ETV Bharat / bharat

हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा: रेलवे की बड़ी लापरवाही, मालगाड़ी पहले से थी बेपटरी, फिर भी 120 की रफ्तार में आ रही थी ट्रेन - Train accident in Jharkhand

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 11:58 AM IST

Train accident in Jharkhand. झारखंड में हुए रेल हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. ट्रेन मैनेजर के मुताबिक, जिस जगह हादसा हुआ, वहां पहले से ही एक मालगाड़ी पटरी से उतरी हुई थी. इसी बीच हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस भी वहां पहुंच गई.

Train accident in Jharkhand
हादसे की तस्वीर (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस बेपटरी हो जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल भी हुए हैं. लेकिन अब जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक, जिस जगह ट्रेन हादसा हुआ, वहां पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी थी. दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर ने इसका खुलासा किया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने एएनआई को बताया कि सुबह करीब 3.39 बजे हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी. उसी दौरान हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ, हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित हुई है.

उन्होंने बताया कि मैं ट्रेन में खड़ा था, तभी अचानक मैं एकाएक गिर गया, उसके बाद एक के बाद एक बोगियां गिरने लगी. मैंने ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि ट्रेन बेपटरी हो गई है, सबसे बुरा हाल एसी कोच का था.

हादसे में दो यात्रियों की हुई मौत

बता दें कि झारखंड के चक्रधरपुर रेल डिवीजन अंतर्गत बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव में हावड़ा-मुंबई ट्रेन बेपटरी हो गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं छह यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद तुरंत ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. रेलवे के अनुसार, 80 प्रतिशत यात्रियों को बस के जरिए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया है. वहीं एक स्पेशल ट्रेन भी चलाया गया है. घायल यात्रियों को 50000 रुपए की आर्थिक मदद का भी रेलवे ने एलान किया है.

रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग

वहीं झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने रेल हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि बालासोर, दर्जीलिंग, बिहार अब झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन के पटरी से उतरने से मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों घायल हो गए और 2 की दुःखद मृत्यु हो गयी है. एक वर्ष में इतनी दुर्घटनाएं सैकड़ो जाने गयी हज़ारों घायल हुए, यह शर्मनाक है. रेल मंत्री इस्तीफा दें.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हुई बेपटरी - Howrah Mumbai Mail Express derailed

हावड़ा-मुंबई मेल रेल हादसाः टाटानगर स्टेशन पर अलर्ट, कई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया मार्ग - Howrah Mumbai Mail train accident

हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा: दो यात्रियों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Train accident in Jharkhand

रांची: झारखंड में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस बेपटरी हो जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल भी हुए हैं. लेकिन अब जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक, जिस जगह ट्रेन हादसा हुआ, वहां पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी थी. दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर ने इसका खुलासा किया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने एएनआई को बताया कि सुबह करीब 3.39 बजे हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी. उसी दौरान हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ, हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित हुई है.

उन्होंने बताया कि मैं ट्रेन में खड़ा था, तभी अचानक मैं एकाएक गिर गया, उसके बाद एक के बाद एक बोगियां गिरने लगी. मैंने ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि ट्रेन बेपटरी हो गई है, सबसे बुरा हाल एसी कोच का था.

हादसे में दो यात्रियों की हुई मौत

बता दें कि झारखंड के चक्रधरपुर रेल डिवीजन अंतर्गत बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव में हावड़ा-मुंबई ट्रेन बेपटरी हो गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं छह यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद तुरंत ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. रेलवे के अनुसार, 80 प्रतिशत यात्रियों को बस के जरिए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया है. वहीं एक स्पेशल ट्रेन भी चलाया गया है. घायल यात्रियों को 50000 रुपए की आर्थिक मदद का भी रेलवे ने एलान किया है.

रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग

वहीं झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने रेल हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि बालासोर, दर्जीलिंग, बिहार अब झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन के पटरी से उतरने से मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों घायल हो गए और 2 की दुःखद मृत्यु हो गयी है. एक वर्ष में इतनी दुर्घटनाएं सैकड़ो जाने गयी हज़ारों घायल हुए, यह शर्मनाक है. रेल मंत्री इस्तीफा दें.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हुई बेपटरी - Howrah Mumbai Mail Express derailed

हावड़ा-मुंबई मेल रेल हादसाः टाटानगर स्टेशन पर अलर्ट, कई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का बदला गया मार्ग - Howrah Mumbai Mail train accident

हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा: दो यात्रियों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Train accident in Jharkhand

Last Updated : Jul 30, 2024, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.