडल ने बिहार के सभी थानाध्यक्षों पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए काम नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः

गोपाल मंडल, जदयू विधायक. (ETV Bharat)

भागलपुर: जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहपुर में आयोजित एनडीए की बैठक में सांसद अजय मंडल को 'काला नाग' और जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल को 'गोरा नाग' कहकर संबोधित किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से लोगों को इन दोनों से सावधान रहने की भी सलाह दी. जब गोपाल मंडल अपनी ही पार्टी के सांसद और पूर्व सांसद के खिलाफ टिप्पणी कर रहे थे तब मंच पर मौजूद बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ताली बजाकर हंस रहे थे.

बुलो मंडल को थप्पड़ मारेंगे गोपाल मंडलः गोपाल मंडल ने ऐसा क्यों कहा, आखिर उनकी क्या नाराजगी थी इन दोनों से, इस पर भी उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने अजय मंडल और बुलो मंडल को गाली भी दी. ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिसे हम यहां लिख नहीं सकते. साथ ही गोपाल मंडल जब दोनों नेताओं को नाग कहकर संबोधित कर रहे थे, तब वो अपने हाथ से नाग की तरह फन हिलाकर बता रहे थे. उन्होंने बुलो मंडल को थप्पड़ मारने की भी बात कही.

GOPAL MANDAL
इंजीनियर शैलेंद्र का स्वागत करते गोपाल मंडल. (ETV Bharat)

गोपाल मंडल की क्या है नाराजगीः दरअसल, हाल में ही जदयू कार्यकारिणी का गठन किया गया. राजद से जदयू पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद बुलो मंडल को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. गोपाल मंडल को इसी बात की खुन्नस थी. उनका मानना था कि पार्टी में वो सीनियर नेता हैं. इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि बुलो मंडल को राजद ने भगा दिया तो वो जदयू में आ गये. इस दौरान गोपाल मंडल ने बिहार के प्रचलित अंदाज में बुलो मंडल के नाम में 'वा' लगाकर संबोधित किया.

गोपाल मंडल ने हत्या करवायी!: बड़बोले गोपाल मंडल ने अपने लिए भी एक मुसीबत मोल ली. मंच से एक आपराधिक वारदात का साजिशकर्ता होना स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि बुलो मंडल के एक दुश्मन को मरवाकर एनकाउंटर लिखवा दिये थे. उन्होंने कहा कि, ऐसा करने के लिए बुलो मंडल ने इमोशनल ब्लैकमेल किया था. रो-रोकर गोपाल मंडल और उसकी पत्नी का पैर पकड़ रहा था. गोपाल मंडल यहीं नहीं रूके. उन्होंने खुद को फाइटर आदमी बताया. कहा कि गलत आदमी धरा जाए तो मुंडी छोड़ कर समूचा धड़ अलग हो जायेगा.

अजय मंडल वसूली करता हैः गोपाल मंडल ने अजय मंडल पर भी निशाना साधा. लोकसभा चुनाव में कथित रूप से गाड़ी नहीं मिलने का खीज उतारा. उन्होंने कहा कि अजय मंडल के पास रुपये की कमी नहीं है. गाड़ी से वसूली करता है. एनटीपीसी से पांच लाख रुपये हर दिन उसके घर आता है. चुनाव में हम अजय मंडल को बोले सबों को संसाधन मुहैया करवाइए, लेकिन नहीं कराया. गोपाल मंडल ने बिहार के सभी थानाध्यक्षों पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए काम नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Aug 26, 2024, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.